आम आदमी पार्टी डोईवाला विधानसभा में पांचवे चुनावी कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य ‘केतन’ के नेतृत्व में पार्टी के जोनल प्रभारी अमित कुमार ने किया गया । इस दौरान अठूरवाला विस्थापित क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने अपना कार्यालय खोलकर भाजपा की बेचैनी बढ़ा दी है। भाजपा को डोईवाला विधानसभा में बालावाला नकरौंदा और विस्थापित के अतिरिक्त कहीं भी उम्मीद नजर नही आ रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी तेजी से भाजपा के गढ़ में साफ तौर पर सेंध मारते हुए नजर आ रही है। कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।
जनता को संबोधित करते हुए पार्टी के जोनल प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि इस बार उत्तराखंड की महिलाओं ने उत्तराखंड में नव परिवर्तन लाना है लगातार भाजपा कांग्रेस के उत्तराखंड में सरकार रहने के बावजूद भी क्षेत्रीय जनता को ना तो अच्छे स्कूल मिल सके ना ही अच्छे अस्पताल इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य ‘केतन’ ने कहा कि उत्तराखंड में अच्छे सरकारी स्कूल और अच्छे अस्पताल में हर आदमी बेहतर सुविधाएं मिले हमारी प्राथमिकता रहेगी इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश शर्मा सरदार जसवीर सिंह, विजय पाठक, सरदार भजन सिंह, प्यारा सिंह, देवेंद्र सिंह, बलदेव सिंह, पुरुषोत्तम ,कश्मीरी लाल, नीलम चौहान, अनीता , विजेता देवी, बीना पंवार, सपना, सोना देवी, जगदंबा देवी, मेहरबान, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र प्रसाद मैखुरी, अंबा देवी, कमला देवी, कुसुम ,गुड्डी देवी ,मंजू शर्मा ,सुशीला देवी, उषा देवी ,भवानी देवी, भवानी चौहान, चावला चौहान , गीता देवी , सरोजिनी देवी , रेखा रावत ,लक्ष्मी देवी, आदि तमाम ग्रामीण मौजूद थे।