Save Uttarakhand : सुरक्षित, बेहतर और समृद्ध उत्तराखंड के लिए उत्तराखंड बचाओ आंदोलन का आगाज

Spread the love

Save Uttarakhand : सुरक्षित, बेहतर और समृद्ध उत्तराखंड के लिए उत्तराखंड बचाओ आंदोलन का आगाज

  • जगदीश भट्ट के पहल से उत्तराखंड को मिलने जा रहा है सामाजिक राजनीतिक संगठन का पहला विकल्प

देहरादून। जनता के द्वारा, जनता के लिए उत्तराखंड में प्रथम विकल की सोच एवं समाधान पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता श्री जगदीश भट्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के ज्वलंत Save Uttarakhand सभी मुद्दों पर मंथन किया गया जिसमें मुख्य रुप से उत्तराखंड में महिलाओं को असुरक्षित महसूस होना, पहाड़ों में जंगली जानवरों जैसे तेंदुए, भालू और जंगली सूअरों से जनजीवन एवं फसल सुरक्षा, सरकारी नौकरियों में धांधली एवं बंदरबांट, उत्तराखंड में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के ऊपर मंथन किया गया।

सुरक्षित, बेहतर और समृद्ध उत्तराखंड के लिए उत्तराखंड बचाओ आंदोलन का आगाज Save Uttarakhand Andolan begins for a safer, better and prosperous Uttarakhand
सुरक्षित, बेहतर और समृद्ध उत्तराखंड के लिए उत्तराखंड बचाओ आंदोलन का आगाज
Save Uttarakhand Andolan begins for a safer, better and prosperous Uttarakhand

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री जगदीश भट्ट ने कहा कि हम अपने सामाजिक राजनीतिक संगठन के माध्यम से उत्तराखंड में रोजगार का सृजन करना शुरू कर दिए हैं तथा हमारे इस मुहिम में हजारों युवा अभी तक जुड़ चुके हैं। हमारा लक्ष्य है कि आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हो जहां पर उत्तराखंड के विकास में हर वर्ग के लोगों का योगदान हो!

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो भी समस्याएं उत्तराखंड के अंदर है हम उनमें से कुछ समस्याओं के समाधान को लेकर सक्रिय रूप से लोगों से सलाह मशवरा कर रहे हैं तथा हम उसके निदान के ऊपर कार्य भी कर रहे हैं।  स्वरोजगार के लिए हम मुख्य रूप से पहाड़ों में खेती को बढ़ावा दे रहे हैं साथ ही साथ भैंस पालन, गाय पालन, बकरी पालन एवं मुर्गी पालन को भी किसानों को अपनाने के लिए बोल रहे हैं ताकि किसानों की आय में बढ़ोतरी हो और वह सब संपन्नता की ओर आगे बढ़े। वहीं कुछ चिन्हित जगह पर हम मछली पालन एवं मसालों की खेती, जड़ी बूटी की खेती को भी बढ़ावा दे रहे हैं ताकि लोग अपने जमीनों से अच्छी आय प्राप्त कर सकें।

Navratri 2022 : शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए CM ने दिवंगत अंकिता भण्डारी को श्रद्धांजलि दी

बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से उत्तराखंड का पहला विकल्प के रूप में एक सामाजिक राजनीतिक संगठन बनाने के लिए हामी भरी तथा सभी ने कहा कि हम जल्द ही अपने सामाजिक राजनीतिक संगठन के नामों की घोषणा करेंगे। इस बैठक में तारा दत्त भट्ट, मोहन ढोंड्रियाल, शेर सिंह बिष्ट , ओंकार सिंह कोली, हरीश खुल्बे, चारु तिवारी, रमेश शर्मा, उमेश चंद्र मठपाल, के एस मटियाली, अनूप चौहान, शशि बडोला एवं कमल ध्यानी ने भाग लिया।

Ankita Bhandari Murder: वनंत्रा रिजॉर्ट से रहस्मय ढंग से लापता अंकिता के पिताजी से CM की बात

मदर्स रेसिपी के बेहद कुरकुरे एवं अनोखे स्वाद वाले आलू और साबूदाना पापड़ से  इस बार नवरात्रि में अपने उपवास के भोजन को खास बनाएँ

·         ये पापड़ उपवास के लिए बिल्कुल सही हैं, जिनमें सेंधा नमक (रॉक सॉल्ट) का इस्तेमाल किया गया है

देहरादून– 24 सितंबर 2022: नवरात्रि हिंदुओं का बेहद पावन त्योहार है, और संस्कृत भाषा में इसका अर्थ नौ (नव) रातें (रात्रि) होता है जिसे लगातार नौ रातों तक मनाया जाता है। उत्तर भारत में रामलीला के साथ नवरात्रि मनाई जाती है – जिसमें थिएटरों, मंदिरों और अस्थायी रूप से तैयार किए गए मंचों पर प्रभु श्रीराम के जीवन को नाटक के स्वरूप में प्रस्तुत किया जाता है, जो हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित होता है। इस दौरान लोग उपवास रखते हैं और अपने खान-पान का बेहद खास ख्याल रखते हैं। उपवास की इस अवधि के दौरान लोग खाद्यान्न, अनाज और सामान्य नमक से परहेज करते हैं, और नवरात्रि के पावन त्योहार की इसी परंपरा को ध्यान में रखते हुए मदर्स रेसिपी ने बेहद कुरकुरे एवं स्वादिष्ट आलू और साबूदाना पापड़ बाजार में उतारे हैं, जिसे सेंधा नमक से तैयार किया जाता है।

उपवास के दौरान तलकर तुरंत तैयार किए जाने वाले मदर्स रेसिपी के ये खास पापड़ वाकई बेहद स्वादिष्ट नाश्ता हैं, जो किसी के लिए और सभी के लिए बिल्कुल सही हैं। साबूदाना पापड़ को Save Uttarakhand खास तौर पर उपवास के लिए बनाया जाता है, जिसमें साधारण नमक के बजाय सेंधा नमक (रॉक सॉल्ट) का इस्तेमाल किया जाता है। सेंधा नमक को सबसे शुद्ध नमक माना जाता है, और इसी वजह से उपवास के दौरान इसका सबसे ज्यादा उपयोग होता है। साबूदाना, उपवास रखने वाले ज्यादातर लोगों की पसंदीदा चीजों में से एक है। उपवास के दौरान आपको पोषक तत्वों का भी खास ध्यान रखना पड़ता है, और ऐसे समय में कार्ब्स से भरपूर साबूदाना हमारे शरीर को नई ऊर्जा देने में मदद करता है। मदर्स रेसिपी के पापड़ कई मायनों में अनोखे हैं – परंपरागत स्वाद वाले इस पापड़ को सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्रियों तथा स्वच्छ एवं अत्याधुनिक प्रक्रिया से तैयार किया जाता है, जो उपवास के दौरान आपके भोजन और नाश्ते को कई गुना बेहतर बना देता है। इसे बनाने का तरीका बेहद आसान है क्योंकि इस पापड को आप अपनी पसंद के तेल में तल सकते हैं। ये पापड़ बच्चों के लिए भी नाश्ते का एक बढ़िया विकल्प हैं।

हमारे सभी उत्सवों में खान-पान की भूमिका बेहद अहम होती है, इसलिए मदर्स रेसिपी Save Uttarakhand  हर मौसम और त्योहार के लिए अलग-अलग तरह के भारतीय व्यंजनों को पेश करती है। मदर्स रेसिपी के मौजूदा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में अचार, कुकिंग पेस्ट, इंस्टेंट मिक्स, भारतीय चटनी, पापड़, रेडी-टू-कुक, रेडी-टू-इट और हाल ही में बाजार में उतारे गए ग्लोबल एक्सोटिक सॉस शामिल हैं। इन सभी उत्पादों को बाजार की मौजूदा मांगों को ध्यान में रखते हुए बड़ी सावधानी से तैयार किया जाता है। नवरात्रि के इस पावन महीने में, मदर्स रेसिपी द्वारा उपवास के लिए तैयार किए गए आलू और साबूदाना पापड़ पर एक विशेष ऑफर दिया जा रहा है और ग्राहकों के लिए यह ऑफर केवल https://www.mothersrecipe.com/product-category/papad/ पर उपलब्ध है।

 

नंदा गौरा योजना (Under Nanda Gaura Yojna) के अंतर्गत 80 हज़ार लाभार्थी बालिकाओं को PFMS के माध्यम से ₹ 323 करोड़ 22 लाख की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया।

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्य सेवक सदन, मुख्यमंत्री आवास, देहरादून में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए नंदा गौरा योजना के अंतर्गत 80 हज़ार लाभार्थी बालिकाओं को PFMS के माध्यम से ₹ 323 करोड़ 22 लाख की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा *2017-18 सत्र की 5310 बालिकाओं, 2018 -19 सत्र की 460 बालिकाओं, 2019 – 20 सत्र की 1567 बालिकाओं, 2020 – 21 सत्र की 16210 बालिकाओं एवं 2021 – 22 सत्र की 56177 बालिकाओं, इस प्रकार से कुल 80 हज़ार वंचित लाभार्थि बालिकाओं को धनराशि का डिजिटल माध्यम से हस्तांतरण किया गया।

नंदा गौरा योजना के अंतर्गत 80 हज़ार लाभार्थी बालिकाओं को PFMS के माध्यम से ₹ 323 करोड़ 22 लाख की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया।
नंदा गौरा योजना के अंतर्गत 80 हज़ार लाभार्थी बालिकाओं को PFMS के माध्यम से ₹ 323 करोड़ 22 लाख की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस शुभ अवसर पर प्रदेश की बेटियों को धनराशि हस्तांतरण कर अपने को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं, उन्होंने कहा हमारी सरकार प्रदेश की प्रत्येक बालिकाओं के भविष्य को उत्कृष्ट, उज्जवल बनाने हेतु संकल्पित है, हमारी सरकार के संकल्प को पूर्ण करने में बेटियों का अहम योगदान है, आज प्रत्येक क्षेत्र में बेटियां एवं महिलाएं पुरुषों से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, सरकार द्वारा लिए गए प्रदेश को प्रत्येक क्षेत्र में आगे ले जाने के संकल्प में बेटियों का अहम योगदान रहेगा, उन्होंने कहा बेटियों के योगदान के बिना यह संकल्प कभी पूरा नहीं हो सकता, आज बेटियां मेहनत, परिश्रम के बल पर सफलता हासिल कर रही हैं,

उन्होंने कहा हमें अपने जीवन में विकल्प रहित संकल्प के मंत्र के साथ अपने सपनों को साकार करने में जुट जाना चाहिए, समय बहुत बहुमूल्य होता है जिसका सदुपयोग करना ही हमारे जीवन को सफल एवं सार्थक बनाएगा। मनुष्य के अंदर उसकी आत्मा में भगवान का वास होता है, हमें अपने अंदर की काबिलियत एवं अंदरूनी शक्ति को पहचानना बहुत जरूरी है। स्वयं की मदद करने वाले मनुष्य की हमेशा भगवान मदद करते हैं, उन्होंने कहा बड़ों का आदर एवं जिंदगी में अनुशासन का पालन करने वाला व्यक्ति हमेशा सफलता की ओर बढ़ता है।

नंदा गौरा योजना के अंतर्गत 80 हज़ार लाभार्थी बालिकाओं को PFMS के माध्यम से ₹ 323 करोड़ 22 लाख की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया।
नंदा गौरा योजना के अंतर्गत 80 हज़ार लाभार्थी बालिकाओं को PFMS के माध्यम से ₹ 323 करोड़ 22 लाख की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवंगत अंकिता भण्डारी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दुख की इस घङी में सरकार उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ है। उन्होंने कहा हमारी बेटियों के साथ होने वाली इस तरह की घटना मन में क्रोध पैदा करती है, उन्होंने कहा इस घटना के लिए जिम्मेदार दोषी लोगों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा, बेटियों के साथ अन्याय करने वाले लोगों की हमारे समाज एवं राज्य में कोई जगह नहीं है, उन्होंने कहा इस प्रकरण की तेजी से जांच करने के लिए एसआईटी का गठन किया जा चुका है तथा इस मामले में संलिप्त दोषी लोगों को शीघ्रता से सजा मिले इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने बेटियों के मान सम्मान को सरकार का मान सम्मान बताया, उन्होंने कहा प्रदेश की बेटियों का अपमान सरकार का अपमान होता है,

Poster Presentation: राष्ट्रीय कांफ्रेंस में डी एस बी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग की शोध छात्रा दिशा उप्रेती ने पोस्टर प्रेजेंटेशन में जीता प्रथम पुरुस्कार

उन्होंने कहा हमारी बेटी अंकिता भण्डारी पर हुए इस जघन्य अपराध की त्वरित एवम् निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करेगी जो इस प्रकार के घृणित कार्य को करने वाले अपराधियों के लिए एक नजीर साबित होगा। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के महा अभियान की शुरुआत की थी, यह नंदा गौरा योजना भी उसी परिपेक्ष में बालिकाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के रास्ते पर ले जाती है, उन्होंने कहा हमें हर लड़की के समग्र विकास में गतिशील प्रगति होना चाहिए, एक बालिका के पैदा होने से उसकी पढ़ाई एवं शादी होने तक सरकार हमेशा उसके साथ खड़ी रहती है, उन्होंने कहा प्रत्येक बालिका का अधिकार है कि उसकी क्षमता के विकास का पूरा मौका मिले, इसके साथ ही यह देव भूमि एवं देवियों की भूमि दोनों कहलाएगा।

 

nkita Bhandari Murder Case: 👉 https://bit.ly/3BGk02t वनंत्रा रिजॉर्ट से रहस्मय ढंग से लापता अंकिता के पिताजी से CM की बात

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि 2017-18 से 2021 -22 तक के नंदा गौरा योजना के अंतर्गत 80 हज़ार लाभार्थी बालिकाओं को PFMS के माध्यम से ₹ 323 करोड़ 22 लाख की धनराशि का डिजिटल माध्यम से हस्तांतरण किया गया है एवं इस वर्ष 2022 से सारी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्म से की जायेगी ताकि पात्र बालिकाओं को ये लाभ प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर ना कटाने पड़े, उन्होंने कहां बालिकाएं अपने कर्तव्य, एवं भविष्य में अपनी भूमिका एवं समाज को दे रहे योगदान को समझें। ताकि वह आने वाले समय में देश के साथ ही उत्तराखंड राज्य के विकास में अपना योगदान दें। इस दौरान कार्यक्रम में सचिव हरीश चंद्र सेमवाल अपर सचिव प्रशांत आर्य निदेशक संस्कृति वीणा भट्ट एवं अन्य लोग मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद