पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश और खराब मौसम के बीच भी भारतीय जनता पार्टी का चुनावी प्रचार प्रसार जारी रहा। मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मसूरी में भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी के पक्ष में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया गया इस मौके पर भाजपा की अलग-अलग टीमों द्वारा घर-घर भाजपा घर-घर गणेश नारे के साथ लोगों को 14 फरवरी को होने वाले मतदान के दिन भाजपा के मसूरी प्रत्याशी गणेश जोशी को वोट देने की अपील की। इस मौके पर भाजपा नेता अनिल गोदियाल ने बताया कि मसूरी विधानसभा में विधायक गणेश जोशी के चुनावी प्रचार प्रसार में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता काम कर रहा है वह मसूरी की जनता में गणेश जोशी को लेकर काफी उत्साह है जनता की माने तो गणेश जोशी द्वारा मसूरी क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं जिसके तहत मसूरी की सड़कों के साथ मसूरी में पेयजल योजना , पर्किंग की समस्याओं को देखते हुए पार्किंग का निर्माण भी कराया गया है वहीं नई पार्किंग का भी निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा लोगों को जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। भाजपा की सरकार द्वारा महिलाएं सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के साथ गांव गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है वह बुजुर्गों के लिए डबल पेंशन का प्रावधान किया गया है जहां पर बुजुर्ग महिला और पुरुष है दोनों को पेंशन दी दी जा रही है।उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार महंगाई की बात कर रहा है परंतु महंगाई के साथ लोगों की आमदनी भी बढ़ी है।
उन्होने कहा कि प्रदेश के साथ अन्य चार राज्यों की जनता जानती है कि अगर देश का विकास संभव हो पाया तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है और एक बार फिर 2022 में उत्तराखंड में के साथ अन्य राज्यों में भी पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि मसूरी विधायक गणेश जोशी विकास पुरुष है और उनके द्वारा मसूरी क्षेत्र के विकास के लिये ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं जिनसे गणेश जोशी की पहचान है और एक बार फिर जनता के सहयोग से भारी मतों से गणेश जोशी मसूरी विधानसभा की सीट जीतने जा रहे हैं । इस मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गंभीर पवार अनिल गोदियाल नरेंद्र पडियार विजय बुटोला धर्मपाल पवार नरेंद्र पुंडीर सहित कई लोग मौजूद थे।