नारसन। रॉन्ग साइड पर चल रहे बाइक सवार युवकों को दूध के वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे ने एम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद दूध से भरा वाहन पलट गया वाहन में सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात नारसन निवासी अरुण पुत्र बबलू कस्बे में चाय की दुकान पर काम करने वाले सुभाष के साथ बाईक पर सवार होकर मंगलौर की ओर से नारसन की ओर अपनी गलत दिशा से आ रहे थे तभी सामने से आ रहे दूध के पिकप वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बाईक पर सवार दोनों युवकों में से अरुण की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं सुभाष को गम्भीर अवस्था मे अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया उपचार के दौरान सुभाष की भी मौत हो गयी। वहीं हादसे के बाद पिकप अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार चालक मनोज पुत्र चंद्रपाल ग्राम हटौली मुज्जफरनगर, प्रवीण सिंह पुत्र चैन सिंह निवासी नत्थनपुर देहरादून, रणीता पत्नी प्रवीण गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्रथामिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाकर मार्ग को सुचारू किया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।