मुजफ्फरनगर । प्रशासन द्वारा जारी किए गए होटल एवं धर्मशाला को बंद करने के आदेश के बाद गठबंधन के पदाधिकारियों द्वारा प्रेस वार्ता कर प्रशासन के आदेश की आलोचना की गई।
गठबंधन के प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान के आवास पर प्रेस वार्ता कर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि प्रशासन द्वारा होटल एवं धर्मशाला, बैंकट हॉल किसी भी व्यक्ति के रुकने न देने को जारी किए गए आदेशों को लेकर प्रेस वार्ता कर कहा कि प्रशासन द्वारा यह जो आदेश जारी किया गया है, इसके बाद भी काफी तादाद में लोग नगर में पहुंचेंगे। प्रशासन को उनके ठहरने की खुद व्यवस्था करनी चाहिए या फिर क्षेत्र की जनता एवं भीड़ ठहरने की व्यवस्था ना होने पर सडकों पर दिखाई देगी। उन्होंने कि प्रशासन निष्पक्षता पूर्ण तरीके से मतगणना को अंजाम दे और राउंड वार सही तरीके से मतगणना कराए।
प्रेस वार्ता में समाजवादी पार्टी का जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर वरिष्ठ सपा नेता राजकुमार यादव वरिष्ठ नेता हरेंद्र मलिक बुढ़ाना से प्रत्याशी राजपाल बालियान मीरापुर से प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान सदर विधानसभा से प्रत्याशी सौरव स्वरूप उर्फ बंटी खतौली विधानसभा से प्रत्याशी राजपाल सैनी के सुपुत्र सिवान सैनी महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी जगपाल सिंह राशिद सिद्दीकी सहित कई नेता मौजूद रहे।