Hemkund Sahib Management Trust | पांच प्यारों की अगुवाई में प्रथम जत्थे को रवानगी हेतु हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बिंद्रा ने किया राज्यपाल से मुलाकालत

Spread the love

Hemkund Sahib Management Trust | पांच प्यारों की अगुवाई में प्रथम जत्थे को रवानगी हेतु हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बिंद्रा ने किया राज्यपाल से मुलाकालत

Hemkund Sahib Management Trust | पांच प्यारों की अगुवाई में प्रथम जत्थे को रवानगी हेतु हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बिंद्रा ने किया राज्यपाल से मुलाकालत,
Narendrajit Singh Bindra chairman of Hemkund Sahib Management Trust

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से को हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मुलाकात की। अध्यक्ष श्री बिंद्रा ने राज्यपाल को हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए आमंत्रित किया।

Hemkund Sahib Management Trust

उन्होंने राज्यपाल को 17 मई को ऋषिकेश से पांच प्यारों की अगुवाई में प्रथम जत्थे को रवानगी हेतु भी आमंत्रित किया, जिससे हेमकुंड साहिब यात्रा 2023 का आगाज होगा।

Hemkund Sahib Management Trust
Hemkund Sahib Management Trust

राज्यपाल ने श्री बिंद्रा से हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों और यात्रा मार्गों में चल रहे निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने कहा कि हमारा प्रयास रहे कि श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित हो। यात्रा मार्गों पर मूलभूत सुविधाओं की कमी न होने पायें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यात्रा के बेहतर प्रबंध किए गए हैं।

इस दौरान श्री बिंद्रा द्वारा जानकारी दी गई कि सरकार द्वारा मुख्य रूप से निर्माण कार्यों में हेमकुंड साहिब में हेलीपैड का निर्माण किया गया है। गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब 06 किलोमीटर के मार्ग पर रेलिंग निर्माण, गोविंद घाट से 05 किलोमीटर तक का पुलना सड़क मार्ग और वहां पर टैक्सी चालकों के लिए पार्किंग बना दी गयी है।

Hemkund Sahib Management Trust

इसके अलावा यात्रा मार्गों में सुलभ शौचालयों का निर्माण और कई स्थानों पर सड़कों के चौड़ीकरण और सुधारीकरण का कार्य भी किया गया है। वहीं श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी हैं।

Valley of Flowers Enjoy | फूलों की घाटी का आनंद, Hemkund Sahib Management Trust
Valley of Flowers Enjoy | फूलों की घाटी का आनंद

अध्यक्ष ने बताया कि यात्रा मार्ग में 10 रेन शेल्टर शैड बैंच सहित यात्रियों के बैठने के लिए तैयार किए गए हैं व कुछ स्थानों में सुरक्षा दीवार के कार्य किए गए हैं।

National Conference on covid challenfes opportunities and management covlcom 2023

Hemkund Sahib Management Trust

उन्होंने यह भी बताया कि गुरूद्वारा ट्रस्ट द्वारा भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए गुरूद्वारा पड़ाव में कई कार्य किए गए हैं।

Chardham All weather road, Valley of Flowers Enjoy | फूलों की घाटी का आनंद, Hemkund Sahib Management Trust, all weather road, chardham , char dham i , chardham iron , all weather road , all seasons road feeder , all weather road update , kedarnath all weather road , all weather road kishoreganj , all weather road uttarakhand , all weather road latest update , all weather road uttarakhand update , all weather road project in uttarakhand , all weather road progress in uttarakhand , all weather road uttarakhand latest news , all weather road uttarakhand latest update , , chardham song , chardham tour , char dham gana , char dham gufa , chardham yatra , char dham gatha , char dham guide , char dham india , char dham train , chardham telugu , char dham temple , chardham gangtok , chardham in june , char dham gangotri , char dham gharwali , chardham in sikkim , chardham tour plan , char dham itinerary ,

इनमें गोविंद घाट में 71 कमरों के नवीनीकरण और ऋषिकेश में नए 40 एसी कमरों का निर्माण किया गया है। वहीं दोनों स्थानों में लंगर हॉल के नवीनीकरण का कार्य भी किया गया है।

KV Upper Camp | Kendriya Vidyalaya Upper Camp Dehradun Cantonment Dehradun Uttarakhand

राज्यपाल ने ‘बुद्ध पूर्णिमा’ के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने ‘बुद्ध पूर्णिमा’ के पावन अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।

अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि भगवान बुद्ध ने विश्व को मानवता, अहिंसा, शांति व सेवा का संदेश दिया उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर मानव जीवन को कल्याणकारी बनाया जा सकता है। Hemkund Sahib Management Trust

भगवान बुद्ध के विचार, सम्पूर्ण मानव जाति को नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं।

उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का प्रेम, सहनशीलता एवं करुणा का संदेश वर्तमान में भी प्रासंगिक है।

राज्य स्तरीय वनाग्नि संकट प्रबंधन सेल की बैठक

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय वनाग्नि संकट प्रबंधन सेल की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने वन विभाग को निर्देश दिए कि फायर अलर्ट पर तुरंत रिस्पांस दिया जाए उन्होंने कहा कि वनाग्नि को रोकने के लिए राज्य स्तरीय वनाग्नि संकट प्रबंधन सेल की बैठक हर वर्ष फरवरी माह में आयोजित कर ली जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि जंगलों में लगने वाली आग एक बहुत बड़ा मुद्दा है जिसे बहुत ही गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जंगलों में लगी आग को रोकने के लिए स्थानीय लोगों का अधिक से अधिक सहयोग लिया जाए, इसके लिए उन्हें किसी प्रकार का प्रोत्साहन भी दिया जा सकता है। उन्होंने इसमें गैर सरकारी सामाजिक संस्थानों को भी शामिल किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने आग बुझाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि वनों में आग लगने के कारणों में पिरुल महत्वपूर्ण है इसके लिए जंगलों से पिरूल के निस्तारण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने पिरुल से पैलेट्स तैयार कर खाना बनाने के ईंधन के रूप में प्रयोग करने को बढ़ावा दिए जाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि आमजन इसका प्रयोग कर सकें इसके लिए अधिक से अधिक उद्यमियों को इसके पैलेट्स तैयार किए जाने के लिए प्रोत्साहित करना होगा, ताकि पिरुल के पैलेट्स की उपलब्धता सालभर रहे। साथ ही मिड डे मील में बनने वाले भोजन के लिए इसे चूल्हे के ईंधन के तौर पर इसके उपयोग को बढ़ावा दिया जाए। Hemkund Sahib Management Trust


Spread the love
Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद