डोईवाला। देश के प्रधानमंत्री मोदी ने हरिद्वार लोकसभा की वर्चुअल जनसभा को संबोधित किया जिसमें डोईवाला विधानसभा के भानियावाला, रानीपोखरी , जोगीवाला में वर्चुवल माध्यम से विजय संकल्प रैली आयोजित की गई।
सोमवार को डोईवाला विधानसभा वासियों ने भारी संख्या में जनसभा में प्रतिभाग किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में विकास किया है। इससे पहले कांग्रेस की सरकार जब प्रदेश और देश दोनों जगह थी तो वह डबल ब्रेक की सरकार थी। जिसकी वजह से उत्तराखंड का विकास बाधित होता था। मोदी ने कहा कि यदि गलती से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ जाए तो वह केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर नहीं आने देगी वहां से आने वाली योजनाओं पर ब्रेक लगाने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि गंगा माँ को नहर बताने वाले आज उत्तराखंड में तुष्टिकरण का जहर घोलने का काम कर रहे है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने ऑल वेदर रोड ,रेलवे प्रोजेक्ट , आयुष्मान कार्ड, आदि कई लाभकारी योजनाओं की सौगात उत्तराखंड प्रदेश को दी है जिसमें अभी और भी कई कार्य होने बाकी हैं इसलिए प्रदेश की जनता से उन्होंने अपील की कि प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार को लाएं जिससे उत्तराखंड का चहुमुखी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि उन्हें उत्तराखंड की जनता पर पूरा भरोसा है की वह हमें अपना समर्थन और सहयोग देगी।
वर्चुअल रैली को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संबोधित किया व भानियावाला सभा स्थल पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर, विधायक प्रत्याशी बृज भूषण गैरोला विधानसभा प्रभारी संदीप गुप्ता पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, कार्यक्रम संयोजक सम्पूर्ण सिंह रावत सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।