उत्तराखंड 2022 के चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया वहीं मसूरी में सुबह 8 बजे से मतदाताओं के मतदान केंद्र में पहुंचने का सिलसिला जारी रहा वहीं दोपहर बाद मतदान प्रतिशत में एकाएक बढ़त मिली। बता दें कि मसूरी में मतदाताओं में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर काफी उत्साह था बुजुर्ग महिलाएं पुरूष युवक युवतियां भारी संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया। वही सभी लोगों ने इस लोकतंत्र के महापर्व में प्रतिभाग करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि संविधान के तहत मिले इस अधिकार का सभी लोगों को बढ़-चढ़कर प्रयोग करना चाहिए और अपना प्रतिनिधित्व चुनकर विधानसभा भेजना चाहिए क्योंकि उनके क्षेत्र की समस्या उनका विधायक दूर कर सकता है क्योंकि सरकार का अंग होता है और सरकार के द्वारा ही क्षेत्र का विकास किया जाता है। वही दूसरी और कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज ना होने के कारण सैकडों मतदाता मत का अधिकार प्रयोग नही कर पाये। जिसको लेकर मतदाता ने कहा कि उनके क्षेत्र के बीएसलो द्वारा ग्राउड में काम नही किया गया वी पूरानी लिस्ट में थोडा बहुत संशोधन कर लिस्ट बना दी गई। पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के साथ प्रदेश के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं के तहत कार्य किया गया है।
वहीं इन जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा फायदा लोगों को मिल रहा है उन्होंने कहा महंगाई जरूर बड़ी है परंतु उसको जल्द ही काबू कर लिया जाएगा क्योंकि देश की कोरोना काल के बाद आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सही समय में लिये गए सही निर्णयो के कारण ही आज भारत देश कोरोना काल के बाद भी आर्थिक रूप से मजबूत है उन्होंने कहा विपक्षियों के पास मुद्दा नहीं है वही सिलेंडरों को लेकर बढ़ते दामों को लेकर वह भाजपा को घेरने की कोशिश कर रहे हैं परंतु भाजपा सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा सरकार में लोगों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की है जिसका लाभ सीधा लोगों को मिल रहा है।
मशहूर लेखक गणेश शैली और उनकी पत्नी आभा ने दिया वोट
मसूरी के मशहूर लेखक गणेश शैली और उनकी पत्नी आभा शैली भी मतदान स्थल पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया। इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों से मत का प्रयोग करने की अपील भी की। गणेश शैली ने बताया कि इस महापर्व में सभी लोगों को शिरकत करनी चाहिए और यह उत्तराखंड का पांचवा विधानसभा चुनाव है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मतदान काफी शांतिपूर्ण तरीके से होता है और पुलिस और प्रशासन द्वारा भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई है वहीं कोविड-19 के नियमों का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है जो अच्छी बात है उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को मसूरी में बूथ स्थल को सही तरीके से चिन्हित करना चाहिए । उन्होने कहा कि उनको वोट बूथ के पास है उनको 2 किलोमीटर दूर भेजा किया है और ऐसी कई बूथ स्थल है जहां पर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि इस को लेकर स्थानीय प्रशासन और निर्वाचन आयोग की टीम को विचार विमर्श करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है और सभी लोगों को इसमें अपने भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए उन्होंने कहा कि जो मतदाताओं को ठीक प्रत्याशी लगता है वह आपना मत दे और उसको जिताने में अपना अहम योगदान दे।