बधाई (Congratulation) हो : वीर चंद्र सिंह गढ़वाली वानिकी विश्वविद्यालय भरसार कुलपति प्रो अजीत कर्नाटक को उदयपुर राजस्थान के कृषि विश्विद्यालय का कुलपति नियुक्त होने पर खुशी व्यक्त की है
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली वानिकी विश्वविद्यालय भरसार के कुलपति प्रो अजीत कर्नाटक को उदयपुर राजस्थान के कृषि विश्विद्यालय का कुलपति नियुक्त होने पर खुशी व्यक्त की है | The Vice Chancellor of Veer Chandra Singh Garhwali Forestry University Bharsar has expressed happiness over the appointment of Prof Ajit Karnataka as the Vice Chancellor of Agricultural University Udaipur Rajasthan
Nanital: Kumaon University Teachers Association, Kuta has expressed happiness over the appointment of Prof. Ajit Karnataka, alumnus of Kumaon University DSB Campus and Vice-Chancellor of Veer Chandra Singh Garhwali Forestry University, Bharsar, as the Vice Chancellor of Udaipur Rajasthan Agricultural University and congratulated Prof. Karnataka. Is After the approval of the Governor of Rajasthan, Shri Kalraj Mishra, Principal Secretary Subir Singh issued the orders.
Congratulation- Kuta has called it the pride of Uttarakhand. After doing MSc in Zoology from Pre Karnataka DSB campus, he started his career in Ph.D and Pantnagar University, he has done administrative service in various positions there.
He has also been the Vice Chancellor of Pre Karnataka Doon University in the past. Kuta has expressed happiness with wishing a bright future for Pro Karnataka.
On behalf of Kuta, Prof. Lalit Tiwari, Dr. Vijay Kumar, Dr. Ritesh Sah, Dr. Suhail Javed, Dr. Deepika Goswami, Dr. Paini Joshi, Dr. Seema Chauhan, Dr. Ritesh Sah Dr. Nagendra Sharma and other professors expressed happiness. is expressed.
Kuta has congratulated and congratulated Anil Chauhan, retired Lieutenant General of Uttarakhand, on becoming the new CDS of the country.
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली वानिकी विश्वविद्यालय भरसार के कुलपति प्रो अजीत कर्नाटक को उदयपुर राजस्थान के कृषि विश्विद्यालय का कुलपति नियुक्त होने पर खुशी व्यक्त की है
कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय डी एस बी परिसर के पूर्व छात्र तथा कुलपति वीर चंद्र सिंह गढ़वाली वानिकी विश्वविद्यालय भरसार के कुलपति प्रो अजीत कर्नाटक को उदयपुर राजस्थान के कृषि विश्विद्यालय का कुलपति नियुक्त होने पर खुशी व्यक्त की है तथा प्रो कर्नाटक को बधाई (Congratulation) दी है।
राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र के अनुमोदन पश्चात प्रमुख सचिव सुबीर सिंह ने आदेश जारी किए। कूटा ने इसे उत्तराखंड का गौरव कहा है। प्री कर्नाटक डीएसबी परिसर से जंतु विज्ञान से एम एससी करने के बाद पी एच डी की तथा पंतनगर विश्वविद्यालय में अपना कैरियर सुरु किया वो वहा विभिन्न पदों पर प्रशासनिक सेवा कर चुके है।
पूर्व में प्री कर्नाटक दून विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके है। कूटा ने प्रो कर्नाटक के उज्ज्वल भविष्य कामना के साथ हर्ष व्यक्त किया है । कूटा की तरफ से, प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.रीतेश साह, डॉ.सुहैल जावेद, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.सीमा चौहान डॉक्टर रितेश साह डॉक्टर नागेंद्र शर्मा सहित अन्य प्राध्यापकों ने खुशी व्यक्त की है।कूटा ने उत्तराखंड के लेफ्टिनेंट जनरल अवकाश प्राप्त अनिल चौहान को देश का नया सी डी एस बनने पर बधाई एवम शुभकामनाएं (Congratulation) दी है।