देहरादून। विकासनगर में आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक तेज रफ्तार स्कूल बस के पेड़ से टकरा ने बस में सवार स्कूली बच्ची की मौेके पर ही मौत हो गयी वहीं ड्राइवर सहित छह अन्य बच्चे घायल है। जिनमें से दो बच्चों की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। जिन्हे हायर सेंटर रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह विकासनगर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कूल बस बाड़वाला वन चैकपोस्ट बैरियर के समीप एक पेड़ से टकरा गयी और बस में सवार एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में चालक सहित छह अन्य स्कूली बच्चे भी घायल हुए है। जिनमें से दो की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हे हायर सेंटर रैफर किया गया है। सुबह सवेरे सड़क हादसे की खबर सुनते ही आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे जिनकी सहायता से पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि आज सुबह बाड़वाला स्थित एक निजी स्कूल की बस रोज की तरह छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार होने व सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चलते यह बस सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी। हादसा इतना भीषण था कि बस में बैठी नेटवाड़ गांव निवासी सृष्टि चौहान (गुनगुन) बस से बाहर छिटक गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है। हालांकि चालक सहित सभी बच्चों का उपचार किया जा रहा है जिनमें से दो की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।