डोईवाला। सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर श्री गुरू नानक देव वेल्फेयर रक्तदान डोईवाला ने गुरद्वारा लंगर हाल में रक्तदान शिविर का आयोजन कर धूमधाम से मनाया प्रकाश पर्व ।
रविवार को गुरु नानक देव वेलफेयर सोसाइटी डोईवाला के तत्वावधान में सिक्खों के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के मौके पर डोईवाला गुरद्वारे में सुबह से ही पाठ एवं भजन , कीर्तन का आयोजन किया गया । जिसमें सोसाइटी से जुड़े लोगों ने हिमालयन हॉस्पिटल जोलीग्रांट की मदद से रक्त दान शिविर लगाकर श्री गुरु गोविंद सिंह के त्याग, तपस्या और बलिदान को लोगों के जीवन मे आत्मसार करने की प्रेरणा देने का कार्य करते हुए उन्हें याद किया ।
शिविर में अमरजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जसबीर सिंह, इंद्रजीत सिंह, मनीष कुमार, जसविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, मनजीत कौर, हरभजन सिंह, बलदेव सिंह, प्रेमजीत सिंह, हरभजन सिंह आदि लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान कर शिविर में भाग लिया ।
रक्तदान शिविर का आयोजन गुर नानक देव वेल्फेयर सोसायटी के बलबीर सिंह, ताजेन्द्र सिंह “ताज”, सुरेन्द्र सिंह खालसा, जसबीर सिंह, रघुवीर सिंह, मलकीत सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, जसविंदर सिंह, तेजेन्द्र सिंह आदि ने प्रमुख रूप से किया ।