Constitution Day | Happy Constitution Day of India | भारत का संविधान दिवस मुबारक हो

Spread the love

Happy Constitution Day of India | भारत का संविधान दिवस मुबारक हो

Constitution Day

Constitution Day Celebration
Happy constitution day of India | भारत का संविधान दिवस मुबारक हो

राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणाली (आरसीएमएस) पर ऑनलाईन किए जाने के निर्देश

मुख्य सचिव ने राजस्व वादों के तेजी से निस्तारण हेतु 1 दिसंबर से सभी नए वादों को राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणाली (आरसीएमएस) पर ऑनलाईन किए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आरसीएमएस को प्रदेश में 100 प्रतिशत लागू करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रकार के राजस्व न्यायालयों के ऑनलाईन किए जाने हेतु टाइम फ्रेम निर्धारित किया जाए। नए मामलों को पूर्णतः ऑनलाईन करते हुए लीगेसी डाटा को भी अभियान के तौर पर अपलोड किया जाए। Constitution Day

Salute to India’s First Officer Victoria Cross Winner – Lt Gen PS Bhagat

मुख्य सचिव ने कमिश्नर कोर्ट में लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए प्रत्येक माह बैठक कर मॉनिटरिंग किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार कोर्ट में अधिक पैंडेंसी पर मामले तेजी से निस्तारित करने के निर्देश दिए। कहा कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि के पदों को शीघ्र भरने हेतु कार्य किया जाए। Constitution Day

मुख्य सचिव ने कहा कि वीआईपी कार्यक्रमों के लिए एसडीएम आदि को लगाए जाने से राजस्व का काफी कार्य बाधित होता है, जिसके कारण पैंडेंसी बढ़ती है। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए प्रोटोकॉल ऑफिसर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इससे जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी अपने कार्य में अधिक समय दे पाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को 25, 30 एसडीएम के और पद सृजन कर शीघ्र भर्ती किए जाने के भी निर्देश दिए .

Constitution Day Celebration , national constitution day , constitution facts , speech on constitution day , indian constitution day 2021 , speech on constitution day of india , Constitution Day,Sanvidhaan Divas ,संविधान दिवस,samvidhan divas
Happy constitution day of India | भारत का संविधान दिवस मुबारक हो

होंडा कार्स इंडिया ने आकर्षक फाइनेंस स्‍कीम्‍स पेश करने के लिये आईडीबीआई बैंक के साथ समझौता ज्ञापन किया

–       यह एमओयू अपने ग्राहकों को स्‍वामित्‍व का सबसे बढ़िया अनुभव देने के लिये एचसीआईएल की प्रतिबद्धता के अनुरूप है

भारत में प्रीमियम कारें बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने भारत में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक आईडीबीआई बैंक के साथ एक एमओयू (समझौता ज्ञापन) किया है। इस एमओयू के तहत, बैंक द्वारा एचसीआईएल के ग्राहकों के लिये कई फाइनेंस स्‍कीम्‍स की पेशकश की जाएगी। एचसीआईएल और आईडीबीआई बैंक के बीच यह गठजोड़ ग्राहकों के लिये होंडा कार के मॉडल्‍स की खरीदी पर फाइनेंसिंग के किफायती विकल्‍पों और योजनाओं को आसान बनाएगा। यह साझेदारी अपने ग्राहकों को सबसे बढ़िया सेवा देने की एचसीआईएल और आईडीबीआई बैंक की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।

इस साझेदारी के बारे में समझाते हुए, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग और सेल्‍स के वाइस प्रेसिडेंट श्री कुणाल बहल ने कहा, “आईडीबीआई बैंक के साथ गठबंधन होंडा के सभी ग्राहकों को स्‍वामित्‍व के सर्वश्रेष्‍ठ अनुभव और सहयोग के साथ फाइनेंसिंग के आसान समाधान प्रदान करने की एक पहल है। हम होंडा कार्स इंडिया में ग्राहक अनुभव पर नवाचार कर उसे बेहतर बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, जोकि पहले टच पॉइंट, यानि खरीदी के अनुभव से शुरू होता है। हमें होंडा फैमिली में नये ग्राहकों का स्‍वागत करने और होंडा कार का मालिक बनने की खुशी साझा करने का इंतजार है।” Constitution Day

एचसीआईएल के साथ आईडीबीआई बैंक के एमओयू से देश में होंडा के ग्राहकों की एक बड़ी तादाद को फाइनेंसिंग का त्‍वरित समाधान मिलेगा। इन फायदों में आकर्षक ब्‍याज दरें, प्रोसेसिंग का न्‍यूनतम शुल्‍क, लोन की अधिकतम राशि और पुनर्भुगतान की अधिकतम अवधि शामिल हैं। यह साझेदारी सुनिश्चित करेगी कि उत्‍पाद और प्रक्रियाओं के मामले में ग्राहक को बेहतर अनुभव मिले। Constitution Day

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के विषय में

  • होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल), भारत में प्रीमियम कार बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी है, जिसे दिसंबर 1995 में भारतीय ग्राहकों को होंडा के यात्री कार मॉडल और टेक्‍नोलॉजी प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ स्थापित किया गया था।

  • एचसीआईएल का कॉरपोरेट कार्यालय ग्रेटर नोएडा, यूपी में स्थित है और इसकी अत्याधुनिक उत्‍पादन फैक्‍ट्री राजस्थान के अलवर जिले के तापुकारा में स्थित है।

  • कंपनी की उत्पाद श्रृंखला में होंडा जैज़, होंडा अमेज़, होंडा डब्ल्यूआर-, होंडा सिटी और हाल ही में लॉन्च होंडा सिटी ई एचईवी शामिल हैं, जो विभिन्न सेगमेंट्स में अपने खरीदारों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करती हैं।

  • काऊपन, विश्वसनीयता, सुरक्षा और ईंधन दक्षता के अपने स्थापित गुणों के अलावा होंडा के मॉडल उन्नत डिजाइन और प्रौद्योगिकी के साथ मजबूती से जुड़े हुए हैं। कंपनी का पूरे देश में एक मजबूत बिक्री और वितरण नेटवर्क है।

  • नए कार व्यवसाय के अलावा, होंडा अपने व्यावसायिक कार्य होंडा ऑटो टेरेस के माध्यम से पूर्व-स्वामित्व वाली कारों को खरीदने और बेचने के लिए वन-स्टॉप समाधान प्रदान करती है। होंडा सर्टिफाइड प्री-ओन्ड कारें गुणवत्ता और मन की शांति के आश्वासन के साथ आती हैं, जो देश भर में प्री-ओन्ड कार खरीदारों की विविध और बढ़ती जरूरतों को पूरा करती हैं।

LBSNAA | The Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration in Mussoorie

 

 आईडीबीआई बैंक लिमिटेड के विषय में

आईडीबीआई बैंक लिमिटेड अक्‍टूबर 2004 से एक वाणिज्यिक बैंक के तौर पर परिचालन कर रहा है। यह बैंक भारत में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक है और जीवन के सभी कार्यक्षेत्रों से आने वाले अपने ग्राहकों के लिये विस्‍तृत वित्‍तीय समाधानों की पेशकश कर रही है। इस बैंक ने अपनी पूर्ववर्ती संस्‍था इंडस्‍ट्रीयल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (आईडीबीआई) से एक समृद्ध विरासत को अपनाया है, जोकि औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में जुलाई 1964 से स्‍थापित शीर्ष डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन (डीएफआई) है। Constitution Day

Switzerland vs Cameroon FIFA World Cup 2022 Updates

टेक्‍नोलॉजी और सेवा-उन्‍मुख दृष्टिकोण के साथ पूरे भारत में भौतिक शाखाओं और एटीएम के अपने व्‍यापक नेटवर्क को पूर्णता देते हुए, यह बैंक अपने ग्राहकों के लिये बैंकिंग को ज्‍यादा आसान और सुविधाजनक बनाने पर केन्द्रित है। ‘बैंक ऐसा, दोस्‍त जैसा’ की अपनी ब्राण्‍ड पहचान के मुताबिक यह बैंक “सभी साझीदारों के लिये महत्‍व को बढ़ाने वाली सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा बैंक’’ के रूप में उभरने के अपने लक्ष्‍य के प्रति समर्पित है। इसके लिये, बैंक अपने ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद पर ध्‍यान देती रहेगा और साझा सामाजिक-आर्थिक प्रगति के उद्देश्‍य से बड़े पैमाने पर समाज को सहयोग देने का प्रयास करेगा। Constitution Day


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद