Repeat memorandum | कूटा ने धामी को सौंपा ज्ञापन- दोहराई संविदा प्राध्यापकों को 50,000/- वेतन करने की मांग
Nainital | कुमाऊँ विश्वविद्यालय, शिक्षक संघ , नैनीताल (कूटा) ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपकर प्राध्यापकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान का आग्रह किया । ज्ञापन में संविदा प्राध्यापकों का वेतन 50,000/- करने की मांग दोहराई है तथा कहा कि ये यूजीसी नियमानुसार है ।
कूटा ने स्पष्ट किया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में संविदा प्राध्यापक को यू जी सी नियमानुसार 50 हजार वेतन दिया जा रहा है तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 57700 रुपया निर्धारित किया गया है।
कूटा ने इस प्रकरण को कैबिनेट में रखने की मांग भी की है, कहा कि इन प्राध्यापकों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार वेतन दिया जाए।
कूटा ने ये भी कहा कि वर्षों से कार्यरत संविदा एवम अतिथि प्राध्यापकों को तदर्थ नियुक्ति देने के लिए नियमावली बनाई जाय।
AlterMod CharDhamYatra | अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा AlterMod पर
कूटा नए कुमाऊं विश्वविधालय का एक नया परिसर बनाने की मांग भी की।कूटा ने इसके अतिरिक्त ज्ञापन में शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान की भी बात कही।
कूटा ने कहा नैनीताल से हल्द्वानी, नैनीताल से कालाढूंगी तथा नैनीताल से अल्मोड़ा की सड़क जगह जगह पर क्षतिग्रस्त है जिससे पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Cervical Cancer | सर्वाइकल कैंसर से 9 मिनट में एक महिला की मौत…
इसके अतिरिक्त शहर के आंतरिक मार्ग भी क्षतिग्रस्त है जिनकी मरम्मत के लिए आवश्यक कदम उठाए जानें चाहिए।
कूटा की तरफ से प्रो.ललित तिवारी कूटा अध्यक्ष तथा डॉ. विजय कुमार महासचिव ने शिष्टाचार मुलाकात कर ज्ञापन दिया।
Repeat memorandum
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा रेसकोर्स में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को सायं दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा रेसकोर्स में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए। कथा व्यास साध्वी अदिति भारती एवं अन्य संत गणों से उन्होंने आशीर्वाद भी लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा समाज उत्थान एवं सामाजिक जन जागृति के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय ही नहीं समाज को प्रेरणादाई भी है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा नशा मुक्ति की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त प्रदेश बनाने का लक्ष्य रखा है उन्होंने इस दिशा में सहयोग के लिए सभी सामाजिक संगठनों एवं संस्थानों का सहयोगी बनने का आह्वान भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए किए जाने वाले कार्यों की सफलता में जन सहयोग जरूरी होता है। आमजन के समर्थन व सहयोग से ही सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने में मदद मिलती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश की सांस्कृतिक धार्मिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से समूचे विश्व में मान बढ़ रहा है। हम देश के समग्र विकास के उन कार्यों के साक्षी बन रहे हैं जो प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हो रहे हैं।
वह चाहे राम मंदिर निर्माण हो, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर हो, महाकाल कॉरिडोर, केदारनाथ पुनर्निर्माण या श्री बद्रीनाथ का सौंदर्यीकरण हो हर क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। दुनिया में नए भारत के रूप में हमारे देश की पहचान बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवत कृपा से ही मनुष्य को कथा श्रवण का अवसर मिलता है इस अवसर पर विधायक श्री खजान दास, स्वामी आशुतोष, आदित्यानंद आदि उपस्थित थे।
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने मंगलवार को सचिवालय में देहरादून स्मार्ट सिटी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने सम्बन्धित अधिकारियों को देहरादून की सड़कों से जल निकासी व्यवस्था मानसून सीजन से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसे कार्यों, जिन से आमजन को असुविधा हो, को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समयसीमा से पूर्व पूर्ण किए जाने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि नाईट शिफ्ट में श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य पूर्ण कराए जाएं।
मुख्य सचिव ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी श्रीमती सोनिका को निर्देश दिए कि अगले 15 दिनों में सड़कों के क्रॉस कनेक्शन सम्बन्धी कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों की डामरीकरण के बाद पुनः खोदने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मुख्य सचिव ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत जो कार्य पूर्ण होने की कगार पर हैं उनको शीघ्र समाप्त कर जारी परियोजनाओं पर फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सड़क, स्मार्ट पोल और एकीकृत जल निकासी प्रणाली सभी विभाग आपसी सामंजस्य से कार्य करते हुए निर्धारित समय में करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी देहरादून एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती सोनिका ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत कुल 22 प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं, जिनमें से 14 पूर्ण किए जा चुके हैं और 8 प्रोजेक्ट्स पर कार्य गतिमान है। उन्होंने कहा ऑनगोईंग प्रोजेक्ट्स पर निर्धारित समयसीमा के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा।