जोशीमठ। राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज जोशीमठ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। विशेष शिविर में 25 स्वयं सेवी छात्राएं भाग ले रही हैं। जीजीआईसी सभागार में आयोजित उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुम नौटियाल ने छात्राओं को एनएसएस एवं अनुशासन के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी अनुपम बहुगुणा ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान किये जाने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की।
विशेष शिविर के उदघाटन अवसर पर पीटीए अध्यक्ष रमा पाण्डे एवं एसएमसी अध्यक्ष विमला देवी वतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही। इस मौके पर स्वयं सेवियोंए शिक्षकों एवं उपस्थित अथितियों ने नशा मुक्त उत्तराखंड-संस्कारयुक्त उत्तराखंड की शपथ ली।