Vatsalya murder case | वात्सल्य हत्याकांड हत्याकांड को लेकर डीएम से मिले पूर्व गृह सचिव टावरी

Spread the love

Vatsalya murder case | वात्सल्य हत्याकांड हत्याकांड को लेकर डीएम से मिले पूर्व गृह सचिव टावरी

देहरादून: विजय वात्सल्य हत्याकांड की धीमी जांच से तंग आकर भारत सरकार के पूर्व गृह सचिव कमल टावरी उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं के साथ आज जिलाधकारी सोनिका सिंह से मिले और विस्तार से अपना आक्रोश जाहिर करते हुए उनके माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित किया।

उत्तराखंड क्रांति दल ने इसकी जांच एसआईटी या सीबीआई से कराने की मांग की। पूर्व गृह सचिव कमल टावरी ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि देहरादून सीनियर सिटीजन के लिहाज से बहुत खतरनाक शहर में तब्दील होता जा रहा है।

2023 सत्र | इग्‍नू में पुनः प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ी

उन्होंने कहा कि संपत्ति के लिए भूमाफिया यहां पर हत्याएं कर रहे हैं और इनका गठजोड़ पुलिस प्रशासन से लेकर नेताओं से है, जिसके चलते कोई भी प्रभावशाली कार्यवाही नहीं हो पा रही है।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि 15 दिन बाद भी धारा 302 के अंतर्गत दर्ज मुकदमे में कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हो पाई है।

उत्तराखंड क्रांति दल ने अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। शिष्टमंडल से बातचीत करने के बाद जिलाधिकारी ने एसएसपी दिलीप सिंह कुमार सिंह फोन पर बात की और इस मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले को खुद भी अपने स्तर पर देखेंगे और ज्ञापन भी तत्काल राज्यपाल को भेज दिया जाएगा।

मृतक विजय वात्सल्य की पिता प्रमोद कुमार वात्सल्य ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि न्याय के लिए 84 साल की उम्र में उन्हें अपने बेटे के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। हत्यारों की ऊंची पहुंच के चलते कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है।

2023 सत्र | इग्‍नू में पुनः प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ी

जिलाधिकारी से मुलाकात करने वालों में पूर्व गृह सचिव कमल टावरी, उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल, केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष उत्तरा पंत बहुगुणा, उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी, सोशल एक्टिविस्ट तथा अपने परिवार के संस्थापक पुरुषोत्तम भट्ट के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता रामकुमार रात्रि आदि राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता तथा समाजसेवी संगठनों के लोग उपस्थित थे।

Pratap Inter College Bauradi | प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी

Pratap Inter College Bauradi | प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी, international year of millets,international year of millets 2023,international year of millets :,international year of millet upsc,international years of millets,international year of millet 2023 in hindi,2023 international millets year,the international year of millets,unga adopt millets international year news,2023 millets year,2023 international year of millets,international year of millet 2023,the internatinal year of millets
School

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण पर नई टिहरी जायेंगे। तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री प्रातः 11ः40 बजे प्रताप इंटर कॉलेज, बौराड़ी में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण, मुख्य सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘जन संवाद’, विभिन्न विकास योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान करेंगे।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री नगर पालिका ऑडिटोरियम, बौराड़ी नई टिहरी में दोपहर 14ः15 बजे विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूहों व महिला संगठनों, विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों, पूर्व सैनिक संगठन एवं शहीदों के परिजनों, जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे तथा दोपहर 15ः45 बजे भाजपा पदाधिकारियों के साथ भेंट-वार्ता करेंगे। Vatsalya murder case

मुख्यमंत्री शनिवार सांय को ग्राम तिवाड़गाँव, वि०ख० थौलधार, नई टिहरी में सांय 06 बजे पर्यटन चौपाल (पर्यटन विषय पर चर्चा) तथा सांय 08 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम (International year of Millets) में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भी ग्राम तिवाड़गाँव वि०ख० थौलधार में करेंगे। Vatsalya murder case


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद