इस बार आइपीएल में नए सितारे भी अपनी चमक बिखेर रहे हैं। ऐसी ही चमक गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले में देखने को मिली। इसमें उत्तराखंड के आयुष बडोनी ने अपने डेब्यू मैच में ही धमाकेदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ दिया। आयुष बडोनी मूल रूप से उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल के सिलोर गांव के निवासी हैं। हालांकि उनके माता पिता काफी साल पहले दिल्ली में बस गए थे और उनका जन्म भी दिल्ली में ही हुआ था। उत्तराखंड के 22 साल के इस खिलाड़ी ने पहले ही मैच में बताया दिया वह आगे चलकर एक शानदार खिलाड़ी बन सकते हैं।
मोहम्मद शमी (25 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद राहुल तेवतिया की आखिरी ओवरों में 24 गेंद में 40 रन की आतिशी पारी से गुजरात टाइटंस ने IPL में दो नयी टीमों के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को पांच विकेट से शिकस्त दी। मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 158 रन बनाये, लेकिन गुजरात की टीम ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 161 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। लखनऊ ने गुजरात जायंट्स (GT) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 158 रन बनाये थे। हुड्डा ने 41 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और छह चौके जड़े और 55 रन बनाए। वहीं बडोनी ने इतनी ही गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके लगाकर 54 रन की पारी खेली। लखनऊ की टीम ने पांचवें ओवर में 29 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद बदोनी और हुड्डा ने शानदार साझेदारी कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। कृणाल पंड्या ने आखिरी ओवरों में 13 गेंद में नाबाद 21 रन बनाकर टीम के स्कोर को 158 तक पहुंचने में योगदान दिया।
फैंस को हैरान किया आयुष ने
आयुष बडोनी ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में ही धमाकेदार पारी खेलकर फैन्स को हैरान कर दिया। बडोनी ने अपनी पारी के दौरान 41 गेंद पर 54 रन बनाने में सफल रहे। अपनी पारी में बडोनी ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए और टीम को 158 रन पर ले जाने में सफल रहे। बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में बडोनी को लखनऊ ने 20 लाख में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था। बडोनी घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेला करते हैं। बडोनी ने भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट भी खेला है। दाएं हाथ का यह युवा बल्लेबाज उस समय सुर्खियों में आया था, जब साल 2018 में उन्होंने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ भारत अंडर -19 के लिए सिर्फ 28 गेंदों में 52 रन बनाकर धमाका किया था।
श्रीलंका के खिलाफ खेली थी तूफानी 185 रन की पारी
आयुष बडोनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से भी धमाल मचाने में सफल रहते हैं। बडानी ने साल 2018 में श्रीलंका अंडर-19 के साथ यूथ टेस्ट मैच के दौरान नाबाद 185 रन बनाए थे। इस मैच में बडोनी ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर 185 रन की पारी खेली थी। यह मैच भारतीय अंडर 19 टीम ने एक पारी और 21 रन से जीतने में कमाल किया था। भारत अंडर 19 की पहली पारी में बडोनी ने 205 गेंद पर 185 रन बनाए थे। जिसमें 19 चौके और 4 छक्के शामिल थी। दरअसल यह मैच कोलंबो में खेला गया था। श्रीलंका अंडर 19 टीम ने पहली पारी में 244 और दूसरी पारी में 324 रन ही बना पाई थी, वहीं, बडोनी की 185 रन के दम पर भारतीय अंडर 19 टीम ने 589 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इसी मैच में बडोनी का नाम भारतीय क्रिकेट में सामने आया था।