Kumaon University Research Scholars Congrats ! कुमाऊं विश्वविधालय के चार शोधार्थियों का लोक सेवा आयोग हरिद्वार में चयन
Congrats! Selection of four research scholars of Kumaon University in Public Service Commission Haridwar
Assistant Geologist to Harish
बधाई! कुमाऊं विश्वविधालय (Kumaon University) के चार शोधार्थियों का लोक सेवा आयोग हरिद्वार में चयन
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविधालय के डी एस बी परिसर भू विज्ञान के चार शोधार्थियों का लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा चयन किया गया है। चार शोधार्थियों का सफलतापूर्वक लोक सेवा आयोग हरिद्वार में चयन होने पर कुमाऊं विश्वविधालय परिसर में खुशियों को महौल है।
ज्ञातव्य हो कि सफल शोधार्थियों में हरीश एवम् कामिनी बिष्ट का सहायक भूवैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है तथा नाजिया हसन एवम चित्र जोशी का खान अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। Kumaon University
गौरतलब हो कि सफल शोधार्थी हरीश, कुमाऊं विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में कार्यरत बिसन बिष्ट तथा राधा बिष्ट के बेटे है तथा कुमाऊं विश्वविधालय के डी एस बी परिसर भू विज्ञान के शोधार्थी थे जो कि प्री बी एस कोटलिया के निर्देशन में शोध कर रहे है।
कूटा नए बधाई दी है – गेस्ट हाउस में कार्यरत श्री बिशन सिंह जी के पुत्र श्री हरीश, जो कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय के Ph. D. छात्र हैं, ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक भू वैज्ञानिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. Kumaon University
इनकी सफलता पर कुलपति प्रो एनके जोशी ,कुलसाची दिनेश चंद्र, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी डॉक्टर आशीष तिवारी, डॉक्टर महेश आर्य सहित विभागाध्यक्ष प्री प्रदीप गोस्वामी, प्रो राजीव उपाध्याय, प्री संतोष कुमार , डॉक्टर दीपा , डॉक्टर मनीषा सांगुरी,सहित कूटा कूटा अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी , डॉक्टर नीलू लोधियाल, डॉक्टर दीपक कुमार , डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर संतोष कुमार , डॉक्टर दीपाक्षी जोशी, डॉक्टर पैनी जोशी, डॉक्टर अनिल बिष्ट ,डॉक्टर उमंग सैनी ,डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ,डॉक्टर सीमा चौहान ,डॉक्टर रितेश साह ,डॉक्टर दीपिका पंत ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी है । Kumaon University
Hetson Badminton Centre | 19 वर्षीय ऋत्विक संजीवी ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने समस्त प्रदेशवासियों को नववर्ष 2023 की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। पूर्व संध्या में जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने नव वर्ष 2023 में समस्त प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और सभी के जीवन में प्रगति, खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की है। Kumaon University
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि यह नव वर्ष आपसी प्रेम, भाईचारे, सौहार्द एवं शांति का मार्ग प्रशस्त करे। उन्होंने कहा की नव वर्ष नए संकल्प के साथ एक नवीन आरम्भ का अवसर है। राज्यपाल ने प्रदेश वासियों से आह्वान किया कि हमें मिलकर नई सोच, नई ऊर्जा और नई आशा के साथ देवभूमि उत्तराखंड के विकास के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करना होगा। Kumaon University
Tehri Lake And Dam | टिहरी झील और बांध का मनोरम दृश्य व सुनियोजित शहर पर्यटकों को सहजता हैं