Praise God | आज प्रभुवार यानी रविवार है, आओ परमात्मा की स्तुति करें
आओ परमात्मा की स्तुति करें
Praise God भगवान की स्तुति करो
– सुशील मोहन
सनातन धर्म में कहते है कि सब बातों का पहला भाग परमात्मा का होता है और उसे हमें खुशी खुशी परमात्मा को अर्पण करना चाहिए। रविवार यानी प्रभुवार; सप्ताह का पहला दिन होता है ताकि पहले ही दिन जब हम परमात्मा की स्तुति आराधना प्रार्थना (Praise God) करते है तो पूरा सप्ताह हमारा आनन्द में बीत जाता है और पता भी नही चलता सप्ताह कब कट गया।
क्योंकि परमात्मा ने हमें आनन्द में रखा और ऐसा ही जीवन की यात्रा भी कब पूरी हो जायेगी पता नही चलता अगर आप ताउम्रभर परमात्मा की वाट जोहते हो तो आपके कार्य परमात्मा की कृपा से अपने आप पूर्ण हो जाते है।
कभी आपने महसूस किया होगा कि किसी कार्य के लिए बहुत मेहनत करते है बहुत पैसा, समय या बल बुद्धि लगा देते है पर वह पूरा नही होता। परन्तु जैसे ही हम उस कार्य को परमात्मा पर छोड़ देते है तो फिर हमारे अन्दर एक प्रकार उम्मीद यानी पॉजिटिवी (Praise God) आ जाती है और वह कार्य पूर्ण हो जाता है वह कार्य करने वाला कौन है परमात्मा।
इसलिए जीवन में परमात्मा को पहला स्थान देने से सारे कार्य स्वयं ही होने शुरू हो जाते है और हम परमात्मा के साथ और परमात्मा हमारे साथ आनन्द मनाता है। जो परमात्मा की शिक्षाओं पर चलता है उनकी शिक्षा का जीवन में अनुशरण करता है वह हमेशा परमात्मा की खुशियां से महकता है। (Praise God)
आओ परमात्मा को अपने मन के मंदिर में विराजे और परमात्मा को अपने जीवन में पहला स्थान दें। ताकि परमेश्वर हम में और हम परमेश्वर में बना रहेगा और हमारा जीवन आनन्द करेगा। यदि आप के चंद मीठे बोलों से किसी का रक्त बढ़ता है तो यह भी रक्त दान है। किसी को जीवन देना परमात्मा की स्तुति होती है परमात्मा कार्य है।
परमेश्वर की कृपा आप अपने घर में और अपनी आत्मा यानी जीवन में पहला स्थान देकर प्राप्त कर सकते है तो आओ हम सब अपने मन में परमात्मा की स्तुति करें जो हृदय के पावन मंदिर में निवास करता है उस परमात्मा की महिमा करे (Praise God)। वह मन कितना सुंदर, पावन और पवित्र होगा जिस मैं परमात्मा निवास यानी आराम करते होंगे। यदि आप के चंद मीठे बोलों से किसी का रक्त बढ़ता है तो यह भी रक्तदान है। आप परमात्मा की वाट जोहव रहे है। हर दिन का आनन्द लें क्योंकि परमात्मा ने हमें सत्य, प्रेम, सामर्थ्य और शांति दी है।
धन्यवाद।
स्वास्थ्य परीक्षण एवं डेंगू संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए निःशुल्क आउटरीच शिविर
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आज ग्राम ज़बरदस्तपुर लंढौरा, रूड़की में स्वास्थ्य परीक्षण एवं डेंगू संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए निःशुल्क आउटरीच शिविर लगाया गया, जिसमे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, सभी लोगों को डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए होम्योपैथिक दवाई Eupatorium perf 30 वितरित की गई।
शिविर में कुल 135 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री ने उक्त क्षेत्रों में बढ़ते डेंगू और चिकुनगुनिया के मामलों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगाकर आयुष विभाग के माध्यम दवाइयां वितरित करने के निर्देश दिये थे।
Lionel Messi Biography | Footballer Lionel Messi worth USD 41 million, Enjoying with his wife