49th Foundation Day of Kumaon University was made with pomp in DSB Campus Nainital | डी0एस0बी0 परिसर नैनीताल में धूमधाम से बनाया गया कुमाऊँ विश्वविद्यालय का 49वा स्थापना दिवस
डी0एस0बी0 परिसर नैनीताल में धूमधाम से बनाया गया कुमाऊँ विश्वविद्यालय का 49वा स्थापना दिवस
49th Foundation Day of Kumaon University | कुमाऊँ विश्वविद्यालय का 49वा स्थापना दिवस
Nainital: डी0एस0बी0परिसर में द्वारा कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल का स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो0ललित तिवारी निदेशक शोध एवं प्रसार कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा करते हुएं स्थापना दिवस की सभी प्राध्यापकों, शोध विधार्थियों, कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की उन्होने बताया कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल की स्थापना वर्ष 1973 हुई तथा 1 दिसंबर,1973 यह अस्तित्व में आया। 49th Foundation Day of Kumaon University
कुमाऊँ विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ-साथ आज डी0एस0बी0परिसर 19 जुलाई 1951 को तत्कालीन मुख्यमंती पण्डित गोविंद बल्लभ पंत की प्रेरणा से ठाकुर देव सिहं बिष्ट जी की दानशीलता से ठाकुर देव सिहं बिष्ट राजकीय महाविद्यालय के रूप में वेजेजली स्कूल भवन में हुई तथा कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल की स्थापना के बाद दोनो परिसर संघटक महाविद्यालय की प्रस्थिति में थें, किन्तु 15 मार्च 1994 को जारी संशोधन से इन्हे विश्वविद्यालय के परिसरों के रूप में मान्यता प्राप्त हुई। 49th Foundation Day of Kumaon University
Nora Fatehi is going to have seriously split allegiances for Morocco v Canada…
कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल की स्थापना को जंहा 49 वर्ष पूर्ण हुएं है वहीं डी0एस0बी0परिसर की स्थापना को 72 वर्ष पूर्ण हो चूकें हैं। कार्यक्रम में मुख्य अथिति तथा ठाकुर दान सिंह बिष्ट के नाती श्री सिद्धार्थ सिंह जिन्होंने स्नातक की शिक्षा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पूर्ण करने के साथ ही, विभिन्न देशों जैसे के साथ मिलकर एड्स तथा कोबिद पर विशेष काम किया है।इस कार्यक्रम मे प्रो0नीता बोरा, कुलानुशासक कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल ने सभी अतिथियों, शोध विधार्थियों, कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
प्रो0एल0एम0जोशी निदेशक डी0एस0बी0परिसर नैनीताल ने सभी अतिथियों कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा ठाकुर देव सिहं बिष्ट जी के नाती श्री का स्वागत करतें हुएं सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल तथा डी0एस0.बी0परिसर के इतिहास पर प्रकाश डाला। 49th Foundation Day of Kumaon University
उन्होने बताया कि ठाकुर देव सिहं बिष्ट जी द्वारा उस समय भूमि के दान के साथ -साथ 5 लाख रूपये भी महाविद्यालय की स्थापना के लिए दिए थें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सिद्धार्थ सिंह ने ठाकुर देव सिंह बिष्ट,द्वारा किए गए विभिन्न नेक कार्यों का उल्लेख किया।
उन्होंने नैनीताल से लेकर अन्य क्षेत्रों में किए गए सामाजिक कार्यों के विषय में बताया। कार्यक्रम में छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम के अन्त में प्रो0 एल0 एस0 लोधियाल अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डी0एस0बी0 परिसर नैनीताल ने सभी प्राध्यापकों, शोध विधार्थियों, कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इस कार्यक्रम के आयोजन तथा कार्यक्रम के उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। 49th Foundation Day of Kumaon University
स्वार्गिया देव सिंह बिष्ट की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा कार्यक्रम में स्वर्गीय दान सिंह बिष्ट जी की फोटो पर माल्यार्पण कर फूल अर्पित किए गए। दीप प्रज्वलन, विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ सिद्धार्थ सिंह को पुस्पगुच तथा शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में प्रो0 एच0सी0एस0 बिष्ट, प्रो0 अर्चना श्रीवास्तव,प्रो0 सावित्री कैडा, प्रो0 निर्मला ढैला, डाॅ0 अर्चना श्रीवास्तव, डॉक्टर प्रिंकता रूवाली, डाॅ0सुषमा टम्टा, डाॅ0 नीलू लोधियाल, डाॅ0. विजय कुमार, डॉ.शशि पांडे, डॉ. ललित मोहन, डॉ.नवीन पांडे, डाॅ0ममता जोशी, डाॅ0निधि वर्मा, डाॅ0कृतिका बोरा, श्रीमती अंकिता आर्या, श्रीमती पूजा जोशी, डॉ.दीपक मेलकानी, आस्था अधिकारी, छात्र संघ अध्यक्ष विशाल वर्मा, विशाल जोशी, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री जगदीश पपने, नंदबल्लभ पालीवाल निधि वर्मा स्वाति जोशी श्री रमेश पंत डी एस बिष्ट कुंदन ,अजय तथा कर्मचारी विद्यार्थी मौजूद रहे। मिष्ठान वितरण किया गय। 49th Foundation Day of Kumaon University
Nora Fatehi’s curves set the internet on fire | नोरा फतेही के कर्व्स दिखाते ही इंटरनेट पर लगा दी आग
Constitution Week 2022 celerated at D. Rajendra Prasad Institute of Law Kumaon University Nainital Uttarakhand India | डॉ राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में संविधान सप्ताह
डॉ राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में 30 नवम्बर 2022 को संविधान सप्ताह के समापन में “भारत मे एक समान सिविल संहिता” शीर्षक वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमे बी.ए. एल एल. बी. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अदिति पांडेय छात्र मुमशाद प्रथम स्थान पर रहे और बी.ए. एल एल. बी.-2 सेमेस्टर की छात्रा यामनी काण्डपाल एवं ओम्बिका सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।सांत्वना पुरस्कार गौरवी जोशी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ दीपाक्षी जोशी, डॉ एस सी पांडेय, डॉ, वी. के. रंजन , सागर पाटनी, डॉ.कविता,डॉ शशी प्रभा,डॉ उजमा, उपस्थित रहे। 49th Foundation Day of Kumaon University
Chitra Tripathi News updated daily | गोधरा में एक गाड़ी हमारा पीछा कर रही थी