Scientific mining process । खनन के लिए लंबे समय से किए जा रहे अथक प्रयासों को मिली उम्मीद की किरण

Spread the love

Scientific mining process । खनन के लिए लंबे समय से किए जा रहे अथक प्रयासों को मिली उम्मीद की किरण

Scientific mining process । खनन के लिए लंबे समय से किए जा रहे अथक प्रयासों को मिली उम्मीद की किरण
Scientific mining process । खनन के लिए लंबे समय से किए जा रहे अथक प्रयासों को मिली उम्मीद की किरण
  • मेघालय के वैज्ञानिक खनन (Scientific mining process) के लिए लंबे समय से किए जा रहे अथक प्रयासों को मिली उम्मीद की किरण
  • राज्य के खजाने के लिए राजस्व के साथ-साथ बड़े पैमाने पर स्थायी रोजगार के अवसर पैदा करने की क्षमता
  • स्थायी और नियमों के अनुरूप खनन प्रक्रियाओं से पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव पड़ेगा
  • 4 आवेदकों को खनन हेतु लीज देने के लिए केंद्र सरकार की पूर्व स्वीकृति के साथ मेघालय खनन क्षेत्र में बदलाव का साक्षी बनेगा

देहरादून। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने अप्रैल 2014 में मेघालय राज्य में कोयला खनन और परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। 2014-15 में स्थिर कीमतों पर GSDP के आंकड़े बताते हैं कि, इस फैसले की वजह से खनन उद्योग को (-) 59.36% की नकारात्मक वृद्धि का सामना करना पड़ा।

इसने समग्र रूप से GSDP को बुरी तरह प्रभावित किया, जिसमें (-) 2.82% की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। GSDP में आई कमी की वजह से मेघालय के राजस्व संग्रहण लक्ष्यों को प्राप्त करने की महत्वाकांक्षा को बड़ा झटका लगा।

अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव के अलावा, इस प्रतिबंध ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से खनन क्षेत्र पर आश्रित हजारों नागरिकों की जिंदगी को बुरी तरह से तबाह कर दिया। कई लोगों का रोजगार छिन गया और उन्हें अपने परिवार का पेट पालने के लिए छोटी-मोटी नौकरी का सहारा लेना पड़ा।

Scientific mining process । खनन के लिए लंबे समय से किए जा रहे अथक प्रयासों को मिली उम्मीद की किरण

माननीय मुख्यमंत्री, श्री कोनराड के. संगमा के नेतृत्व वाली एमडीए सरकार ने इन सभी बातों को ध्यान में रखकर राज्य में कोयला खनन को नया जीवन देने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास किया है।

इन्हीं प्रयासों के परिणामस्वरूप 3 जुलाई, 2019 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय का ऐतिहासिक निर्णय आया, जिसमें प्राकृतिक संसाधनों पर मेघालय के लोगों के अधिकारों को बरकरार रखा गया। इस ऐतिहासिक फैसले की वजह से नागरिकों का भारतीय न्यायपालिका पर विश्वास और मजबूत हुआ है, साथ ही इससे यह भी पता चलता है कि मेघालय सरकार अपने नागरिकों के अधिकारों, उनकी संस्कृति और पहचान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

Educational Tour | DSB Campus II Sem छात्राओं का  शैक्षणिक भ्रमण नारायण नगर हिमालयन बोटैनिकल गार्डन में फर्न की 40-35 औषधीय पौधो की प्रजातियों…

सर्वोच्च अदालत ने कहा कि, निजी और सामुदायिक भूस्वामियों के पास जमीन के ऊपर और सतह के नीचे, दोनों का अधिकार होता है इसलिए खनिजों का स्वामित्व निजी और सामुदायिक भूस्वामियों के पास होना चाहिए।

Scientific mining process । खनन के लिए लंबे समय से किए जा रहे अथक प्रयासों को मिली उम्मीद की किरण

माननीय मुख्यमंत्री, श्री कोनराड के. संगमा की अगुवाई में वैज्ञानिक तरीके से कोयला खनन शुरू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, राज्य सरकार ने मार्च 2021 में कोयले के लिए पूर्वेक्षण लाइसेंस तथा खनन हेतु लीज प्राप्त करने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं की मंजूरी हासिल कर ली है। Scientific mining process

इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए, 25 अप्रैल, 2023 को कोयला मंत्रालय, भारत सरकार ने 17 पूर्वेक्षण लाइसेंस आवेदकों में से 4 आवेदकों को खनन हेतु लीज के लिए पूर्व स्वीकृति प्रदान की है।

Man ki Baat | मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने 100वें एपिसोड की सभी को दी देशवासियों बधाई

वैज्ञानिक तरीके से खनन की शुरुआत मेघालय के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी, क्योंकि यह स्थायी और नियमों के अनुरूप खनन प्रक्रियाओं से पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव को सुनिश्चित करता है। Scientific mining process

वैज्ञानिक खनन प्रक्रिया के तहत, कोयला खनन क्षेत्रों को नया जीवन देने के साथ-साथ रिमोट सेंसिंग, एरियल सर्वे और 3डी मॉडलिंग जैसी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे पर्यावरण पर पड़ने वाला प्रभाव काफी हद तक कम हो जाएगा।

Scientific mining process । खनन के लिए लंबे समय से किए जा रहे अथक प्रयासों को मिली उम्मीद की किरण

राज्य में वैज्ञानिक खनन की शुरुआत, माननीय मुख्यमंत्री, श्री कोनराड के. संगमा की अगुवाई वाली एमडीए सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो लंबे समय से नागरिकों को स्थायी रोजगार के अवसर प्रदान करने तथा राज्य के खजाने का राजस्व बढ़ाने करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। राज्य को सामाजिक-आर्थिक तौर पर समृद्ध बनाने के लिए, खनन क्षेत्र से होने वाली आय का निवेश शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में किया जाएगा। Scientific mining process


Spread the love
Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद