2023 सत्र | इग्नू में पुनः प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ी
इग्नू में जनवरी 2023 सत्र में प्रवेश एवं पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2023 कर दी गयी है। इच्छुक विद्यार्थी उक्त दिनांक तक जनवरी 2023 सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो भी शिक्षार्थी पुनः पंजीकरण करना चाहते हैं उन्हें विलम्ब शुल्क रु 200 /- देय करना होगा।
Pauri Ki Raunak | आने वाले वर्षों में पौड़ी अपने गौरव को पुनः प्राप्त कर सकेगा
इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि ऐसे शिक्षार्थी जो अभी प्रवेश से वंचित हैं उन्हें इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। चूँकि विश्वविद्यालय ने हालही में विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगी साबित होने वाले कई नए कार्यक्रमों का समावेश किया है ऐसे में शिक्षार्थियों को चाहिए कि वे इन कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर भाग लें। https://hillvoice.in/new-life-peace-plan-no-858-lic-2023/
शिक्षार्थी निम्न लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर दिए गए प्रोग्राम इनफार्मेशन (PROGRAMME INFORMATION) पर क्लिक करके कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि जिन भी शिक्षार्थियों को जनवरी 2023 सत्र में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के लिए पुनः पंजीकरण करना है वे भी दिनांक 28 फरवरी, 2023 तक रु 200 /- विलम्ब शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षार्थी प्रवेश के लिए दी गयी लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ द्वारा अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। वहीँ जिन शिक्षार्थियों को पुनः पंजीकरण करना है वे दी गयी लिंक https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर लें।
प्रो ललित तिवारी
समन्वयक इग्नू डी एस बी नैनीताल
दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध
ख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने सचिवालय स्थित अपने सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मोबाइल हेल्थ वैन और टेलीमेडिसिन के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु मोबाइल हेल्थ सुविधाएं और टेलीमेडिसिन को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाए।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को मोबाइल हेल्थ और टेलीमेडिसिन सुविधाओं हेतु 100 प्रतिशत सैचुरेशन प्लान तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मोबाइल वैन सुविधा के क्षेत्र में एनएचएम, स्वास्थ्य विभाग और हंस फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का विश्लेषण कर गैप चिन्हित कर इसे पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि जिन क्षेत्रों से स्वास्थ्य केंद्र अधिक दूर हैं उन क्षेत्रों में मोबाइल वैन के दौरे अधिक बढ़ाए जाएं।
उन्होंने कहा कि मोबाइल वैन के दौरों की निश्चितता बढ़ाते हुए प्रत्येक क्षेत्र के लिए दिवस निर्धारित किए जाएं। उन्होंने कहा कि मोबाईल वैनों की निश्चितता सुनिश्चित किए जाने हेतु एक स्थायी मॉनिटरिंग और फीडबैक सिस्टम को मजबूत किया जाए। 2023
मुख्य सचिव ने मोबाइल वैन में ब्लड सैम्पल आदि के साथ ही पोर्टेबल एक्स-रे मशीनों की उपयोगिता पर मंथन किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्वतीय दूरस्थ क्षेत्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के अनुरूप सुनियोजित प्लान तैयार किया जाए।
साथ ही टेलीमेडिसिन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को अधिक से अधिक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की दिशा में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की सम्भावनाओं को भी तलाशते हुए इसके प्रयोग की दिशा में कदम बढ़ाए जाने चाहिए। 2023