Ma Nanda Sunanda Devi मां नंदा सुनंदा देवी (Ma Nanda Sunanda Devi) 2022 नंदा देवी महोत्सव (Nanda Devi Festival) 2022 का विधिवत शुभारंभ; नंदा के उद्घोष से गूंजा पूरा शहर
Ma Nanda Sunanda Devi (मां नंदा सुनंदा देवी) की भक्ति में भक्तिमय हुआ पूरा शहर
नैनीताल। मां नंदा सुनंदा देवी (Ma Nanda Sunanda Devi) 2022 का विधिवत शुभारंभ हुआ, आज भलयूंती ग्राम ज्योलिकोट से कदली वृक्ष का आगमन हुआ। कदली वृक्ष की पहले सुखाताल में पूजा अर्चना की तत्पश्चात वैष्णों देवी मंदिर में पूजा अर्चना की गई। वैष्णव देवी मंदिर में अक्षत एवम फूल बरसाए गए। पूरा शहर नंदा के उद्घोष में शामिल हुआ। हर हर महादेव, जय अम्बे भवानी के साथ झोड़ा नृत्य किया गया। जल संस्थान परिवार द्वारा पूरी आलू बांटे गए।
जन्माष्टमी पर्व पर अकेशिया पब्लिक स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत किए मनमोहक नृत्य
वहीं मां नंदा सुनंदा देवी (Ma Nanda Sunanda Devi) 2022 कदली वृक्ष नगर भ्रमण में नगरपालिका इंटर कॉलेज, नैनी पब्लिक स्कूल, सी आर एसटी इंटर कॉलेज, सरस्वती सिशु मंदिर, बालिका विद्या मंदिर, भारतीय सहीद सैनिक विद्यालय, मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज के साथ श्री कृष्ण मुरारी बैंड, जगदीश बैंड तथा दसौली पिथौरागढ़ की चोली दल नए धूम मचाई। बेडू पको बरामशा गीत में लोगों नए नृत्य के साथ साथ पूरे नगर में धूमधाम से भ्रमण करवाया गया।
बता दें कि मां नंदा सुनंदा देवी (Ma Nanda Sunanda Devi) 2022 मां नंदा सुनंदा देवी की भक्ति में पूरा शहर भक्ति हो गया। कदली वृक्ष मूर्ति निर्माण का कार्य कल से प्रारंभ किया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि कदली भ्रमण में विधायक सरिता आर्य प्रेमा अधिकारी भुवन बिष्ट मुकुल जोशी नवीन पांडे गोधन बिष्ट रानी सह दीपिका बिनवालका जोशी सहित श्री राम सेवक सभा की कार्यकारणी की तरफ से मनोज साह अध्यक्ष, मनोज जोशी उपाध्यक्ष, जगदीश बावड़ी महासचिव, विमल चौधरी उपसचिव, विमल साह कोषाध्यक्ष, राजेंद्र बजेठा प्रबंधक, मुकेश जोशी कार्यकारणी सदस्य, हिमाशु जोशी, भीम सिंह कार्की, अशोक साह, चंद्र प्रकाश साह, राजेंद्र लाल साह, कमलेश ढोंढियाल, ललित साह, घनश्याम लाल साह एवम प्रो. ललित तिवारी के सम्मलित रहे।
नंदा देवी महोत्सव (Nanda Devi Festival) 2022- कार्यकारणी सदस्य के अतिरिक्त शहर के गणमान्य लोग तथा भारी संख्या में श्रद्धालु ने भाग लिया। वहीं वैष्णव देवी मंदिर तल्लीताल में भंडारा का आयोजन भी किया जिसमें बड़ चढ़कर सभी माता के भक्तों भाग लिया।
जन्माष्टमी पर्व पर अकेशिया पब्लिक स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत किए मनमोहक नृत्य
उत्तराखंड उच्च शिक्षा में कार्यरत संविदा/ अतिथि व्याख्याताओं को 35,000/25,000 रूपये प्रतिमाह वेतन के रूप में भुगतान किया जा रहा है , जबकि हरियाणा के कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा संविदा/अतिथि प्राध्यापकों का वेतन 57700/ प्रतिमाह किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इनका वेतन न्यूनतम 50,000/ प्रतिमाह नियत किया है। अतः इन संविदा/ अतिथि व्याख्याताओं का वेतन 57700/ प्रतिमाह करने सम्बन्धी आदेश निर्गत करने की कृपा करेगें।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय,शिक्षक संघ ,नैनीताल (कूटा) के शिष्टमंडल ने माननीय श्री अजय भट्ट जी सिंह , केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री, भारत सरकार से niशिष्टाचार मुलाकात कर प्राध्यापको की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया तथा समाधान के लिए ज्ञापन दिया।
कूटा ने निवेदन किया की कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नै नीताल में 5 वर्षों से अधिक से प्राध्यापक संविदा पर कार्यरत है तथा अपना महत्वपूर्ण समय विश्वविद्यालय की सेवा मेें व्यतीत किया है । ऐसे संविदा शिक्षकों को जिन्हें 5 वर्षों से अधिक हो गए है को विनियमित अथवा तदर्थ नियुक्ति प्रदान की जाय।
उत्तराखंड उच्च शिक्षा में कार्यरत संविदा/ अतिथि व्याख्याताओं को 35,000/25,000 रूपये प्रतिमाह वेतन के रूप में भुगतान किया जा रहा है , जबकि हरियाणा के कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा संविदा/अतिथि प्राध्यापकों का वेतन 57700/ प्रतिमाह किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इनका वेतन न्यूनतम 50,000/ प्रतिमाह नियत किया है। अतः इन संविदा/ अतिथि व्याख्याताओं का वेतन 57700/ प्रतिमाह करने सम्बन्धी आदेश निर्गत करने की कृपा करेगें।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नैनीताल के सर जे0सी0बोस परिसर ,भीमताल को पूर्ण परिसर का दर्जा तथा एक परिसर हल्द्वानी/खटीमा/रूद्रपुर में स्थापित करने सम्बन्धी आदेश निर्गत करने की कृपा करेगें। कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नैनीताल में उच्च श्रेणी का शोध कार्य किया जाता है जिसमें प्राध्यापकों के साथ-साथ शोधार्थियों की भूमिका महत्वपूर्ण है
जन्माष्टमी पर्व पर अकेशिया पब्लिक स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत किए मनमोहक नृत्य
शोध कार्य को बढावा देने के लिए 20 शोधार्थियोें को कम से कम 10,000 रूपये प्रतिमाह की शोध छात्रवृत्ति लागू की जाए तथा इसके लिए अलग से अनुदान स्वीकृत करने की कृपा करें। कुमाऊं यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं को भी टैबलॉयड देने की मांग की। कूटा के शिष्टमंडल में प्रो.ललित तिवारी तथा डॉ.विजय कुमार ने केंद्रीय मंत्री जी से मुलाकात की एवम ज्ञापन दिया।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षारंभ २०२२
कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षारंभ २०२२ का अंतिम दिन था जिसका शुभारंभ शारीरिक शिक्षा विभाग से नगेंद्र शर्मा एवं संतोष कुमार ने कराया उन्होंने शारीरिक शिक्षा के महत्व को मानव जीवन आवाश्यक बताया । इसके उपरांत कुमाऊ यूनिवर्सिटी के के यू आई आई सी सेल के बारे में विधार्थियो को जानकारी उपलब्ध कराई गई । तत्पश्चात डॉ सीमा चौहान ने योग के महत्व एवं लाभों के बारे मे जानाकारी दी।
तदुप्रांत प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। कविता प्रतियोगिता में नैना जोशी, पूजा जोशी, श्रेया जोशी, यामिनी कांडपाल, उमा अधिकारी, पोस्टर प्रतियोगिता में राहुल कुमार आर्या, हेमंत सिंह जीना, खुशी शर्मा, प्राची देव, संगीता कोरंगा, एक्सटेंपोर में अनन्या लखेरा, दिव्या पांडे, अमन कुमार, प्रतिभा नगरकोटी, श्रेया अनेजा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा कंसोलेशन पुरुस्कार प्रदान किए गए।
हिंदी निबन्ध प्रतियोगिता में एकता आर्या, अवंतिका आर्या, प्रियंका आर्या तथा अंग्रेजी निबन्ध प्रतियोगिता में तनुजा फरतियाल, श्रेया बिनवाल, गरिमा फर्तियाल, सुभांगी, सिमरजीत सिंह आनन्द को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा कंसोलेशन पुरुस्कार प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ गीता तिवारी, प्रो ललित मोहन तिवारी, डॉ लज्जा भट्ट, डॉ महेश चंद्र आर्या, डॉ पैनी जोशी, डॉ दीपाक्षी जोशी, डॉ अनिल बिष्ट, डॉ रीना सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉ नंदन सिंह बिष्ट, डॉ रिचा गिनवाल, डॉ निधि वर्मा, डी एस डबल्यू बोर्ड के सदस्य एवं शोधार्थी गरीमा चंद, दीपा खोलिया, आभा, कुंजिका दुर्गापाल, दिशा उप्रेती, इंदर सिंह रौतेला,निर्मला, रिया गुप्ता, भावना कांडपाल एवं रूपलाल द्वारा किया गया एवं प्रतीभा नगरकोटी, सिमर जीत सिंह आनंद, श्रेया जोशी एवं हेमंत सिंह जीना ने प्रतिपुष्टि प्रदान की।