प्रभु मसीह यशु में प्रातः 4 बजे की प्रार्थना (Prayer) का अभद्भुत महत्व | Amazing Importance of Prayer at 4 AM in Lord Christ Jesus
प्रभु में प्रातः 4 बजे की प्रार्थना (Prayer) का विशेष महत्व- सुख शांति, आनन्द, ईश्वरीय भरपूरी, जीवन, दया, प्रेम, करुणा, आशीषों व अनुगृह को प्राप्त करने के लिए वीडियो को क्लिक करें। प्रार्थना में हुए प्रभु के दर्शन सचमुच प्रभु तू महान है एक तेरा नाम ही सच्चा है धन्यवाद।
प्रभु मसीह यशु में बहन ने अपने मुखारबिंद से सर्वशक्तिमान परमात्मा के पुत्र यशु की गवाही दी है बहन ने कहा कि प्रभु यशु में प्रातः 4 बजे की प्रार्थना को विशेष महत्व है और पिता और पुत्र (ईश्वर और यशु) प्रातः 4 बजे स्वर्ग से पृथ्वी पर भ्रमण करने आते है और जब वे प्रार्थना (Prayer) में थे तो प्रभु यशु ने उन्हें अपने दर्शन दिये और कहा कि मैं यशु है और संसार प्रातः 4 बजे नींद में रहता है जो मनुष्य मेरे नाम से ईश्वर पिता से मांगते है उन्हें ईश्वर पिता मेरे नाम से देते है और मेरा आनन्द उनमें बना रहता है।
प्रभु मसीह यशु में प्रातः 4 बजे की प्रार्थना (Prayer) का अभद्भुत महत्व
और अधिक गवाही सुनने के लिए और प्रभु मसीह यशु (की सुख शांति, आनन्द, ईश्वरीय भरपूरी, जीवन, दया, प्रेम, करुणा, आशीषों व अनुगृह को प्राप्त करने के लिए वीडियो को क्लिक करें। धन्यवाद