मेगा स्वच्छता अभियान के तहत निरंकारी भक्तो ने चमकाया रेलवे स्टेशन(Railway Station)
देहरादून| प्रदूषण अन्दर का हो या बाहर का दोनों हानिकारक होते है, सद्गुरु माता सुदीक्षा जी के आह्वान पर पुरे भारतवर्ष में रेलवे स्टेशन (Railway Station), हॉस्पिटल, पार्क इत्यादि में सफाई अभियान चलाया गया |
इसी श्रृंखला में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रेलवे स्टेशन पर संत निरंकारी मंडल जोन मसूरी के समस्त सेवादल साध संगत एवं संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के लगभग 150 भाई बहनों ने झाड़ू पोछा और कूड़ा उठाकर और रेलिंग को साफ करके रेलवे स्टेशन को चमकाया, जोनल इंचार्ज श्री हरभजन सिंह जी स्थानिये संयोजक नरेश विरमानी जी कमेटी मेंबर नेगी जी ने पोछा लगा कर इस अभियान की शुरुआत करी|
सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महराज की देख रेख में हो रही है उन्होंने बताया की 30 सितम्बर को लगभग 100 सदस्यों का एक समूह रवाना
श्री हरभजन सिंह जी बताया की निरंकारी भक्त सदैव इन सभी सेवाओं के लिए तैयार रहते हैं, जहा निरंकारी सद्गुरु माता जी द्वारा ब्रह्मज्ञान को प्राप्त करने के उपरांत ही ऐसे दया भाव परोपकार वाले भाव मन में जागृत होते है , स्टेशन मास्टर, सुपरवाइज़र अन्य कर्मचारियों ने मिशन की भूरी भूरी प्रसंशा करी |
रविवारीय सत्संग कार्यक्रम की अध्क्षता करते हुए श्री हरभजन सिंह जी ने कहा की निरंकारी मिशन का 75वां संत समागम 16 नवंबर से 22 नवंबर 2022 तक होगा जिसकी व्यापक तैयारियां सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महराज की देख रेख में हो रही है उन्होंने बताया की 30 सितम्बर को लगभग 100 सदस्यों का एक समूह रवाना हुआ | समागम सत्य, प्रेम, करुणा, और दया का प्रतीक होगा यह समागम विश्व बंधुत्व एवं वसुधेव कुटुम्बकम एवं अनेकता में एकता को दर्शायेगा |
Nirankari devotees brightened railway station under mega cleanliness campaign
Dehradun| Pollution is internal or external both are harmful. On the call of Sadguru Mata Sudiksha ji, cleanliness campaign was conducted in railway stations, hospitals, parks etc. all over India.
In the same series, at the railway station of Dehradun, the capital of Uttarakhand, all Seva Dal Sadh Sangat of Sant Nirankari Mandal Zone Mussoorie and about 150 brothers and sisters of Sant Nirankari Charitable Foundation cleaned the railway station by sweeping the broom and cleaning the railing, zonal in-charge Mr. Harbhajan Singh ji local convener Naresh Virmani ji committee member Negi ji started this campaign by mopping.
Sadhguru Mata Sudiksha ji is under the supervision of Maharaj, she told that a group of about 100 members left on 30th September.
Shri Harbhajan Singh ji told that Nirankari devotees are always ready for all these services, where such compassionate feelings of benevolence are awakened in the mind only after attaining Brahma Gyan by Nirankari Sadguru Mata, Station Master, Supervisor and other employees. The mission was deeply appreciated.
Presiding over the Sunday Satsang program, Shri Harbhajan Singh ji said that the 75th Sant Samagam of Nirankari Mission will be held from November 16 to November 22, 2022, for which extensive preparations are being done under the supervision of Sadguru Mata Sudiksha Ji Maharaj. A group of 100 members left. The Samagam will be a symbol of Truth, Love, Compassion and Mercy.