डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में मतदान के बाद दूसरे दिन समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के दावे करते नजर आए।नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के तिराहे, चौराहों पर और पान के खोखे पर समर्थक अपने-अपने आंकलन के अनुसार चुनावी निर्णयों के बारे में बातें करते दिखाई दिए, कोई कांग्रेसी कोई बीजेपी का कोई अन्य निर्दलीय दलों से जुड़े कार्यकर्ता अपने- अपने प्रत्याशियों के जीत के लिए बातें करते नजर आए। कांग्रेस और भाजपा खेमों में कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए।
डोईवाला क्षेत्र में कांग्रेस बीजेपी के साथ निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र नेगी प्रभावशाली नजर आए चुनावी गणित के अनुसार बालावाला निवासी जितेंद्र नेगी अपने क्षेत्र से अच्छे वोट लेकर बढ़त बनाते हैं ।तो बीजेपी के बृज भूषण गैरोला को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वही डोईवाला से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव चौधरी की चुनावी रणनीति काफी बेहतर देखने को मिली उन्होंने रूठों को मनाने के साथ ही अपने क्षेत्र से मतदाताओं को अपने पक्ष में करते हुए एक गहरा प्रभाव छोड़ने का काम किया है। उन्होंने डोईवाला विधानसभा क्षेत्रों के दर्जनों गांव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करते हुए हर वर्ग के लोगों में अपना प्रभाव छोड़ा है। जिसका असर मतदान के दिन दिखाई दिया। वहीं भाजपा से बृज भूषण गैरोला और गौरव चौधरी में सीधी टक्कर दिखाई दे रही है हालांकि इन सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो चुकी है। यह तो आने वाला कल ही बताएगा की डोईवाला विधानसभा सीट से कौन व्यक्ति जीत का ताज पहनेगा बहरहाल तमाम अटकलों के साथ समर्थक अपने अपने का प्रत्याशियों का जीत का दावा करते नजर आए ।