धनोल्टी से आप पार्टी के प्रत्याशी अमिंदर बिष्ट ने मसूरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आखिर संविधान की जीत हुई है उनके द्वारा नो धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष को दल बदल कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई थी जिसको लेकर प्रीतम सिंह द्वारा 12 जनवरी को स्वयं ही अपने विधायक से इस्तीफा दे दिया है वहीं 15 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रीतम सिंह द्वारा भाजपा में शामिल होने के बाद दल बदल कानून का उल्लंघन किया था। उन्होंने कहा कि सत्य की जीत है संविधान और लोकतंत्र की जीत हुई है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही को सितंबर के माह में हो जाना चाहिए था परंतु ना तो भाजपा की सरकार और ना ही विपक्ष में बैठे कांग्रेस दलबदल को लेकर कार्रवाई करना चाहती थी क्योंकि दोनों ही एक दूसरे से मिले हुए हैं जिसको लेकर लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए उनके द्वारा विधानसभा में दल बदल कानून के तहत याचिका दायर की गई जिसके तहत उनके प्रीतम सिंह पंवार द्वारा कार्यवाही को देखते हुए विधायकी ये इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट हो गया है कि विधायक प्रीतम सिंह पंवार सितंबर से गैरकानूनी ढंग से विधायक पद पर बने हुए थे ।उनके ऊपर दलबदल विधायक लागू होता था जिसको लेकर उनको सितंबर से लेकर अब तक उत्तराखंड की जनता का पैसा जो उनके द्वारा विधायक निधि भत्ता आदि के रूप में लिया गया जो करीब 20 लाख रुपये होते है उसको तत्काल नैतिकता के आधार पर यह पैसा राजकोष में जमा कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के लिए लोकतंत्र और नैतिकता का कोई मायने नहीं रह गया है वर्तमान में कई भाजपा के नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं और कई कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं सभी नेता अपने स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं भाजपा और कांग्रेस को जनता से कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने 2017 से ही लोकतंत्र की परंपराएं को खराब करने का काम किया है उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस दोनों सगे भाई हैं और दोनों एक ही पार्टी में है जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं जबकि आम आदमी पार्टी आम जनता की है और जनता की बात करती है जबकि दोनों कांग्रेस और भाजपा जनता के खिलाफ काम कर अपने हित की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि 2022 उत्तराखंड में आप का है और इस बार प्रदेश में आप पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।