Chief Postmaster General Amitabh Kharkwal | चीफ पोस्टमास्टर जनरल अमिताभ खर्कवाल

Spread the love

Chief Postmaster General Amitabh Kharkwal | चीफ पोस्टमास्टर जनरल अमिताभ खर्कवाल

Chief Postmaster General Amitabh Kharkwal | चीफ पोस्टमास्टर जनरल अमिताभ खर्कवाल, prime minister of india, pm of india, prime minister narendra modi, jan aushadhi diwas, india, pmo india, jan aushadhi kendra, jan aushadhi beneficiary, jan aushadhi jan upyogi, jan aushadhi kendras, prime minister, jan aushadhi yojana, jan aushadhi kendra kaise khole, jan aushadhi medical store, jan aushadhi scheme, jan aushadhi project, jan aushadhi medicine list, jan aushadhi, how to complain prime minister online in hindi, jan aushadhi kendra profit ,  प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना  ,  postman to pa, gds to pa, po guide 1, lgo, ip, pss group b, Chief Postmaster General Amitabh Kharkwal, hem kharkwal, him kharkwal, hame kharkwal, amitabh, amitabh bhattacharya, dr. meena kharkwal, hem kharkwal entertainment, abhishek kharkwal, amitabh bachchan, aastha kharwal new song, aastha kharwal letest fagan, amitabhbachachan, divya bharti, bhavantarana, guitar, hit garhwali song, ustad jamaluddin bhartiya, zaalima guitar cover, jaya bhaduri, uttarakhand, rajya sabha tv, garhwali song, safdar hashmi, uttara baokar, ritwik ghatak, garhwali dance
Chief Postmaster General Amitabh Kharkwal | चीफ पोस्टमास्टर जनरल अमिताभ खर्कवाल

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तराखण्ड अमिताभ खर्कवाल ने शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को डाक विभाग के विभिन्न क्रिया-कलापों और गतिविधियों की जानकारी दी।

राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी डाक विभाग द्वारा अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

Holyaron Ki Holi | होल्यारों की होली- ‘सालों में बना पुल और मिनटों में टूटा’ उस पुल का उद्घाटन पांचवी बार कर रहा हूं- कविमंत्री

सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टल सुविधाओं के साथ-साथ डाक बचत सेवाओं, बैंकिंग और डाक बीमा सेवाओं को पहुंचाया जा रहा है जो प्रशंसनीय है।

राज्यपाल ने कहा कि विभाग को समय के साथ अपने क्रिया-कलापों में आधुनिक तकनीक का ज्यादा से ज्यादा अपनाये जाने की जरूरत है जिससे सेवाएं लोगों तक शीघ्र पहुंच सके।

उन्होंने कहा कि डाक विभाग के सहयोग से दूरस्थ गावों में लोगों को आसानी से कई सुविधाएं उपलब्ध हो रही है

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाय।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाय।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि दूरस्थ गांव में रह रहे लोगों तक मोबाइल वैन के माध्यम से जन औषधि केन्द्रों की सस्ती दरों पर उपलब्ध दवाइयों का लाभ मुहैया करवाया जाय।

राज्यपाल ने कहा कि चारधाम यात्रा सहित कांवड़ यात्रा में भी जन औषधि परियोजना का प्रचार-प्रसार करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके।

राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, आंगनबाड़ियों, पूर्व सैनिकों, रेडक्रॉस के वॉलेंटियर व एनसीसी के कैडेट्स को स्वास्थ्य मित्र बनाकर उनकी स्वास्थ्य सेवाओं हेतु मदद ली जाय।

Kumauni Holi 2023 | होल्यारों ने नैनीताल में पुष्प वर्षा व मयूर नृत्य व टोपी पहनाकर मनाई होली -जानिए खबर

राज्यपाल ने कहा कि चारधाम यात्रा में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी एक चुनौति के रूप में है इसके लिए विभाग ऐसे विशेषज्ञ डॉक्टरों हेतु विशेष प्रोत्साहन द्वारा उनकी तैनाती के प्रयास करे।

राज्यपाल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में नवीन तकनीकी जिनमें हैली एम्बुलेंस, ड्रोन आदि के उपयोग को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। दूरस्थ क्षेत्रों हेतु यह तकनीकी बेहद कारगर है और इन तकनीकों से लोगों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकती हैं।

उन्होंने टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत निः क्षय मित्र के संम्बध में भी जानकारी प्राप्त की और कहा कि अधिक से अधिक लोगों को निः क्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित करें। Chief Postmaster General Amitabh Kharkwal 

इस बैठक के दौरान सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने राज्यपाल के समक्ष विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। इस अवसर पर महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. विनिता शाह, निदेशक एनएचएम डॉ. सरोज नैथानी, ड्रग कंट्रोलर श्री तेजवर सिंह, समन्वयक डॉ. तपन शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह मौजूद रहे।

राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान की क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ. पूनम सिन्हा ….

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मंगलवार को राजभवन में राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान की क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ. पूनम सिन्हा ने शिष्टाचार भेंट की।

उन्होंने राज्यपाल को संस्थान के मिशन, विजन और उद्देश्यों के साथ-साथ उत्तराखण्ड में क्रियान्वित मुख्य गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।

राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में छोटे एवं मध्यम उद्योगों की बेहतर संभावनाएं हैं। संस्थान को लोगों हेतु उद्यमशीलता और कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण, परामर्श, अनुसंधान पर कार्य करना होगा।

उन्होंने कहा कि विशेषकर यहां की महिलाओं, युवाओं, पूर्व सैनिकों सहित जेल में कैदियों के लिए कौशल विकास व उद्यमशीलता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाय। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के लिए पैकेजिंग, ब्रांडिंग और मार्केटिंग में संस्थान को सहयोग करने को कहा।

राज्यपाल ने कहा कि उद्यमिता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाय जिससे अन्य लोग भी प्रेरित हो सकें। उन्होंने कहा कि राजभवन में भी उद्यमिता और कौशल विकास विषय पर एक सेमिनार भी आयोजित किया जाय।

राज्यपाल ने कहा कि संस्थान के लोगों को रोजगार ढूंढने की बजाय रोजगार प्रदाता की भावना के लिए तैयार करना होगा। उन्होंने कहा कि उद्यमिता की और लोगों को प्रेरित करने पर विशेष जोर दिया जाय। Chief Postmaster General Amitabh Kharkwal 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद