Aao Ham Sab Yog Karen | इस विश्वविद्यालय में एक माह का ‘आओ हम सब योग करें’ अभियान शुरू -जानिए खबर
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में एक माह का ‘आओ हम सब योग करें (Aao Ham Sab Yog Karen) अभियान शुरू
- 21 मई से 21 जून तक योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षुओं द्वारा नवम अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आओ हम सब योग करें (Aao Ham Sab Yog Karen) अभियान का कुलपति प्रो जे0एस0बिष्ट ने किया शुभारंभ
- मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 जे0एस0बिष्ट, विशिष्ट अतिथि एनसीसी अधिकारी डॉ ममता पंत, डॉ तेजपाल सहित समस्त अतिथियों ने भी किया योगाभ्यास
योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा नवम अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित आओ हम सब योग करें (Aao Ham Sab Yog Karen) अभियान का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट, एन0सी0सी0 अधिकारी डॉ ममता पंत, हिंदी विभाग के डॉ तेजपाल एवं अभियान के संयोजक व योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चंद्र भट्ट, तथा निजी सचिव (कुलपति) विपिन जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के योग प्रशिक्षक गिरीश अधिकारी ने समस्त अतिथियों को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग अभ्यासक्रम का अभ्यास कराया जिसके अंतर्गत प्रार्थना, सूक्ष्म क्रियाएँ, आसन,प्राणायाम, मुद्रा, ध्यान, एवं शांति पाठ का अभ्यास किया गया, कार्यक्रम का संचालन रजनीश जोशी ने डॉ नवीन चन्द्र भट्ट ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं आओ हम सब योग करें (Aao Ham Sab Yog Karen) अभियान के संयोजक डॉ नवीन चन्द्र भट्ट ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे0एस0बिष्ट के नेतृत्व में योग विज्ञान विभाग 21 मई से 21 जून तक आओ हम सब योग करें (Aao Ham Sab Yog Karen ) अभियान के अंर्तगत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं चंपावत जनपद के साथ ही राज्य एवं देश के विभिन्न स्थानों में निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें योग विज्ञान विभाग के लगभग 500 से अधिक प्रशिक्षु प्रतिदिन 500 से अधिक एवं माह नें लगभग 25000 शिविरों के माध्यम से योग सिखायेंगे। तथा 5 लाख लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा।
इसके साथ ही सम्पूर्ण भारतवर्ष के विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के प्रशिक्षु भी योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के इस अभियान से योग-स्वयंसेवक के रूप में जुड़कर योग सिखायेंगे जिसकी मॉनिटरिंग योग विज्ञान विभाग के शिक्षक करेंगे।
Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर
सभी प्रतिभागियों को इससे सम्बंधित प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे ।उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़,चम्पावत एवं बागेश्वर में योग शिविरों के सफल संचालन हेतु परिसरों के नोडल अधिकारियों को समन्वयक नियुक्त किए गया है।
Batsman Irahmul Budding Player | सेलाकुई के नवोदित खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन
उद्घाटन समारोह में कुलपति प्रो0 जे0 एस0 बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि आपाधापी के इस युग में योग जीवन शक्ति है। यह हमारे आहार- विहार, आचार-विचार, एवं जीवनचर्या को सकारात्मक रुप से प्रभावित करता है।
आओ हम सब योग करें (Aao Ham Sab Yog Karen) अभियान राष्ट्रीय अभियान के रूप में शुरू किया गया है। इस अभियान से योग स्वयंसेवक के रूप में जुड़ कर देश भर के विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के योग के विद्यार्थी जनमानस को योग के विषय में जागरूक करेंगे।
उन्होंने योग विज्ञान विभाग की सराहना करते हुए कहा कि योग विज्ञान विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न समाजोपयोगी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिसका लाभ सीधा समाज तक पहुंचता है। इसके लिए योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूँ तथा इस अभियान के सफल आयोजन हेतु शुभकामना देता हूँ।
उन्होंने इस अभियान के सफल आयोजन हेतु हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डा0 ममता पंत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि योग द्वारा शारीरिक, मानसिक एवं संवेगात्मक स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। डॉ0 तेजपाल ने कहा कि योग के नित्य अभ्यास के द्वारा हम अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं।
Aao Ham Sab Yog Karen
इस अवसर पर योग विभाग के शिक्षक लल्लन कुमार, विद्या, रजनीश जोशी, हेमलता अवस्थी सहित योग विभाग के प्रशिक्षु, एनसीसी कैडेट्स एवं समस्त छात्रावासों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।