उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के अटल आर्दश राजकीय इंटर कॉलेज से दो छात्रों का राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है, जिसमें वीनस चौधरी व शुभम कोला हैं। अब इन दोनों छात्रों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने प्रोजेक्ट को लेकर प्रतिभाग करना है।
आज वीनस चौधरी एवं शुभम कोला ने अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन में ग्राम सभा बरसू के उत्कृष्ट काश्तकार विनय सेमवाल के फार्म हाऊस में जाकर बहुत सारी जानकारियां हासिल की।
बता दें बरसु के प्रसिद्ध काश्तकार विजय सेमवाल में गाँव में सब्जी उत्पादन, मुर्गीपालन, पशुपालन, फलदार पेड़ आदि कई प्रकार की स्वरोजगार परक खेती की है। जहाँ आज लोग गाँव से पलायन कर शहरों को चले गये हैं, तो वही विजय सेमवाल ने गाँव मे रहकर उत्कृष्ट काश्तकारी करते हुए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
बाल विज्ञान प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्रों ने सेमवाल के फार्म हाउस मे जाकर उनसे महत्वपूर्ण जानकारीया ली जिससे उन्हें प्रतियोगिता मे मदद मिलेगी। वही छात्रों के मार्ग दर्शक शिक्षक बीएस जेठुडी व शिक्षक शशि प्रसाद पुरोहित ने बताया कि हमारे विद्यालय से राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता मे दो बच्चो का चयन होना गर्व की बात है, हमे उम्मीद है कि हमारे छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भी अब्बल स्थान हासिल करेगे। इससे छात्रों को देश दुनिया से जुड़ी जानकारीया भी प्राप्त होगी।