2 किलोमीटर गाड़ी को अस्पताल पहुंचाने के लिये लगाया धक्का
मसूरी में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मसूरी में बर्फबारी के कारण मसूरी के चारों ओर वाहनों का लंबा जाम देखने को मिला। मसूरी में भारी बर्फबारी और जाम के बीच के प्रसव से पीडित महिला फंस गई। जहा उसकी हालत लगातार बिगडी गई जिसके बाद पीडित महिला के पती ने लोगो से उसकी मदद करने का आग्रह किया जिसके बाद स्थानीय निवासी अनिल सिंह अन्नू ने अपने सहयोगियों से पीडित महिला के लिये मदद मांगी गई जिसके बाद स्थानीय लोग, भाजपा मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीडित महिला की मदद करने के लिये पहुचे। मसूरी एसडीएम नरेश दुर्गापाल और मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते पुलिस टीम और प्रशासनिक टीम के अलर्ट कर पीड़ित महिला की हर संभव मदद करने के निर्देश दिये गए। लगातार हो रही बर्फबारी और वाहनों के जाम को देखते हुए स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा सड़क में वाहनों को सड़क किनारे कर प्रसव से पीड़ित महिला की कार को दर्जनों लोगों ने बर्फबारी के बीच करीब दो किलोमीटर धक्का लगाकर अस्पताल के बाहर तक पहुचाया जिसके बाद पीड़ित महिला को स्ट्रेचर के मदद से अस्पताल ले जाया गया। एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल द्वारा सभी विभागों को अलर्ट किया गया वह महिलाओं को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई। अस्पताल प्रबंधन द्वारा महिला के इलाज के लिए तत्काल कार्रवाई की गई वही काफी मशक्कत के बाद जच्चा और बच्चा को सकुशल बचाया गया।
मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मंडल ने बताया कि पत्रकार की सूचना पर पर तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला को बर्फबारी के बीच गाडी में धक्का लगाते हुए काफी मशक्कत के बाद अस्पताल पहुंचाया गया उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूरे मामले की सूचना दी गई जिसके द्वारा अपने स्तर पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया वह महिला और उसके परिवार की पूरी मदद करने के निर्देश दिए गए उन्होंने कहा कि बर्फबारी होने के कारण सड़कों में जाम था जिस कारण महिला को अस्पताल पहुंचाने में खासी दिक्कतें पेश आई है उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि सड़क पर जमी बर्फ को हटाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया जाए कि वह जेसीबी के माध्यम से बर्फ को तत्काल हटाए जिससे कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये।
पीड़ित महिला के पती दीपक नेगी ने स्थानीय प्रशासन, पुलिस और स्थानीय लोगों का उनकी मदद करने का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगो, पुलिस और प्रशासन द्वारा उनकी मदद कर उनकी पत्नी को अस्पताल पहुचाया गया जहां पर अस्पताल प्रशासन के सहयोग करते हुए उनकी पत्नी और बच्चे को सकुशल बचाया गया ।
नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने बताया कि पीडित महिला की सूचना परद पुलिस और प्रशासन द्वारा महिला की मदद करने के लिये हरसंभव मदद की गई वह स्थानीय लोगो की मदद से महिला का अस्पताल पहुचाया गया जहा पर महिला और बच्चों को सकुशल बचाया गया।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, कॉन्स्टेबल प्रदीप गिरी, दीपक बंसवाल, आशीष कनौजिया, अनिल अनु ,धर्मपाल पवार ,मुकेश धनाई, गंभीर सिंह पवार, विजय बूटोला आदि मौजूद थे।