Rishabh Pant Hospital Report | BCCI ने लिया निर्णय; बहतर इलाज के लिए बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैक्स हॉस्पिटल से मुंबई के लिए किया शिफ्ट

Spread the love

Rishabh Pant Hospital Report | BCCI ने लिया निर्णय; बहतर इलाज के लिए बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैक्स हॉस्पिटल से मुंबई के लिए किया शिफ्ट

देहरादून। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और धुंधार बल्लेबाज ऋषभ पंत को इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई शिफ्ट किया गये है। अब उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में होगा। बीसीसीआई द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

Rishabh Pant Hospital Report | बहतर इलाज के लिए बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैक्स हॉस्पिटल से मुंबई के लिए किया शिफ्ट
Rishabh shifted from Max Hospital to Mumbai |
ऋषभ को मैक्स हॉस्पिटल से मुंबई के लिए किया शिफ्ट

बता दें कि ऋषभ पंत को एंबुलेंस के जरिए मैक्स अस्पताल से जौलीग्रांट एयरपोर्ट ले जाया जा गया, उसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए मुंबई ले जाया जाएगा। ऋषभ की छोटी बहन, अन्य परिजन व डीडीसीए के डॉक्टरों की टीम भी उनके साथ है।

वहीं साथ ही सड़क दुर्घटना में क्रिकेटर ऋषभ पंत के घायल होने की घटना को भी एक चेतावनी के रूप में देखा गया है। उदास की दिसम्बर महीने की रिपोर्ट में क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार दुर्घटना में घायल हो जाने की घटना पर भी फोकस किया गया है और इस सड़क हादसे को एक चुनौती के रूप में देखा गया है।

ज्ञातव्य हो कि ऋषभ पंत की कार 30 दिसंम्बर की सुबह दिल्ली देहरादून रूट पर आते हुए रुड़की के पास डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बाद में कार में आग लग गई थी। इस दुर्घटना का कारण क्रिकेटर ऋषभ पंत को पहले झपकी आना बताया गया। उन्होंने कार के आगे अचानक गड्ढा आ जाने को बाद मे दुर्घटना का कारण बताया है। उत्तराखंड में निरंतर जारी कई रोड ऐक्सिडेंट में सड़कों की दुर्दशा को जिम्मेदार माना जाता है।

Indian Cricketer Rishabh Pant accident | भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, क्रिकेटर ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराई कार, पैर में गंभीर चोट, शरीर पर कई जगह जख्म

जोशीमठ में लगातार भूधंसाव पर चिन्ता – एसडीसी फाउंडेशन ने जारी की रिपोर्ट

उत्तराखंड में आने वाली प्रमुख प्राकृतिक आपदाओं और दुर्घटनाओं पर देहरादून स्थित थिंक टैंक एसडीसी फाउंडेशन ने रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार जोशीमठ में लगातार भूधंसाव पर चिन्ता व्यक्त की है। Rishabh Pant Hospital Report

ज्ञातव्य हो कि एसडीसी की दिसंबर 2022 पर तीसरी रिपोर्ट जारी हुई है। रिपोर्ट में फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल के अनुसार राज्य में पूरे महीने आने वाली प्रमुख आपदाओं और दुर्घटनाओं का डॉक्यूमेंटेशन किया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि राज्य में प्रमुख आपदाओं और दुर्घटनाओं को एक स्थान पर संगृहीत करने का प्रयास कर रही है। रिपोर्ट मुख्य रूप में विश्वसनीय हिन्दी और अंग्रेजी अखबारों और न्यूज़ पोर्टल्स में छपी खबरों पर आधारित है।

उत्तराखंड डिजास्टर एंड एक्सीडेंट सिनोप्सिस (उदास) की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में दिसम्बर के महीने में कोई बड़ी आपदा या दुर्घटना नहीं हुई लेकिन जोशीमठ में लगातार हो रहे भूधंसाव पर इस रिपोर्ट में चिन्ता जताई गई है।

BCCI decided to shift batsman Rishabh Pant from Max Hospital to Mumbai for better treatment | BCCI ने लिया निर्णय बहतर इलाज के लिए बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैक्स हॉस्पिटल से मुंबई के लिए किया शिफ्ट
BCCI decided to shift batsman Rishabh Pant from Max Hospital to Mumbai for better treatment | BCCI ने लिया निर्णय बहतर इलाज के लिए बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैक्स हॉस्पिटल से मुंबई के लिए किया शिफ्ट

वहीं साथ ही एक सड़क दुर्घटना में क्रिकेटर ऋषभ पंत के घायल होने की घटना को भी एक चेतावनी के रूप में देखा गया है। रिपोर्ट का प्रमुख हिस्सा इस बार जोशीमठ के भूधंसाव को लेकर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शहर के 500 से ज्यादा घर रहने लायक नहीं रह गये हैं।

लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने स्थिति से निपटने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसके कारण उन्हें 24 दिसम्बर को सड़कों पर उतरना पड़ा। इस दिन शहर के करीब 800 दुकानें विरोध स्वरूप बंद रहीं। जोशीमठ धंसाव के कारणों का भी रिपोर्ट में जिक्र किया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि विशेषज्ञों के अनुसार भूधंसाव का कारण बेतरतीब निर्माण, पानी की सतह का रिसाव, ऊपरी मिट्टी का कटाव और मानव जनित कारणों से जल धाराओं के प्राकृतिक र्प्रवाह में रुकावट है। शहर भूगर्भीय रूप से संवेदनशील है, जो पूर्व-पश्चिम में चलने वाली रिज पर स्थित है। शहर के ठीक नीचे विष्णुप्रयाग के दक्षिण-पश्चिम में, धौलीगंगा और अलकनंदा नदियों का संगम है। नदी से होने वाला कटाव भी इस भूधंसाव के लिए जिम्मेदार है। Rishabh Pant Hospital Report

ऋषभ पंत BCCI ने लिया निर्णय Hospital Report- बहतर इलाज के लिए बल्लेबाज Rishabh Pant को मैक्स हॉस्पिटल Dehradun से मुंबई के लिए किया शिफ्ट

उदास की दिसम्बर महीने की रिपोर्ट में क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार दुर्घटना में घायल हो जाने की घटना पर भी फोकस किया गया है और इस सड़क हादसे को एक चुनौती के रूप में देखा गया है। ऋषभ पंत की कार 30 दिसंम्बर की सुबह दिल्ली देहरादून रूट पर आते हुए रुड़की के पास डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बाद में कार में आग लग गई थी। इस दुर्घटना का कारण क्रिकेटर ऋषभ पंत को पहले झपकी आना बताया गया। उन्होंने कार के आगे अचानक गड्ढा आ जाने को बाद मे दुर्घटना का कारण बताया है। उत्तराखंड में निरंतर जारी कई रोड ऐक्सिडेंट में सड़कों की दुर्दशा को जिम्मेदार माना जाता है।

Rishab Pant Accident | भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer ) ऋषभ पंत का एक्सीडेंट

उत्तराखंड और आपदा प्रबंधन

अनूप नौटियाल ने उम्मीद जताई कि उदास मंथली रिपोर्ट राजनीतिज्ञों, नीति निर्माताओं, अधिकारियों, शोधार्थियों, शैक्षिक संस्थाओं, सिविल सोसायटी आग्रेनाइजेशन और मीडिया के लोगों के लिए सहायक होगी।

साथ ही दुर्घटना और आपदाओं से होने वाले नुकसान के न्यूनीकरण के लिए नीतियां बनाते समय भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।  उत्तराखंड आपदाओं की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है और अपने अध्ययनों के आधार पर वैज्ञानिक यहां भूस्खलन, भूकंप आने की आशंका लगातार जताते रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में विशेष तौर पर आपदा तंत्र को मजबूत करने की सख्त जरूरत है।

Anjali Singh Died | चश्मदीद ने सुनाई दिल्ली हादसे में 20 वर्षीय लड़की अंजलि सिंह की दर्दनाक मौत की…

आपदा प्रबंधन का ओडिशा मॉडल

अनूप नौटियाल ने कहा की उत्तराखंड को आपदा प्रबंधन के लिए ओडिशा मॉडल से सीख लेने की ज़रूरत है। ओडिशा मॉडल की सराहना यूनाइटेड नेशंस ने भी की हैं। आपदा जोखिम शासन को मजबूत करने, तैयारियों और परिदृश्य योजना में निवेश करने और आपदा जोखिम की अधिक समझ फैलाने पर ओडिशा मॉडल महत्वपूर्ण सबक देता है।

उन्होंने कहा कि ओडिशा मे 1999 के चक्रवात में लगभग 10,000 लोग मारे गए और यह फिर कभी भी दुबारा नहीं दोहराया गया है। उत्तराखण्ड के शासन प्रशासन को इससे सीख लेने की जरूरत है। ताकि चाराधाम यात्रा व अन्य पर्यटकों यहां वर्षभर यहां लगतार प्राकृतिक सौन्दर्य व आस्था को लेकर आते रहते है और हमारा व हमारे शासन प्रशासन का प्रयास होना चाहिए कि जो भी सैलानी यहां आये यहां सुन्दरता व आस्था का प्रचार प्रसार वह अपने राज्य या देश भी में करे ताकि यहां और अधिक पर्यटक आये और यहां के लोगों की आर्थिक भी और अधिक मजबूत हो।

Rishabh Pant Hospital Report | बहतर इलाज के लिए बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैक्स हॉस्पिटल से मुंबई के लिए किया शिफ्ट

Rishabh Pant Hospital Report | बहतर इलाज के लिए बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैक्स हॉस्पिटल से मुंबई के लिए किया शिफ्ट
Rishabh shifted from Max Hospital to Mumbai |
ऋषभ को मैक्स हॉस्पिटल से मुंबई के लिए किया शिफ्ट

Rishab Pant Accident | भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer ) ऋषभ पंत का एक्सीडेंट

Rishab Pant Accident | भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer ) ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, rishabh pant accident , rishabh pant car accident , cricketer rishabh pant accident , cricketer rishabh pant car accident , rishabh pant road accident , rishabh pant card accident , rishabh pant injured in road accident , rishabh pant , rishabh pant news , rishabh pant accident today , rishabh pant accident news , pant accident , rishabh pant meets accident , rishabh pant dehradun , rishab pant , rishabh pant accident video , rishabh pant latest news , rishabh pant batting , Rishab Pant Accident, Rishabh Pant accident, rishabh pant accident , rishabh pant car accident , cricketer rishabh pant accident , cricketer rishabh pant car accident , rishabh pant , rishabh pant road accident , rishabh pant injured in road accident , rishabh pant card accident , rishabh pant news , rishabh pant accident news , rishabh pant accident today , rishabh pant meets accident , pant accident , rishabh pant accident video , accident , rishabh pant dehradun , rishabh pant latest news , cricketer rishabh pant news , rishabh pant accident ,
Rishab Pant Accident
Accident | भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer ) ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, Car Accident Rishabh Pant ,rishabh pant accident , rishabh pant car accident , cricketer rishabh pant accident , cricketer rishabh pant car accident , rishabh pant road accident , rishabh pant card accident , rishabh pant injured in road accident , rishabh pant , rishabh pant news , rishabh pant accident news , rishabh pant accident today , rishabh pant accident video , rishabh pant meets accident , rishab pant car accident , rishabh pant latest news , pant accident , rishabh pant dehradun ,
Accident | भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer ) ऋषभ पंत का एक्सीडेंट

वाहन दुर्घटना में घायल क्रिकेटर श्री ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनका समचित ईलाज की सभी सम्भव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में घायल क्रिकेटर श्री ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनका समचित ईलाज की सभी सम्भव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके ईलाज का सारा व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अगर एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाए।

ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का प्रातः लगभग 5ः30 बजे कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास एक्सीडेंट हो गया था। मौके पर 108 व हरिद्वार पुलिस द्वारा घायल को सर्वप्रथम रुड़की अस्पताल में शिफ्ट किया तत्पश्चात देहरादून रेफर किया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद