दिल्ली में अब अकेले कार चलाने वालों को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। इस मामले में हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी। साथ ही कार में सवार अकेले व्यक्ति के मास्क पहनने के आदेश को बेतुका करार दिया था। साथ ही कोर्ट ने पूछा था कि ये आदेश अभी तक क्यों लागू हैं। कोर्ट का फैसला आने के बाद कोविड प्रतिबंधों की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय राजधानी के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में अब इस नियम में बदलाव किया गया है। अब अकेला व्यक्ति यदि कार चला रहा है कि उसे मास्क नहीं लगाना पड़ेगा।
कोर्ट की ओर से यह टिप्पणी उस समय आई थी जब दिल्ली सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे एक वकील ने उस घटना के बारे में जानकारी दी थी। इसमें अपनी कार में बैठकर मां के साथ कॉफी पी रहे शख्स पर मास्क नहीं पहनने के लिए जुर्माना लगाया गया था। इस पर बेंच ने कहा था कि यह दिल्ली सरकार का आदेश है। इसे वापस क्यों नहीं लेते? यह वास्तव में बेतुका है। आप अपनी कार में बैठे हैं और आपको मास्क पहना चाहिए?