Har Pal Jiyo | द पॉली किड्स देहरादून ’हर पल जियो’ ने अपना वार्षिक समारोह 2022 का समापन
द पॉली किड्स के वसंत विहार और डीएल रोड की शाखाओं ने अपना वार्षिक समारोह ’ हर पल जियो’ मनाया
देहरादून: द पॉली किड्स वसंत विहार और डीएल रोड की शाखाओं ने ’द सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम’, हाथीबरकला में दो अलग-अलग शिफ्टों में अपना वार्षिक समारोह ’पलचिन’ (हर पल जियो) और ’परिवर्तन’ मनाया। इस चार दिवसीय वार्षिक समारोह में लगभग 1800 छात्रों एवं लगभग 4000 मेहमानों और माता-पिता ने भाग लिया।
डीएल रोड शाखा की थीम ’परिवर्तन’ को छात्रों द्वारा सबसे अनोखे तरीके से दर्शाया गया। उन्होंने 1947 से 2022 तक भारत के परिवर्तन को अपने मनमोहक नृत्यों और कृत्यों के माध्यम से दिखाया।
वसंत विहार शाखा के छात्रों ने फैशन शो, रामायण गीत, सिंड्रेला स्किट, कव्वाली, सरस्वती वंदना और अन्य नृत्यों के माध्यम से अकबर और बीरबल की स्किट का अभिनय किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने सभा को संबोधित किया और छात्रों की कड़ी मेहनत और प्रतिभा की सराहना की।
समारोह में भाग लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों में निदेशक श्रीमती रंजना महेंद्रू, श्रीमती नंदिता सिंह, कैप्टन रोहित सिंह, श्री उदय गुजराल, श्री रोहन गुजराल, सुश्री शगुन विश्नोई, श्रीमती श्रेया पाल शर्मा, श्रीमती सरोज पाल, श्री विश्नोई, सिस्टम कॉर्डिनेटर श्रीमती दिव्या जैन, आयोजन कॉर्डिनेटर श्रीमती दीप्ति सेठी, प्रधानाध्यापिका श्रीमती संगीता मल्होत्रा, श्रीमती शिवानी मज़ारी, श्रीमती गीतांजलि अहूजा, श्रीमती हरजीत सकलानी और द पॉली किड्स का पूरा स्टाफ। कार्यक्रम का समापन कैप्टन रोहित सिंह और एडवोकेट रोहन गुजराल द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ.
Prayer to God for the victory of Ukrainian and Russia | यूक्रेनी की विजय के लिए ईश्वर से प्रार्थना
कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र महासंघ के चुनाव सम्पन्न हुए। 26 Dec 2022 को छात्र महासंघ के चुनाव के लिए नामांकन किया गया जिस सचिव एवम संयुक्त सचिव के पद को छोड़कर सभी पदों पर एक एक नामांकन होने के कारण निर्विरोध घोषित किया गया। कुल 15मत में से सचिव पद पर अमित चंद को 7 मत प्राप्त हुए, हिमांशु सिंह 8 को मत प्राप्त हुए इस प्रकार को हिमांशु सिंह विजय घोषित किया गया।
संयुक सचिव के पद के लिए दीपक कुमार दास को 8 मत प्राप्त हुए, भास्कर बमेठा को 7मत प्राप्त हुए इस प्रकार दीपक कुमार दास को विजय घोषित किया गया। अध्यक्ष पद गौरव मठपाल निर्विरोध छात्र महासंघ के अध्यक्ष चुने गए, उपाध्यक्ष पद पर जतिन कुमार निर्विरोध हुए,भावना कांडपाल निर्विरोध छात्रा उपाध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष पर पीयूष रावत निर्विरोध निर्वाचित हुए।
चुनाव प्रक्रिया में प्रो. एल एम जोशी निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल,प्रो. एल एस लौधियाल डी एस डब्लू डी एस बी परिसर नैनीताल,प्रो. एचसीएस बिष्ट मुख्य चुनाव अधिकारी,प्रो. ललित तिवारी,प्रो.रमेश चंद्रा प्रो. युगल जोशी,डॉ. नीलू लोधियाल, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. रीतेश साह, डॉ. असीस तिवारी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. विजय कुमार, डॉ. महेश आर्या, डॉ. शशि पांडे , डॉ. रीना साह, डॉ. हिमाशु लोहुनी, श्री आनंद रावत, श्री राजेंद्र ढैला, श्री नवीन जोशी, श्री देवेन्द्र साह, श्री केवल सती तथा गणेश चंद ने सहयोग किया।
Har Pal Jiyo | द पॉली किड्स देहरादून ’हर पल जियो’ ने अपना वार्षिक समारोह 2022 का समापन
Department of Education and Career Counseling Cell in Government College Lamgada Almora | राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा अल्मोड़ा में शिक्षा शास्त्र विभाग तथा कैरियर काउंसलिंग सेल
राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा, अल्मोड़ा में शिक्षा शास्त्र विभाग तथा कैरियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वावधान में 27 दिसंबर 2022 को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी का प्रमुख विषय था लैंगिक संवेदनशीलता (जेंडर सेंसिटाईजेशन )। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन तथा पुष्प अर्पित कर किया गया, तत्पश्चात बी ए प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की आराधना तथा अतिथियों का स्वागत गीत द्वारा अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक श्री हेमन्त कुमार बिनवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा गोष्ठी की रूपरेखा रखी गई। गोष्ठी में आमंत्रित वक्ता के रूप में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन अल्मोड़ा के श्री गोकुल फुलारा तथा मोहम्मद मुस्तकीम रहे।
संगोष्ठी के प्रथम सत्र में अल्मोड़ा से आए हुए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की श्री गोकुल फुलारा द्वारा अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कोर्सों, स्कॉलरशिप तथा प्रवेश प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।
Winter Line Carnival | विंटर लाइन कार्निवाल में माउंटेन बाईक रैली व पैराग्लाइडिंग शो का होगा आयोजन
संगोष्ठी के द्वितीय सत्र में श्री मोहम्मद मुस्तकीम तथा श्री गोकुल फुलारा द्वारा लैंगिक संवेदीकरण विषय पर अपने विचार रखे| साथ ही छात्र छात्राओं को घर तथा समाज में किए जाने वाले भेदभाव के बारे में भी विस्तार से बात की। विभिन्न छात्र छात्राओं के ग्रुप बनाकर उनमें एक दूसरे के प्रति जानकारी तथा दूसरे लिंग के गुणों को बताने के बारे में कहा गया। जिस गतिविधि में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ उषा रानी ने कहा कि वर्तमान में लैंगिक संवेदीकरण अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखता है, हमें हमारे समाज तथा घर, परिवारों में हो रहे भेदभाव पर ध्यान देना चाहिए और वर्तमान में महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल कर रही हैं। प्राचार्य डॉ उषा रानी ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। कैरियर काउंसलिंग सेल के प्रभारी श्री सिद्धार्थ गौतम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
महाविद्यालय की प्राध्यापक डा रेनू जोशी, श्री सिद्धार्थ गौतम, श्री नरेंद्र आर्य, रेनू असगोला, हेम प्रकाश आर्य , तथा बीए महाविद्यालय की छात्रा बंदना अधिकारी, दीपा, अंजली अधिकारी, काजल सिजवाली, गरिमा कनवाल, अंजली टम्टा, हेमा, नेहा कुँवर, कविता साह, मनोज कुमार, ज्योति बडौला, राजेंद्र प्रसाद समेत तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा शास्त्र विभाग के प्राध्यापक श्री हेमन्त कुमार बिनवाल द्वारा किया गया।