उत्तराखंड के देहरादून में सहसपुर विधानसभा सीट से वाममोर्चा के माकपा प्रत्याशी कमरूद्दीन के लिए सीपीआइ (एम) की केन्द्रीय कमेटी सदस्य बीजू कृष्णणन ने जनसंपर्क किया और लोगों से पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगें। सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सभाओं को संबोधन के दौरान उन्होने कहा कि जबसे केन्द्र व राज्य में भाजपा सरकार सत्ता में आयी है, तबसे आम जनता को भारी कष्टों का सामना करना पड़ रहा है। बेतहाशा मंहगाई तथा बेरोजगारी के परिणामस्वरूप आज आम जनता त्रस्त है।
अब जनता इस सरकार को बदलने का मन बना चुकी है। उन्होने मतदाताओं से अपील की है कि वे 14 फरवरी को मतदान केन्द्र में जाकर हंसिया, हथौड़ा, एवं सितारे के आगे का बटन दबाकर उनकी विजय सुनिश्चित करें। सभा एवं जन सम्पर्क का आयोजन आरकेडिया, बडोवाला, सहसपुर, भाऊवाला, सेलाकुई, सभावाला आदि क्षेत्रों किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष एवं चुनाव संयोजक शिवप्रसाद देवली ने कहा कि बीजेपी तथा कांग्रेस ने क्षेत्र के विकास की अनदेखी की है। वहीं, हमारी पार्टी के प्रत्याशी कमरूद्दीन निरन्तर जनमुद्दों तथा आपसी सदभाव के लिए संघर्ष करते रहे हैं। वाम मोर्चे के पार्टी प्रत्याशी कमरूद्दीन ने मतदाताओं से उन्हे विजय बनाकर क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रस्तत करने का अनुरोध किया।