डोईवाला। शुगर मिल में पेराई सत्र के दौरान जाम लगना पुरानी परंपरा बन चुकी है कई बार मिल प्रशासन, पुलिस प्रशासन और तहसील प्रशासन को समझाए जाने और सुझाव देने के बावजूद भी आज तक कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई । कोविड-19 के समय में लोगों को अपने स्वास्थ्य के लिए इमरजेंसी रहती है। वो डॉक्टर के पास पहुंचना चाहता है। किंतु शुगर मिल पर लगे जाम के कारण आम जनता और मरीजों को हॉस्पिटल तक पहुंचने पर भारी मशक्कत करनी पड़ती है रोड पर दोनों और ट्रक खड़े होने और मारखम ग्रांट से आने वाले आवाजाही को लेकर घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है।
रोड पर बैंकों की मुख्य शाखाएं हैं और स्थानीय दुकानों का अतिक्रमण जी का जंजाल बना हुआ है। ऐसे में चुनाव का दौर भी चल रहा है। रोड पर भारी भीड़ के कारण आम जनता बहुत परेशान हैं । किसान नेता उमेद वोहरा ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार यातायात व्यवस्था, रोजगार के प्रति ध्यान न देकर अपने स्वार्थ की पूर्ति कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान युवा वर्ग बेहद परेशान है।