बीसीसीआइ के साल 2021-22 के लिए अनुबंधित खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं। नयी सूची में कई बड़े उलटफेर हुए हैं। इस में कुछ खिलाड़ियों का प्रमोशन किया गया तो कुछ को अवनत किया गया है। पांच दिग्गज खिलाड़ी तो एक श्रेणी से फिसलकर निचली श्रेणी में चले गए। पिछली बार 28 क्रिकेटरों को केंद्रीय अनुबंध दिये गए थे, लेकिन इस साल 27 खलाड़ियों को अनुबंध दिये गये हैं। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ए प्लस श्रेणी में बरकरार हैं।
ए-प्लस ग्रेड (सालाना 7 करोड़)
विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह।
ए-ग्रेड (5 करोड़)
अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी ऋषभ पंत।
ये खिलाड़ी हुए बाहर
पुजारा, रहाणे, धवन, इशांत, हार्दिक।
बी कैटेगिरी (3 करोड़)
चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, शारदूल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा।
ये खिलाड़ी हुए बाहर- साहा, उमेश, भुवनेश्वर, मयंक।
ये खिलाड़ी हुए शामिल- पुजारा, रहाणे अक्षर, अय्यर, सिराज, इशांत।
सी कैटेगिरी (सालाना 1 करोड़)
शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शुबमन गिल, हनुमा विहारी, युजवेंद्र चहल,सूर्यकुमार यादव, ऋद्धिमान साहा और मयंक अग्रवाल।
ये खिलाड़ी हुए बाहर- कुलदीप यादव, नवदीप सैनी,अक्षर पटेल, श्रेयर अय्यर, सिराज।
ये खिलाड़ी हुए शामिल- धवन, भुवनेश्वर, हार्दिक, सूर्यकुमार यादव (पहली बार)।