जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने उत्तराखंड में चुनाव ड्यूटी पर लगे कार्मिकों को 50 लाख रुपये का बीमा कवरेज देने की मांग की। इस संबंध में संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बहुगुणा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के लिए कसरत आरंभ हो चुकी है। इसमें शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाी जा रही है। 14 फरवरी को राज्य में मतदान होगा। वहीं, देश के साथ ही प्रदेश में बढ़ते हुए कोविड संक्रमण के मद्देनजर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बहुगुणा ने कार्मिकों को बीमा कवर देने की मांग की।
कहा कि उत्तराखंड में कई मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां तक पहुंचना भी जान को जोखिम में डालने के समान है। साथ ही कोरोना की मार भी पड़ रही है। ऐसे में आगामी विधानसभा निर्वाचन ड्यूटी में लगाये गये सभी शिक्षक एवं कार्मिकों के लिए (प्रशिक्षण अवधि से लेकर निर्वाचन परिणाम तक) के लिए 50 लाख रुपए का आवश्यक बीमा कवरेज दिया जाए।
साथ ही उन्होंने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक उपकरण, पीपीई किट आदि की व्यवस्था की भी मांग की। उन्होंने कहा कि विगत विधानसभा, स्थानीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों और कार्मिकों को अभी तक पिछला टीए, डीएल आदि का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में सभी शिक्षक और कर्मचारियों का पिछला भुगतान भी शीघ्र किया जाए।