Road Safety | सड़क सुरक्षा के तहत डीएसबी में इग्नू व डीएसबी के विद्यार्थियों ने सुरक्षा व सावधानियों को लेकर पथ…
सड़क सुरक्षा के अंतर्गत आज डीएसबी में इग्नू तथा डीएसबी के छात्र छात्राओं ने सुरक्षा तथा सावधानी बरतने की स पथ लिया।इग्नू कोऑर्डिनेटर डी एस बी प्री ललित तिवारी ने सभी को सपथ दिलाई ।इस दौरान डॉक्टर नवीन पांडे नंदा बल्लभ पालीवाल गोपाल बिष्ट कुंदन, विकास सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
शपथ
मैं शपथ लेता हूं/लेती हूं, कि…
सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा/रखूंगी…
यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन कराऊंगा/करवाऊंगी..
दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूंगा/पहनूंगी…कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाऊंगा/लगाऊंगी…
कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा/चलाऊंगी…
वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूंगा/करूंगी…
मैं हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा/दूंगी…
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी..
जय हिंद-जय भारत
शपथ लेने वालों में मुख्य रूप से – Dr Umang Saini, Dr Vijay Kumar, Dr Neelu Lodhiyal, Dr Deepakshi Joshi, Prof Lalit Tewari, Dr Deepika Pant, Dr Seema Chouhan, Dr Santosh Kumar, Dr Deepak Kumar, Dr Anil Bisht, Dr Penny Joshi, Dr Deepika Goswami, Dr Deepika Goswami.
शपथ
मैं शपथ लेता हूं/लेती हूं, कि…
कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन कूटा चुनाव 2022 से 2025 के परिणाम घोषित (Kumaun University Teachers Association Kuta Election Results 2022 to 2025 declared) किए गए। चुनाव अधिकारी जगदीश पपनै ने बताया की सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। चुनाव अधिकारी जगदीश पपनै के परिणाम घोषित किए तथा सभी को सपथ दिलाई।
अध्यक्ष पद पर प्रो ललित तिवारी चौथी बार उपाध्यक्ष महिला पर डॉक्टर नीलू लोधियाल उपाध्यक्ष दूसरी बार डॉक्टर दीपक कुमार ,महासचिव पद पर डॉक्टर विजय कुमार ,संयुक्त सचिव पर डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर दीपाक्षि जोशी कोषाध्यक्ष पद पर डॉक्टर दीपिका गोस्वामी कार्य करिणी सदस्य पदो पर डॉक्टर अनिल बिष्ट डॉक्टर पैनी जोशी दूसरी बार डॉक्टर उमंग सैनी डॉक्टर डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर सीमा चौहान दूसरी बार विजयी घोषित हुए नई कार्यकारिणी ने कहा है कि ।शिक्षक होती तथा विश्वविद्यालय हित के लिए वे प्रयास करते रहेंगे । इस अवसर पर डॉक्टर सुषमा टम्टा डॉक्टर हिमांशु लोहनी ,डॉक्टर मनोज धूनी आदि उपस्थित रहे।
कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन कूटा चुनाव 2022 से 2025 के नामांकन किए गए। चुनाव अधिकारी जगदीश पपनै ने बताया की सभी पदों पर एक एक नामांकन हुआ अध्यक्ष पद पर प्रो ललित तिवारी उपाध्यक्ष महिला पर डॉक्टर नीलू लोधियाल उपाध्यक्ष डॉक्टर दीपक कुमार , महासचिव पद पर डॉक्टर विजय कुमार , संयुक्त सचिव पर डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर दीपाक्षि जोशी कोषाध्यक्ष पद पर डॉक्टर दीपिका गोस्वामी कार्य करिणी सदस्य पदो पर डॉक्टर अनिल बिष्ट डॉक्टर पैनी जोशी , डॉक्टर उमंग सैनी डॉक्टर डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर सीमा चौहान ने नामांकन पत्र दाखिल किए। Road Safety
चुनाव अधिकारी जगदीश पपनै ने बताया की सभी पदों पर एक एक नामांकन हुआ है सभी नामांकन पत्र की जांच करली गई है तथा सभी का निर्विरोध जीतना तय है ।परिणाम कल घोषित होगा । इस अवसर पर डॉक्टर हिमांशु लोहनी ,डॉक्टर मनोज धूनी, आदि उपस्थित रहे।
अल्मोड़ा एस एस जे विश्वविद्यालय का करवाया कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट को बनाए जाने का किया स्वागत
कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन कूटा ने अल्मोड़ा एस एस जे विश्वविद्यालय का करवाया कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट को बनाए जाने का स्वागत किया है यह प्री बिष्ट को बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।कूटा की तरफ से प्रो ललित तिवारी ,डॉक्टर विजय कुमार , डॉक्टर दीपक कुमार , डॉक्टर दीपिका गोस्वामी , डॉक्टर सोहैल जावेद , डॉक्टर प्रदीप कुमार , डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉक्टर सीमा चौहान डॉक्टर गगन होती , डॉक्टर मनोज धूनी , डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।
डी एस बी परिसर के जंतु विज्ञान विभाग की सहायक प्रा डॉक्टर हिमांशु लोहनी को यंग साइंटिस्ट पुरस्कार सातवे इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस इन हाइब्रिड मोड ऑन ग्लोबल रिसर्च इनिशिएशन फोर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर एंड एलाइड साइंस में दिया गया रांची झारखंड में उक्त कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया तथा जंतु संरक्षण एवं सतत विकास पर उन्हे कार्य करने पर उन्हे सम्मानित किया गया। Road Safety
निदेशक प्री एल एम जोशी , डी एस बी प्रो एल एस लोधियाल , प्रॉक्टर प्री नीता बोरा ,शोध निदेशक प्री ललित तिवारी ,डॉक्टर आशीष तिवारी , डॉक्टर महेश आर्य , सहित जंतु विज्ञान विभाग के प्री सतपाल बिष्ट , प्रो हरीश बिष्ट डॉक्टर दीपिका गोस्वामी डॉक्टर दीपक कुमार ,डॉक्टर संदीप मैंडोली , डॉक्टर नेत्र पल शर्मा , डॉक्टर उजमा , दिव्य पांगते , सीता देवी सहित शोधार्थियों एवं कूटा के तरफ से प्रो ललित तिवारी डॉक्टर विजय कुमार डॉक्टर प्रदीप कुमार डॉक्टर सीमा चौहान ,डॉक्टर रितेश साह नए बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।
Nakshatra Vatika | राष्ट्रपति ने राजभवन में किया नक्षत्र वाटिका का उद्धाटन
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी तथा नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट, एन आर डी सी, भारत सरकार, न्यू दिल्ली के बीच एक संयुक्त रूप से पेटेंट संबंधी विषय पर मीटिंग का आयोजन किया गया । इस दौरान एन आर डी सी न्यू दिल्ली के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर कॉमाडोर श्री अमित रस्तोगी जी ने एन आर डी सी के द्वारा पेटेंट संबंधी कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी विश्वविद्यालय को बताई ।
इस दौरान एन आर डी सी द्वारा कुमाऊ विश्वविद्यालय के आने वाले वर्षों में जो भी पेटेंट फ़ाइलिंग, मोनेटाइजेशन, पटेंट ग्रानटिंग तथा उस पेटेंट के कोमर्सलाइजेशन मैं जो भी आवश्यकता होगी उसमे एनआरडीसी पूर्ण सहयोग किया जाएगा। तथा आज नैनो साइंस एवं नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर द्वारा विकसित चार पटेंट के लाइसेंस में हस्ताक्षर किए गए ये चार पेटेंट रूप में फूड वेस्ट से ग्राफीन एग्रीकल्चर बेस्ट से ग्राफिन एवं कांक्रीट मिक्सर से संबंधित थे।
इस लाइसेंस प्रक्रिया में कुलसचिव दिनेश चंद्र, श्री निदेशक प्रो ललित तिवारी ,प्रो नंद गोपाल साहू तथा एनआरडी सी के तरफ से अमित रस्तोगी तथा डॉक्टर श्रीवास्तव नए भी दस्तखत किए । इस दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति जी द्वारा नैनो साइंस द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई तथा इससे विश्वविद्यालय का गौरव बताया इसी के साथ नैनो साइंस द्वारा दो नए पेटेंट को एनआरडी सी के माध्यम से पेटेंट कराने हेतु सौंपे गए। इस दौरान बैठक का संचालन प्रोफ़ेसर ललित तिवारी द्वारा किया गया ।
इस दौरान कार्यक्रम में विवि के कुलपति श्री एन के जोशी एवं रजिस्ट्रार दिनेश चंद्रा एवं निदेशक शोध प्रोफ़ेसर ललित तिवारी एवं डीन ऑफ़ साइंस के प्रोफ़ेसर एबी मेलकानी, नैनो साइंस सेंटर के इंचार्ज प्रोफेसर नंद गोपाल साहू तथा डॉ महेश आर्य व एनआरडीसी से डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव एवं डॉक्टर अश्विनी और शोधार्थी डॉक्टर सुनील डाली, मयंक पाठक, भास्कर बोहरा दीपक देव व विक्रम कार्की मौजूद रहे ।
पदम श्री प्रोफेसर शेखर पाठक कमला देवी चट्टोपाध्याय बुक अवार्ड 2022 के लिए सम्मानित (Padma Shri Professor Shekhar Pathak Conferred For Kamla Devi Chattopadhyay Book Award 2022)
कूटा ने पदम श्री प्रोफेसर शेखर पाठक को प्रतिष्ठित कमला देवी चट्टोपाध्याय बुक अवार्ड 2022 के लिए सम्मानित होने पर बधाई दी है। यह पुरस्कार उन्हें चिपको आंदोलन पर उनकी लिखित किताब द चिपको मूवमेंट: ए पीपल्स मूवमेंट के लिए प्रदान किया जा रहा है। हिंदी में लिखित इस किताब का अंग्रेजी अनुवाद मनीषा चौधरी ने किया है। Road Safety
कमला देवी चट्टोपाध्याय एनआईएफ बुक अवार्ड किसी भी राष्ट्रीयता के लेखक को समकालीन भारत पर गैर-फिक्शन के लेखन के लिए दिया जाता है। इस पुरूस्कार के रूप में 15 लाख रूपये का नकद पुरस्कार, एक ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। प्री पाठक कुमाऊं विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग से आवास प्राप्त कर चुके है कूटा की तरफ से प्रो ललित तिवारी डॉक्टर विजय कुमार डॉक्टर दीपिका गोस्वामी डॉक्टर दीपक कुमार डॉक्टर डॉक्टर प्रदीप कुमार डॉक्टर पैनी जोशी डॉक्टर सीमा चौहान ने उन्हें बधाई दी है।