IND vs BAN 2nd ODI : बांग्लादेश ने 5 रन से भारत को हराया | 7 साल बाद जीती OneDay सीरीज

Spread the love

IND vs BAN 2nd ODI : बांग्लादेश ने 5 रन से भारत को हराया | 7 साल बाद जीती OneDay सीरीज

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच ढाका में खेला गया। बांग्लादेश ने 5 रन से भारत को हराया | 7 साल बाद जीती OneDay सीरीज

India Bangladesh Match | भारत बांग्लादेश मैच; बांग्लादेश ने भारत को पांच रन से हराया

Bangladesh Win - oneday , oneday oneday song , one day , one day in , one day song , one , day , just one day , new , one day cover , one day lmfao , un dia one day , one day un dia , anne hataway , bugoy one day , one day build , one day reggae , one day one day , 1 day , one day lyrics , lyrics one day , one day tik tok , tik tok one day , anne hathaway , (one , day) , zene , one day builds , one day trailer , one day at a time , one day charice , one day dua lipa , dua lipa one day , one day mistasyu ,
IND vs BAN 2nd ODI update

बांग्लादेश ने भारत को दूसरा वनडे में पांच रन से हरा दिया है। ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 271 रन बनाए। मेहदी हसन मिराज ने 83 गेंदों में 100 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा महमुदुल्लाह ने 77 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 266 रन बना सकी।

Bangladesh Win : बांग्लादेश ने सात साल बाद भारत से जीती वनडे सीरीज, दूसरे मैच में पांच रन से हराया

भारत को 20 रन की जरूरत

भारत को आखिरी ओवर में 20 रन की जरूरत है। रोहित शर्मा क्रीज पर हैं। मुस्तफिजुर रहमान गेंदबाजी कर रहे हैं। भारत को 18 गेंदों में 40 रन की जरूरत, चोट के बावजूद रोहित बल्लेबाजी के लिए उतरे-

IND vs BAN 2nd ODI updates: बांग्लादेश ने सात साल बाद भारत से जीती वनडे सीरीज, दूसरे मैच में पांच रन से हराया

रोहित ने लगाए दो छक्के

46वें ओवर में भारत को आठवां झटका लगा। दीपक चाहर 18 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें इबादत हुसैन ने शांतो के हाथों कैच कराया। रोहित शर्मा अंगूठे में चोट के बावजूद बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 46वें ओवर में उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया। 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर आठ विकेट पर 231 रन है। भारत को जीत के लिए 24 गेंदों में 41 रन की जरूरत है।

रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए उतरे

भारत को 43वें ओवर में सातवां झटका लगा। शार्दुल ठाकुर 23 गेंदों पर सात रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाकिब ने स्टंप आउट कराया। टीम इंडिया को अब 42 गेंदों में 64 रन की जरूरत है। सातवां विकेट गिरने के बाद चोटिल कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने मैच की शुरुआत में बाएं अंगूठे में चोट लगी थी। इसके बाद स्कैन के लिए उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया था। इसके बाद उनके बाएं अंगूठे में प्लास्टर देखा गया था। हालांकि, इसके बावजूद वह बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।

 

Rohit Sharma comes out to bat despite injury | रोहित शर्मा चोट के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे
Rohit Sharma comes out to bat despite injury | रोहित शर्मा चोट के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे

Sixth blow to India on 189, Akshar out after scoring 56 runs, Shardul-Chahar at the crease | 189 पर भारत को छठा झटका, अक्षर 56 रन बनाकर आउट, शार्दुल-चाहर क्रीज पर

IND vs BAN 2nd ODI : भारत को छठा झटका

भारत ने 39 ओवर के बाद छह विकेट गंवाकर 191 रन बना लिए हैं। फिलहाल शार्दुल ठाकुर तीन रन और दीपक चाहर एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। इबादत हुसैन के इस ओवर में अक्षर पटेल 56 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने शाकिब को कैच थमा दिया। अपनी पारी में अक्षर ने दो चौके और तीन छक्के लगाए। भारत को अब 66 गेंदों में 81 रन की जरूरत है।

Sixth blow to India on 189, Akshar out after scoring 56 runs, Shardul-Chahar at the crease | 189 पर भारत को छठा झटका, अक्षर 56 रन बनाकर आउट, शार्दुल-चाहर क्रीज पर
Sixth blow to India on 189, Akshar out after scoring 56 runs, Shardul-Chahar at the crease | 189 पर भारत को छठा झटका, अक्षर 56 रन बनाकर आउट, शार्दुल-चाहर क्रीज पर

अक्षर पटेल का अर्धशतक

37 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 189 रन है। फिलहाल अक्षर पटेल 54 गेंदों में 56 रन और शार्दुल ठाकुर दो रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम इंडिया को अब 78 गेंदों में 83 रन की जरूरत है। अक्षर ने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने श्रेयस के साथ मिलकर भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला।

Messi | मेस्सी के शानदार स्ट्राइक गोल ने विश्व कप में अर्जेंटीना के सपनों को रखा जीवित; गोल दागते ही तनावग्रस्त खिलाड़ियों के चेहरे पर ला दी मुस्कान

भारत को पांचवां झटका

35वें ओवर में भारत को पांचवां झटका लगा। इस ओवर की आखिरी गेंद पर मेहदी हसन मिराज ने श्रेयस अय्यर को अफीफ हुसैन के हाथों कैच कराया। श्रेयस ने 102 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 82 रन की पारी खेली। उन्होंने अक्षर पटेल के साथ टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से निकाला और पांचवें विकेट के लिए 101 गेंदों में 107 रन की साझेदारी निभाई। 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 172 रन है। फिलहाल टीम इंडिया को 90 गेंदों में 100 रन की जरूरत है। शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं।

Nora Fatehi’s curves set the internet on fire | नोरा फतेही के कर्व्स दिखाते ही इंटरनेट पर लगा दी आग

IND vs BAN 2nd ODI : श्रेयस अय्यर का तीसरा अर्धशतक

श्रेयस अय्यर ने 69 गेंदों में वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा। उनके और अक्षर पटेल के बीच पांचवें विकेट के लिए 50+ रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत ने 25 ओवर में चार विकेट गंवाकर 117 रन बना लिए हैं।

Shreyas Iyer scored a half-century, 50+ runs partnership for the fifth wicket with Akshar | श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्धशतक, अक्षर के साथ पांचवें विकेट के लिए 50+ रन की साझेदारी
Shreyas Iyer scored a half-century, 50+ runs partnership for the fifth wicket with Akshar | श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्धशतक, अक्षर के साथ पांचवें विकेट के लिए 50+ रन की साझेदारी

श्रेयस-अक्षर पर दारोमदार

21 ओवर के बाद भारत ने चार विकेट पर 94 रन बना लिए हैं। फिलहाल श्रेयस अय्यर 57 गेंदों में 40 रन और अक्षर पटेल आठ गेंदों में आठ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया को अब 178 रन की जरूरत है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। उनकी जगह विराट कोहली शिखर धवन के साथ ओपनिंग के लिए उतरे। कोहली पांच रन, धवन आठ रन, वॉशिंगटन सुंदर 11 रन और केएल राहुल 14 रन बनाकर आउट हुए।

IND vs BAN 2nd ODI updates: दो विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 20 रन के पार, श्रेयस और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर
IND vs BAN 2nd ODI update: दो विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 20 रन के पार, श्रेयस और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर

भारत का चौथा विकेट गिरा

65 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है। मेहदी हसन मिराज ने लोकेश राहुल को एलबीडब्ल्यू आउट किया है। राहुल ने 28 गेंदों में 14 रन बनाए। अब श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं। भारतीय कप्तान रोहित पहले ही चोटिल हो चुके हैं। ऐसे में अब शार्दुल और दीपक चाहर ही बल्लेबाजी के लिए बचे हैं। टीम इंडिया को अभी भी जीत के लिए 207 रन की जरूरत है। ऐसे में टीम इंडिया मुश्किल में फंस चुकी है। अगर भारत को यह मैच जीतना है तो किसी खिलाड़ी को अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेलनी होगी। 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 65 रन है।

भारत का स्कोर 60 रन के पार

तीन विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 60 रन के पार जा चुका है। श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। दोनों धीरे-धीरे साझेदारी करके भारत को बेहतर स्थिति में ले जा रहे हैं। 18 ओवर में भारत ने तीन विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं।

IND vs BAN 2nd ODI updates: 65 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा, लोकेश राहुल 14 रन बनाकर आउट
IND vs BAN 2nd ODI updates: 65 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा, लोकेश राहुल 14 रन बनाकर आउट

भारत ने 15 ओवर में 56 रन बनाए

भारत ने 15 ओवर में तीन विकेट खोकर 56 रन बना लिए हैं। भारत को अभी भी जीत के लिए 216 रन की जरूरत है। श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल की जोड़ी क्रीज पर है। दोनों संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और बड़ी साझेदारी कर भारत को मैच में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।

IND vs BAN 2nd ODI : भारत की बल्लेबाजी शुरू

272 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। शिखर धवन के साथ विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की है। कोहली ने पारी की पहली गेंद पर ही चौका लगाया है। पहले ओवर का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के छह रन है।

IND vs BAN 2nd ODI : महमुदुल्लाह का भी अर्धशतक

41 ओवर के बाद बांग्लादेश ने छह विकेट पर 178 रन बना लिए हैं। मेहदी हसन के बाद महमुदुल्लाह ने भी अर्धशतक लगाया है। दोनों के बीच 100+ रन की साझेदारी हो चुकी है। मेहदी 61 गेंदों में 57 रन और महमुदुल्लाह 74 गेंदों में 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

IND vs BAN 2nd ODI : महमुदुल्लाह का मेहदी के बाद भी अर्धशतक, सातवें विकेट के लिए 100+ रन की साझेदारी

IND vs BAN 2nd ODI update, cricket news today , today cricket news , news cricket today , cricket news on today , sanju samson news today , jay shah , hindi news , aaj tak news , aajtak news , sports news , cricket news , kl rahul news , news24 sports , sports news24 , ind vs ban news , news24 cricket , cricket news24 , oneindia hindi , indian team news , india playing 11 , oneindia sports , live match today , sp:ti:away=ind , rishabh pant news , rohit sharma news , ind vs bangladesh match kis channel par aayega ,
IND vs BAN 2nd ODI update

महमुदुल्लाह का मेहदी के बाद भी अर्धशतक, सातवें विकेट के लिए 100+ रन की साझेदारी

मेहदी हसन का अर्धशतक

38 ओवर के बाद बांग्लादेश ने छह विकेट गंवाकर 165 रन बना लिए हैं। फिलहाल महमुदुल्लाह 61 गेंदों में 45 रन और मेहदी हसन मिराज 56 गेंदों में 51 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। मेहदी हसन ने लगातार दूसरे वनडे में बेहतरीन बल्लेबाजी की और वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। पिछले मैच में मेहदी हसन ने अपने दम पर बांग्लादेश की टीम को जीत दिलाई थी। दोनों के बीच 90+ रन की साझेदारी हो चुकी है।

Hardik Pandya New captain in Team India | टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर हार्दिक पांड्या के चेहर पर खुशी | कप्तान रोहित एंड कोहली के लिए बुरी खबर

बांग्लादेश का स्कोर 150 रन के पार

36 ओवर के बाद बांग्लादेश ने छह विकेट पर 155 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाज छह विकेट गिराने के बाद विकेट के लिए तरस गए हैं। पिछले मैच के हीरो रहे मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह के बीच 80+ रन की साझेदारी हो चुकी है। यह सातवें विकेट के लिए बांग्लादेश का भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी है। मेहदी अपने तीसरे वनडे अर्धशतक के करीब हैं। वह 49 रन और महमूदुल्लाह 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

बांग्लादेश का स्कोर 125 रन के पार

छह विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश का स्कोर 125 रन के पार जा चुका है। मेंहदी हसन और महमुदुल्लाह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों अच्छी गति से रन बना रहे हैं और बांग्लादेश को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। भारत को जल्द ही यह साझेदारी तोड़नी होगी। 31 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 126 रन है।

बांग्लादेश के छह विकेट गिरे

वॉशिंगटन सुंदर ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर भारत को छठी सफलता दिलाई है। रहीम को आउट करने के बाद अगली गेंद पर उन्होंने अफीफ हुसैन को क्लीन बोल्ड किया। अफीफ पहली गेंद खेलकर ही पवेलियन लौट गए। सुंदर अगर अगले ओवर की पहली गेंद पर कोई विकेट ले पाते हैं तो वह अपनी हैट्रिक पूर करेंगे। 20 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 71 रन है। महमुदुल्लाह के सात मेंहदी हसन मिराज क्रीज पर हैं। मेंहदी ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी कर बांग्लादेश का मैच जिताया था।

बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा

69 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिर चुका है। वॉशिंगटन सुंदर ने मुश्फिकुर रहीम को आउट कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई है। रहीम ने दो चौकों की मदद से 24 गेंद पर 12 रन बनाए। शिखर धवन ने उनका कैच पकड़ा। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर दो-दो विकेट ले चुके हैं। वहीं, उमरान मलिक को एक विकेट मिला है। अब अफीफ हुसैन और महमुदुल्लाह क्रीज पर हैं।

oneday , oneday oneday song , one day , one day in , one day song , one , day , just one day , new , one day cover , one day lmfao , un dia one day , one day un dia , anne hataway , bugoy one day , one day build , one day reggae , one day one day , 1 day , one day lyrics , lyrics one day , one day tik tok , tik tok one day , anne hathaway , (one , day) , zene , one day builds , one day trailer , one day at a time , one day charice , one day dua lipa , dua lipa one day , one day mistasyu ,
IND vs BAN 2nd ODI update

बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा

66 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा है। वॉशिंगटन सुंदर ने शाकिब अल हसन को शिखर धवन के हाथों कैच कराया। शाकिब ने 20 गेंद में एक चौके की मदद से आठ रन बनाए। शाकिब ने सुंदर की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए। गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में गई और शिखर ने आसान कैच पकड़ा।

हालांकि, गेंद उनकी हथेली में नहीं आई थी और कैच छूटने का खतरा था, लेकिन गेंद उनके हाथ और शरीर के बीच फंस गई और धवन ने कैच पूरा किया। 18 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 66 रन है। मैच के दूसरे ओवर में फील्डिंग के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। उनके अंगूठे में चोट लगी है। सिराज की गेंद पर बांग्लादेश के एनामुल हक ने स्लिप में आसान कैच दिया था, लेकिन रोहित सही तरीके से इसे पकड़ नहीं पाए। गेंद उनके अंगूठे में लगी और उनके हाथ से खून भी निकलने लगा। वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद स्कैन के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उनकी जगह रजत पाटीदार फील्डिंग कर रहे हैं। वहीं, लोकेश राहुल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।

Messi | मेस्सी के शानदार स्ट्राइक गोल ने विश्व कप में अर्जेंटीना के सपनों को रखा जीवित; गोल दागते ही तनावग्रस्त खिलाड़ियों के चेहरे पर ला दी मुस्कान

रोहित की चोट ने भारत की परेशानी बढ़ा दी है, क्योंकि इस मैच में भी उनका बल्लेबाजी करना बाकी है। इसके बाद भारत को बांग्लादेश के साथ ही एक वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। कप्तान रोहित का न रहना भारत के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि रोहित की चोट कितनी गंभीर है।

बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा

52 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा है। उमरान मलिक ने नजमुल हसन शान्तो को क्लीन बोल्ड किया है। शान्तो ने 35 गेंद पर 21 रन बनाए। 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 57 रन है।

बांग्लादेश का स्कोर 50 रन के पार

दो विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। नजमुल हसन शान्तो और शाकिब अल हसन क्रीज पर हैं। भारतीय गेंदबाजों ने दोनों पर दबाव बना रखा है, लेकिन यह जोड़ी बांग्लादेश का स्कोर धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही है और बड़ी साझेदारी कर दबाव कम करने की कोशिश कर रही है।

बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा

मोहम्मद सिराज ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। अब तक बांग्लादेश के दो विकेट गिरे हैं और दोनों सिराज ने लिए हैं। उन्होंने दोनों विकेट अंदर आती गेंदों पर लिए हैं। पहले एनामुल को आउट करने वाले सिराज ने कप्तान लिटन दास को अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। लिटन दास ने 23 गेंदों पर सात रन बनाए। इस पारी में वह सिर्फ एक चौका लगा सके। पावरप्ले में बांग्लादेश ने दो विकेट खोकर 44 रन बनाए हैं।

बांग्लादेश का स्कोर 30 रन के पार

बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 30 रन के पार जा चुका है। कप्तान लिटन दास और नजमुल हसन शान्तो क्रीज पर हैं। सात ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 30 रन है।

बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा

मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश की टीम को पहला झटका दिया है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज एनामुल हक को एलबीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने दो चौकों की मदद से नौ गेंद में 11 रन बनाए। अब कप्तान लिटन दास के साथ शंतो क्रीज पर हैं। तीन ओवर का खेल खत्म होने के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 13 रन है।

IND vs BAN 2nd ODI – बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू

बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में आ चुकी है। लिटन दास और एनामुल हक ने पारी की शुरुआत की है। वहीं, भारत के लिए पहला ओवर दीपक चाहर कर रहे हैं। एक ओवर का खेल खत्म होने के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के एक रन है।

Footballer Neymar’s amazing string of Ex-Girlfriends | Neymar’s Affairs and Hilarious Moments with Girlfriend Carolina Dentas and Amazing String of Ex-Girlfriends


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद