Contents hideयूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने Ethical Hacking Lab हैदराबाद में साइबर सिक्योरिटी सेंटर ऑफ
देहरादून। एक्सीलेंस (सीसीओई) में Union Bank of India एथिकल हैकिंग लैब (Ethical Hacking Lab) का उद्घाटन किया. इस अनूठी पहल का उद्देश्य संभावित साइबर खतरों से बचने के लिए बैंक की सूचना प्रणाली, डिजिटल आस्ति, चौनल आदि की सुरक्षा हेतु साइबर रक्षा तंत्र का निर्माण करना है.
एथिकल हैकिंग लैब का उद्घाटन कार्यकारी निदेशकों, श्री नितेश रंजन, श्री रजनीश कर्नाटक और श्री निधु सक्सेना की उपस्थिति में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सुश्री ए मणिमेखलै द्वारा किया गया.
इस आयोजन पर अपने उद्बोधन में, सुश्री ए मणिमेखलै ने कहा, “यूनियन बैंक बड़े पैमाने पर डिजिटल उत्पादों को अपना रहा है. बैंक द्वारा लाई गयी विभिन्न नई पहलों के माध्यम से डिजिटल सुविधा बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. आईटी आस्तियां तेज़ी से इंटरनेट के संपर्क में आ रही हैं. Union Bank of India इसे ध्यान में रखते हुए, हमारे बैंक ने साइबर पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए एथिकल हैकिंग लैब (Ethical Hacking Lab) की स्थापना की है. अपनी साइबर सुरक्षा यात्रा को आगे बढ़ाते हुए डिजिटल बैंकिंग अनुभव को सुरक्षित बनाने के लिए यह एकमहत्वपूर्ण मील का पत्थर है.”
नई तकनीकों को लागू करने के लिए हैदराबाद में यूनियन बैंक साइबर सिक्योरिटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीसीओई), बैंक की सुरक्षा स्थिति को मजबूत करने और साइबर रक्षा उद्योगों, सरकारी निकायों आदि के साथ सहयोग करने के लिए कई साइबर सुरक्षा केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया में है.
Ethical Hacking Lab launched by Union Bank of India
Union Bank of India has launched Cyber Security Center of India in Hyderabad today. Union Bank of India has launched Cyber Security Center of India in Hyderabad today.
Union Bank of India has launched Cyber Security Center of India in Hyderabad today. Dehradun. Inaugurated Ethical Hacking Lab at Excellence (CCOE). The objective of this unique initiative is to create a cyber defense mechanism to protect the bank’s information systems, digital assets, channels etc. to avoid potential cyber threats.
The Ethical Hacking Lab was inaugurated by Ms. A Manimekhlai, Managing Director & CEO, Union Bank of India in the presence of Executive Directors, Mr. Nitesh Ranjan, Mr. Rajneesh Karnataka and Mr. Nidhu Saxena. In her remarks on the event, Ms. A Manimekhlai said, “Union Bank is adopting digital products in a big way. Efforts are being made to increase the digital facility through various new initiatives brought by the bank.
IT assets are increasingly exposed to the Internet. Keeping this in mind, our Bank has set up Ethical Hacking Lab to strengthen the cyber ecosystem. This is a significant milestone in making the digital banking experience safer while taking our cyber security journey forward.” Union Bank Cyber Security Center of Excellence (CCOE) in Hyderabad, in the process of setting up several cyber security centers to strengthen the security position of the bank and collaborate with cyber defense industries, government bodies etc. to implement new technologies Is.
श्री रामलीला महोत्सव Shri Ramlila Mahotsav का आयोजन
श्री रामसेवक सभा द्वारा कुरमांचली शैली पर आधारित श्री रामलीला महोत्सव (Shri Ramlila Mahotsav) का आयोजन 26सितंबर से 5अक्टूबर तक किया जाएगा ।श्री रामसेवक सभा भवन में 6अक्टूबर को राम राज्य भिषेक होगा ।5अक्टूबर को दशहरा के अवसर पर डी एस ए मैदान में रावण कुंभकरण के पुतला दहन के साथ भजन संध्या तथा राम रावण युद्ध होगा।इस बार रावण के छोटे पुतले को मल्लीताल बाजार में भी घुमाया जायेगा। मुख्य आकर्षण राम बारात भी होगी।।बाल कलाकारों द्वारा दो माह से तालीम के मध्यम तैयारी की है।प्रभात साह गंगोला कन्नू साह मनोज जोशी अजय कुमार नवीन बेगाना द्वारा तालीम संपन्न कराई गई ।रामलीला के मंचन की तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसमें मनोज साह मनोज जोशी जगदीश बावड़ी विमल चौधरी विमल साह भीम सिंह कार्की शामिल है। नैनीताल का दशहरा कुरमाचली शैली को प्रदर्शित करता है जिसमें आतिशबाजी का कार्यक्रम भी होगा । श्री रामसेवक सभा ने सभी को नवरात्रि के बधाई दी है तथा बाल कलाकारों के उत्साह वर्धन तथा भगवान राम की लीला हेतु सभी को आमंत्रित किया है
शोध छात्रा दिशा उप्रेती
डी एस बी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग की शोध छात्रा दिशा उप्रेती ने भीमताल में आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस में पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रथम पुरुस्कार जीता। फार्मेसी विभाग भीमताल तथा फार्मेसी एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधीय परियोजना के द्वारा दी दिवसीय कांफ्रेंस हुई।दिशा उप्रेती ने एंटीऑक्सीडेंट एंटीमाइक्रोबियल एंड केमिकल एनालिसिस ऑफ काकी कुकू ऑफ वेस्टर्न हिमालय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।दिशा उप्रेती डॉक्टर आशीष तिवारी तथा प्रो ललित तिवारी के निर्देशन में अपना शोध कार्य कर रही है। उन्हे यह पुरुस्कार भीमताल परिसर के निदेशक प्रो पी सी कविदयाल ने प्रदान किया ।उनकी सफलता पर प्रो एल एम जोशी प्रो संजय पंत प्रो एस एस बरगली प्रो राजीव उपाध्याय प्री नीता बोरा शर्मा प्रो एल एस लोधियाल डॉक्टर गीता तिवारी डॉक्टर नवीन पांडे डॉक्टर विजय कुमार सहित विभाग के प्रधायपको ने बधाई दी है।
बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम एवं अनुभव के इग्नू से एमबीए करने का सुनहरा अवसर
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा एमबीए प्रोग्राम को पूरी तरह से पुनर्गठित किया गया है। अब इस प्रोग्राम में प्रवेश लेना और भी आसान हो गया है। इसमें प्रवेश के लिए अब एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं है। प्रवेश के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि की स्नातक डिग्री उत्तीर्ण (आरक्षित श्रेणी के मामले में 45%) चाहिए। यह प्रोग्राम एआईसीटीई (AICTE) से मान्यता प्राप्त है। यह प्रोग्राम विभिन्न उद्योग जगत में काम करने वाले या उसमे काम करने के इच्छुक लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।
इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि इस कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि 2 वर्ष एवं अधिकतम 4 वर्ष है। यह प्रोग्राम पांच स्ट्रीम यथा मानव संसाधन प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन, संचालन प्रबंधन, विपणन प्रबंधन एवं सेवा प्रबंधन में उपलब्ध है। ये प्रोग्राम डिस्टेंस और ऑनलाइन दोनों ही मोड में उपलब्ध हैं। यह प्रोग्राम सेमेस्टर वार है जिसमे कुल चार सेमेस्टर हैं एवं प्रत्येक सेमेस्टर में सात कोर्स हैं तथा कुल क्रेडिट 116 हैं। प्रोग्राम का शुल्क केवल 15500 रुपये प्रति सेमेस्टर है। प्रोग्राम नए युवा स्नातकों को रोजगार दिलाने में एवं कामगारों की तरक्की के लिए अत्यंत लाभकारी है।
इग्नू में नए दाखिले की अंतिम तिथि 30 सितम्बर है जिसमें दिए गए लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ से प्रवेश लिया जा सकता है एवं पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 सितम्बर है जिसमें दिए गए लिंक https://onlinerr.ignou.ac.in/ से प्रवेश लिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देहरादून अथवा दूरभाष नंबर 0135- 2789200 पर संपर्क करें।
प्रो ललित तिवारी
समन्वयक इग्नू डीएसबी कैंपस नैनीताल
Ankita Bhandari Murder Case: 👉
https://bit.ly/3BGk02t
वनंत्रा रिजॉर्ट से रहस्मय ढंग से लापता अंकिता के पिताजी से CM की बात
Uत्तराखण्ड में खेलों को बढ़ावा देने तथा उत्तराखण्ड को पहचान दिलाने में मददगार
Rajiv Gandhi International Cricket Stadium Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रही रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज देखने पहुंचे