Reduce Waste: सामुदायिक साझेदारी के माध्यम से कचरे को कम करने के लिए किया कार्यशाला का आयोजन

Spread the love

मेयर सुनील उनियाल गामा ने कट्स इंटरनेशनल संस्था और अभिव्यक्ति सोसाइटी के प्रयासों को सराहा

देहरादून। कट्स इंटरनेशनल की पहल पर ग्रीन एक्शन वीक इंडिया-2022 कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामुदायिक साझेदारी के माध्यम से कचरे को कम (Reduce Waste) करने के लिए जागरूकता को लेकर स्टेकहोल्डर्स कंसलटेंट मीट का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि माननीय मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा ने आयोजन के लिए अभिव्यक्ति सोसाइटी और कट्स इंटरनेशनल संस्था के प्रयासों की सराहना की।

रायपुर ब्लॉक ऑफिस के सभागार में मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि कचरा प्रबंधन (Reduce Waste) न केवल सरकार और नगर निगम की ही जिम्मेदारी है बल्कि इस दिशा में सभी का सहयोग और साझेदारी अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि लोगों को कचरा निस्तारण के लिए जागरूक कर ही हम आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ परिवेश उपलब्ध करवा पायेंगे। कचरा प्रबंधन के लिए कट्स इंटरनेशनल संस्था और अभिव्यक्ति सोसाइटी मुहिम को उन्होंने एक प्रशंसनीय पहल बताया।

जिला पंचायती राज अधिकारी एमएम खान ने कहा कि कचरे का घर पर ही निस्तारण किया जाना चाहिए। उन्होंने घर से निकलने वाले कचरे का विभिन्न तरीकों से प्रबंधन किये जाने के बारे में विस्तार से बताया। कई शहरों में कचरा प्रबन्धन को लेकर किये जा रहे सकारात्मक प्रयोगों के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी।

वेस्ट वॉरियर संस्था के प्रबन्धक नवीन कुमार सडाना ने कार्यशाला के आयोजकों को शुभकामनायें देते हुए वेस्ट वॉरियर के कार्यों को साझा किया गया। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से सहस्त्रधारा क्षेत्र के धनौला गांव में प्लास्टिक प्रबन्धन सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर में करीब सात गांवों के प्लास्टिक के कचरे का निस्तारण किया जाएगा।

Janta Mayor Sunil Uniyal Gama appreciated the efforts of Cutts International Organization and Expression Society
Janta Mayor Sunil Uniyal Gama appreciated the efforts of Cutts International Organization and Expression Society

इस अवसर पर दून नेचर एसोसिएशन भारत शर्मा, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से नीरज कठैत, बुक बैंक के प्रबन्धक आरिफ खान आदि विषय विशेषज्ञों ने भी अपने अनुभव साझा किये।

कार्यशाला के समापन पर खण्ड विकास अधिकारी रायपुर चक्रधर सेमवाल ने संस्था द्वारा पूर्व में आयोजित गतिविधियों के लिए स्कूली छात्रों को पुरस्कृत किया गया। अभिव्यक्ति की चेयरपर्सन दामिनी ममगाईं में कार्यशाला में शामिल सभी लोगों का आभार जताया। कार्यशाला का संचालन चतर सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर अभिव्यक्ति सोसाइटी की गीतांजलि ढौंढियाल, डॉ लक्ष्मी मिश्रा, वसीम खान आदि मौजूद रहे।

शॉपर्स स्टॉप ने देहरादून में अपने पहले स्टोर की शुरुआत की!

भारत के प्रमुख फैशन और सौंदर्य के ठिकानेशॉपर्स स्टॉप ने हिमालय की तलहटी– देहरादून में अपना पहला स्टोर खोला है यह नया स्टोरजो सेंट्रियो मॉल में स्थित हैइसका उद्देश्य भारत में फैशन को सबसे पहले अपनाने वाले ख़रीदारों की बढ़ती माँग को पूरा करना है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्रीश्री पुष्कर सिंह धामी ने औपचारिक रूप से इस स्टोर का उद्घाटन किया।

इस स्टोर की शुरुआत के बारे बोलते हुएश्री वेणु नायरकस्टमर केयर एसोसिएटप्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारीशॉपर्स स्टॉप लिमिटेड ने कहाहर नए स्टोर के खुलने के साथशॉपर्स स्टॉप उपभोक्ताओं के लिए इस ब्रांड के अनुभव को बेहतर बनाने का प्रयास करता है।

देहरादून जैसे प्रमुख बाज़ारजो अपनी स्टाइल की समझ के लिए जाने जाते हैंसमझदार ग्राहकों को इस ब्रांड द्वारा पेश की जाने वाले सर्वश्रेष्ठ उत्पादों को पेश करेंगे। हमें विश्वास है कि देहरादून में नया शॉपर्स स्टॉप स्टोर हमारी रिटेल क्षेत्र की प्रस्तुति को और भी सुदृढ़ करेगा।

इसके अतिरिक्तइस स्टोर की शुरुआत से इस शहर में त्योहारों का उत्साह और बढ़ जायेगाजिससे यह देहरादून में ख़रीदारी करने और आराम से समय बिताने वाली एक सबसे अधिक पसंद की जाने वाली जगह बन जायेगा।

शॉपर्स स्टॉप के ग्राहक देहरादून में शॉपर्स स्टॉप के संपूर्ण अनुभव का आनंद ले सकते हैंजिसमें पर्सनल शॉपर्स लाउंज तक पहुँच और व्यक्तिगत शॉपर्स इनस्टोर से फिट और साइज़िंग की सहायता शामिल है। वे बिना किसी परेशानी के लाउंज के ख़ाससाफ़सुथरे ट्रायल रूम्स में कपड़ों को पहनकर आज़मा सकते हैं। इसके अतिरिक्तयह स्टोर वाईफाई की मुफ्त सुविधा प्रदान करता हैयह बच्चों और बुज़ुर्गों के अनुकूल हैऔर विभिन्न प्रकार की खानेपीने की चीज़ों  की सुविधा भी प्रदान करता है।

देहरादून का पहला शॉपर्स स्टॉप का आकार लगभग 37,000 वर्ग फुट का हैजिसमें 500 से अधिक बेहतरीन अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय और विशिष्ट ब्रांडों के उत्पाद एक ही स्थान पर अनेकों श्रेणियों में फैले हुए हैं।इस नए स्टोर के साथइस ब्रांड ने 49 शहरों में 92 डिपार्टमेंट स्टोर्स में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर लिया है  इस स्टोर में जैक एंड जोन्सलीवाइज़सीलियोएंडवेरो मोडाओनलीजे जे किड्सएडिडासप्यूमारेनेहश पपीज़ओनली किड्स जैसे प्रमुख ब्रांड उपलब्ध हैं। इस स्टोर में ख़ूबसूरती के शहर के सभी दीवानों के लिए पहला मैक कॉस्मेटिक आउटलेट भी खोला गया है।

देहरादून के स्टोर की शुरुआत इस कंपनी की हर साल 10-12 स्टोर खोलने की योजना के अनुरूप है। शॉपर्स स्टॉप ने अपने इस नए आउटलेट के उद्घाटन के साथ ग्राहकों को एक असाधारण अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया है। तोख़रीदारी करने के लिए बिल्कुल नए शॉपर्स स्टॉप लोकेशन पर आयें!


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद