धनोल्टी के कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने शीर्ष नेतृत्व का उनको धनोल्टी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि धनोल्टी विधानसभा की जनता बदलाव करने जा रही है जिस तरीके से पिछले 5 सालों में भाजपा के प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार ने क्षेत्र की जनता को ठगने का काम किया है उसका बदला इस बार के चुनाव में लिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा धरातल पर रहकर पूरे धनोल्टी विधानसभा में लोगों के समस्याओं को जाना है और अपने स्तर से कुछ समस्याओं का निराकरण करने की भी कोशिश की है परन्तु क्षेत्र के विकास और रोजगार के साधन के साथ आम लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाना है क्षेत्र में कई गांव आज भी है जहाँ सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है और इन समस्याओं के निराकरण के लिये क्षेत्र से कांग्रेस का विधायक और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर धनोल्टी की जनता उनको इस बार विधायक बनाकर भेजती है तो वह जनता को पूरा विश्वास दिलाते हैं कि वह क्षेत्र के विकास के साथ क्षेत्र में रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए छोटे-छोटे उद्योग स्थापित करेंगे वही धनोल्टी विधानसभा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने को लेकर कार्य किया जाएगा जिससे कि क्षेत्र की जनता को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके व युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि पूर्व के विधायक प्रीतम सिंह पंवार द्वारा मात्र अपनी विधायक निधि को अपने खास लोगों में बांटने का काम किया गया है जबकि 5 सालों में वह जनता के संपर्क में रहे ही नहीं है।
इस बार धनोल्टी की जनता भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी पिछली बार निर्दलीय के रूप में जीत कर आए थे और इस बार उनको अपनी हार को देखते हुए भाजपा का दामन थामा है परंतु भाजपा की राज्य की सरकार द्वारा प्रदेश और ना ही धनौल्टी विधानसभा के लिए कुछ किया गया है। प्रदेश की सरकार द्वारा मात्र मुख्यमंत्री बदलने का काम किया गया। आज प्रदेश में भ्रष्टाचार महंगाई जोरों पर है खनन,भू और शराब माफियाओं के हाथों में प्रदेश को भेज दिया है उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सब देख रही है और इस बार 2022 कांग्रेस का है प्रदेश की जनता के सहयोग से उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।