डोईवाला। सोमवार को मतदान सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। मतदान सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुआ सुबह मतदान करने को लेकर पोलिंग बूथों पर भीड़ कम दिखाई दी लगभग 12 बजे के आसपास मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्सुकता दिखाई दी। यहाँ कर्म शाम के 4 बजे तक मतदान केंद्रों पर दिखाई दिया ।इस बार महिलाओं और युवा मतदाताओं में अपने वोट डालने को लेकर भारी उत्सुकता नजर आई ।
मतदान केंद्रों पर महिलाओं को ज्यादा प्राथमिकता दी गई, महिलाओं को और विकलांग जनों को तथा शारीरिक रूप से अस्वस्थ चल रहे मतदाताओं को पहले मतदान करने की व्यवस्था कराई गई।
रिटर्निंग ऑफिसरओं ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया। इस बार ईवीएम मशीन में अपने चाहते प्रत्याशी को बटन दबाने पर मशीन में लगी पर्ची स्लीप के रूप में अपने ही प्रत्याशी को वोट देने का क्लेरिफिकेशन भी दिखाई दिया। कुल मतदाता संख्या 142660 कुल 96779 वोट पड़ा। 67.84 प्रतिशत मतदान रहा।