National President of Bharatiya Janata Party Mr P Nadda | भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी नड्डा

Spread the love

National President of Bharatiya Janata Party Mr P Nadda | भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी नड्डा

National President of Bharatiya Janata Party Mr P Nadda | भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी नड्डा

Dehradun: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (National President) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की और जन्म दिवस की शुभकामना दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कंडाली से निर्मित शॉल एवं पहाड़ी टोपी भेंट की।

National President of Bharatiya Janata Party Mr P Nadda | भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी नड्डा
National President of Bharatiya Janata Party Mr P Nadda | भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी नड्डा

कर्व्स दिखाते तस्वीरें साझा करके नोरा ने सोशल मीडिया पर लगा दी आग | Nora set social media on fire by sharing pictures

Nora Fatehi’s curves set the internet on fire | नोरा फतेही के कर्व्स दिखाते ही इंटरनेट पर लगा दी आग

 

होंडा कार्स इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए पर्यावरण अनुकूल वाहन स्क्रैपेज समाधान लाने के लिए एमएसटीआई के साथ समझौता किया

  • नई पहल ग्राहकों को एंड ऑफ लाइफ व्हीकल (ईएलवी) के मामले में मदद करेगी 

देहरादून। भारत में प्रीमियम कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने आज घोषणा करते हुए बताया कि इसने मारुति सुजुकी टोयोत्सु इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमएसटीआई) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, ताकि अपने ग्राहकों को उनके वाहनों (एंड ऑफ लाइफ व्हीकल या ईएलवी) को स्क्रैप करने के लिए संपूर्ण समाधान मुहैया कराया जा सके। ग्राहक अपने पुराने वाहनों को वैज्ञानिक और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से स्क्रैप करवा सकते हैं।

इस साझेदारी के साथ, एचसीआईएल अपने ग्राहकों को उनके ईएलवी का सर्वोत्तम मूल्य प्राप्त करने में सहायता करने का प्रयास करता है और अपने डीलर भागीदारों के माध्यम से परेशानी मुक्त डीरजिस्‍ट्रेशन और जमा/नष्ट का प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा प्रदान करता है।

एमएसटीआई सरकार द्वारा अनुमोदित एक ईएलवी स्क्रैपिंग और रीसाइक्लिंग कंपनी है जो देश में आधुनिक ईएलवी स्क्रैप और रीसाइक्लिंग केंद्र स्थापित कर रही है। यह सेवा गठबंधन दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में शुरू होगा। भविष्य में एमएसटीआई द्वारा नए स्क्रैपेज केंद्रों को जोड़ने के साथ कवरेज क्षेत्र का विस्तार होगा।  National President

Indian Army Corps of Signals | सेना में बने अधिकारी – एनडीए 1 दिसंबर 2023 के लिए 1 दिसंबर 2022 से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ

नई ग्राहक पहल पर अपनी बात रखते हुए, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट और सीईओ श्री ताकुया सुमुरा ने कहा, “भारत सरकार द्वारा वाहन स्क्रैपेज नीति पुराने वाहनों के स्क्रैपेज और डीरजिस्ट्रेशन को बढ़ावा देती है। इससे सड़कों से अनफिट वाहनों को चरणबद्ध तरीके से बाहर निकालने, सुरक्षा में सुधार करने और भारत में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद मिलेगी।

हम अपने डीलरों के माध्यम से अपने ग्राहकों को उनकी पुरानी कारों को व्यवस्थित और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से स्क्रैप करने के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन की पेशकश करते हुए प्रसन्न हैं। इस सहयोग के साथ, होंडा कार्स इंडिया का मकसद अपने ग्राहकों की सेवा करने और उन्हें खुश करने के साथ ही इससे परे जाने का है।”

मारुति सुजुकी टोयोत्सु इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमएसटीआई) के प्रबंध निदेशक श्री मसारू आकाशी ने कहा, “आज हम होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के साथ अपने सहयोग की घोषणा करते हुए प्रसन्न हैं। एमएसटीआई पर्यावरण के अनुकूल ईएलवी डिसमैंटल सेवाएं प्रदान करके भारत के पर्यावरण में सुधार के लिए योगदान देना जारी रखेगा।”

इस गठबंधन के तहत, एचसीआईएल डीलरशिप एमएसटीआई के साथ ग्राहकों को निम्नलिखित पेशकश करेगी:
1. वाहन मूल्यांकन
2. वाहन के स्क्रैपेज मूल्‍य के लिए कोटेशन
3. एमएसटीआई स्क्रैप एंड रीसाइक्लिंग सेंटर पर वाहन लेने, परिवहन और डिस्‍मैंटलिंग सहित संपूर्ण प्रदान की जाएंगी
4. एमएसटीआई से जमा/नष्ट (डिपॉजिट/डिस्‍ट्रक्‍शन) का प्रमाण पत्र जारी करना।

जमा/नष्ट के प्रमाण पत्र से ग्राहकों भारत सरकार द्वारा अधिसूचित और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अपनाई गई वाहन स्क्रैपेज नीति के तहत योग्य लाभों का दावा कर सकेंगे। साथ ही ग्राहक को मानसिक शांति और आश्वासन भी मिलेगा कि उनके पुराने वाहन का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता है और इसलिए बाद में कोई कानूनी दायित्व या परेशानी नहीं होगी। National President

यह सहयोग पर्यावरण के अनुकूल परिवहन (ग्रीन मोबिलिटी) को लेकर होंडा कार्स इंडिया की प्रतिबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो सुरक्षित और अधिक पर्यावरण-हितैषी वाहनों की डिसएसेंबली और स्क्रैपिंग के माध्यम से एंड ऑफ लाइफ व्हीकल्स के लिए एक सर्कुलर इकोसिस्टम प्रदान करता है।

Latest Tweet by FIFA World Cup states : Nora Fatehi is going to have seriously split allegiances for Morocco v Canada…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद