Airtel and India Post Payments Bank launch | एयरटेल और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने शुरू की व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा
एयरटेल और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने शुरू की व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा
देहरादून। भारती एयरटेल (“एयरटेल”) और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) (Airtel and India Post Payments Bank launch WhatsApp banking service) ने आईपीपीबी ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू करने का ऐलान किया, जिससे वे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ज्यादा सुगमता से बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे।
Airtel and India Post Payments Bank launch WhatsApp banking service
एयरटेल आईपीपीबी ग्राहकों को व्हाट्सएप पर बैंक के साथ निर्बाध रूप से जुड़ने में सक्षम करेगा। ये प्रयास विशेष रूप से उत्तराखण्ड सहित भारत के ग्रामीण भागों में रह रहे उन बैंकिंग ग्राहकों के लिए फायदेमंद होंगे जो अपनी पसंदीदा भाषाओं में बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करना चाहते हैं।
Airtel and India Post Payments Bank launch WhatsApp banking service
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सीजीएम और सीएसएमओ गुरशरण राय बंसल ने कहा, हमें भारत में डिजिटल और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए भारती एयरटेल के साथ काम करने की खुशी है।
https://hillvoice.in/divya-negi-honored-chardham-yatra/
एयरटेल आईक्यू के बिजनेस हेड अभिषेक बिस्वाल ने कहा, एयरटेल आईक्यू एक मजबूत, सहज और सुरक्षित क्लाउड कम्युनिकेशन सुइट है।
Airtel and India Post Payments Bank launch WhatsApp banking service
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को प्रदान की जा रही मौजूदा एसएमएस और वॉयस कम्युनिकेशन सेवाओं में व्हाट्सएप मैसेजिंग को शामिल करने से हम बैंक और उनके ग्राहकों के बीच दो-तरफा संचार को सक्षम करेंगे।