Yoga Science | योग विज्ञान सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा
Yoga Science
- Almora | योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा (Yoga Science) द्वारा नए विश्व के विकास में योग एवं भारतीय संस्कृति की भूमिका विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का होगा आयोजन
- अर्थ गङ्गा : संस्कृति, विरासत एवं पर्यटन के अंतर्गत होगा योग, आध्यात्म,वेद, विज्ञान, आयुर्वेद, आदि विभिन्न विषयों पर होगा मंथन
- राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ, विद्वान, शोधार्थी सहित 300 से अधिक प्रतिभाग करेंगे प्रतिभाग
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत करेंगे कार्यक्रम में शिरकत
- अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित की गयी बैठक, समिति बनाकर सौपें गए दायित्व
योग विज्ञान विभाग (Yoga Science), सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा 16 से 18 अप्रैल, 2023 को अर्थ गङ्गा: संस्कृति, विरासत, एवं पर्यटन के अंतर्गत “नए विश्व के विकास में योग एवं भारतीय संस्कृति की भूमिका” विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
KV Diary Kendriya Vidyalaya IIP Mohkampur Dehradun Uttarakhand India
इस संगोष्ठी में गङ्गा के वैज्ञानिक, आध्यात्मिक एवं आर्थिक महत्व पर चर्चा के साथ ही योग,आयुर्वेद, वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति, पर्यटन, भारतीय संस्कृति, इतिहास,अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, समाज एवं विज्ञान के क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय स्तर के विचार-नवाचार एवं ज्ञान की विभिन्न विधाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा।
इस संबंध में योग विज्ञान विभाग (Yoga Science) के विभागाध्यक्ष डॉ0 नवीन भट्ट सर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु स्वागत समिति, जलपान एवं भोजन समिति, साज-सज्जा समिति, आवास समिति, संचालन समिति आदि विभिन्न समितियों का गठन कर उन्हें दायित्व दिए गए।
योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चन्द्र भट्ट ने बताया कि संगोष्ठी के उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं विशिष्ट अतिथि, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, भाजपा संगठन महामंत्री अजेय कुमार, सासंद अल्मोड़ा-पिथौरागढ़, अजय टम्टा के साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 जगत सिंह बिष्ट व योग विशेषज्ञ प्रो0 ईश्वर भारद्धाज, अंतरराष्ट्रीय योग गुरु एवं निदेशक योगी योग कॉलेज, चीन, बीजिंग, मोहन भंडारी, एवं निदेशक,स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केन्द्र, भारतीय दूतावास, सूरीनाम, दक्षिण अमेरिका से डॉ सोमवीर आर्य के उपस्थित होने की संभावना है।
अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रख्यात वक्ता, देश-विदेश के प्रतिष्ठित योग, आयुर्वेद, एवं विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, विद्वतजन सहित 300 से अधिक शोधार्थी एवं प्रतिभागी एक मंच पर उपस्थित होकर विचार-नवाचार एवं योग की विभिन्न विधाओं का आदान-प्रदान करेंगे, जिसका सीधा लाभ समाज तक पहुँचेगा।
राज्यपाल नई दिल्ली में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से शिष्टाचार की भेंट
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने नई दिल्ली में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपति को इसी माह से प्रारम्भ हो रही चारधाम यात्रा के लिए आमंत्रित किया। राज्यपाल ने कहा कि चार धाम यात्रा के लिए व्यवस्थाएं और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस दौरान राज्यपाल ने राष्ट्रपति के हाल में ही उनके उत्तराखंड भ्रमण की स्मृतियों पर आधारित कॉफी टेबल बुक और नक्षत्र वाटिका पर आधारित एक लघु फिल्म भेंट की।
The President was invited for the Char Dham Yatra starting this month itself. The Governor said that the arrangements and preparations for the Char Dham Yatra have been completed. During this, the Governor presented a coffee table book based on the memories of the President’s recent visit to Uttarakhand and a short film based on Nakshatra Vatika.
राज्यपाल ने राष्ट्रपति को बताया की उत्तराखंड के राजकीय विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों की सम्बद्धता हेतु उत्तराखण्ड कॉलेज एफिलिएशन पोर्टल शुरू किया गया है।
इस पोर्टल का उद्देश्य सम्बद्धता प्रक्रिया को पारदर्शी, समयबद्ध एवं सुगम बनाया जाना है। उन्होंने प्रदेश में बालिका कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण हेतु उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी राष्ट्रपति को दी।