पहाडों की रानी मसूरी में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मसूरी के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने लोहड़ी जलाई और अग्नि में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी के साथ ही मूंगफली चढ़ाई। फिर सभी ने लोहड़ी के इर्द-गिर्द घूमकर एक-दूसरे को बधाई दी। इस दौरान युवतियां और महिलाएं जहां पंजाबी सूट और फूलकारी दुपट्टे में पंजाबी मुटियारों के वेश में सजी नजर आई। लोहड़ी जलाने के बाद सबने पंजाबी गानों पर जमकर गिद्दा किया और बोलियां डाली। मसूरी के लाइब्रेरी गुरूद्वारा में गुरु चरणों में शब्द कीर्तन श्रवण कर पारंपरिक ढंग से मनाया गया। लोहड़ी का त्योहार हमारे देश की धरोहर है और सभी वर्गों को इसे पूरे हर्षाेल्लास के साथ धूमधाम से मनाना चाहिए। उन्होंने जश्न में मौजूद सभी लोगों को लोहड़ी की बधाई दी। नगर पालिका परिषद की सभासद जसबीर कौर ने देश और प्रदेश वासियों को लोहड़ी की शुभकामनाए देते हुए कहा कि बताया कि लोहडी के पर्व के समय में घर परिवार के लोग सजधजकर लोहड़ी जलाकर उसके चारों ओर जमा हुए। जहां लोकगीतों की मिठास के साथ गुड़, मूंगफली, गजक, रेवड़ी आदि बच्चों से लेकर बड़ों को दी गई वही लोकगीतों पर लोगो ने जमकर नृत्य किया। परिवार के लोग इस खास पल को मोबाइल पर वीडियो बनाकर घर परिवार के लोगों को शेयर करते रहे। उन्होने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बड़े स्तर पर लोहड़ी के पर्व को नहीं मनाया गया।