उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा के उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया। उनके प्रस्तावक श्याम पांडे बने। इस दौरान पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहे। सीएम धामी के नामिनेशन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया।
चंपावत विधानसभा का नंबर 55वां है। ऐसे में तय किया गया करि जब जब धामी आज सुबह बनबसा से चंपावत के लिए प्रस्थान करेंगे तो रास्ते में 55 स्थानों पर बीजेपी की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा। विधानसभा उप चुनाव को लेकर नामांकन कराने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने निर्धारित समय से पौन घंटा पहले ही बनबसा पहुंच गए। उनके पहले पहुंचने से उनके स्वागत में जगह-जगह खड़े कार्यकर्ताओं को काफी मायूसी हाथ लगी। उन्हें निर्धारित समय के अनुसार सुबह नौ बजे बनबसा जगबुढ़ा पुल पर पहुंचना था, लेकिन वह सवा आठ बजे ही बनबसा पहुंच गए और नौ बजे वह टनकपुर से चम्पावत के लिए कार से रवाना हो गए। ऐसे में कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं के जुटने से पहले ही सीएम आगे निकल गए। चंपावत मोटर स्टेशन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी के नामांकन में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। मौके पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे। उन्होंने लोगों से मुलाकात की और सीएम धामी को उपचुनाव में एतिहासिक वोटों से जिताने की अपील की।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में हाल ही में विधानसभा का चुनाव भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर लड़ा था। बीजेपी को 70 में से 47 सीटों पर प्रचंड जीत मिली, लेकिन धामी स्वयं खटीमा सीट से चुनाव हार गए। इसके बावजूद पार्टी नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया और वह दोबारा उत्तराखंड के सीएम बने। उनके लिए चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट खाली करने के लिए विधायक से इस्तीफा दे दिया था। इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए पुष्कर सिंह धामी पहले से ही पूरी तैयारी से मैदान में उतरे हुए हैं। वह चंपावत में रोड शो भी कर चुके हैं। साथ ही कई घोषणाएं भी कर चुके हैं।
वहीं, कांग्रेस ने भी निर्मला गहतोड़ी को प्रत्याशी बनाया है। फिर भी प्रचार में कांग्रेस पीछे छूटती नजर आ रही है। इन दिनों कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा इन दिनों गढ़वाल मंडल के दौरे पर हैं और अपने स्वागत समारोह में व्यस्त हैं, जबकि उन्हें चंपावत में पूरी ताकत लगानी चाहिए थी। ऐसे में कांग्रेस चुनाव प्रचार में अभी काफी पीछे है।