आत्मा (Aatma) का परमात्मा से मिलन एक अदभुत मिलन…

Spread the love

भगवान की सुन्दर-सुन्दर झांकियों के दर्शन से झूम उठे श्रोतागण…

देहरादून। षष्टम दिवस की कथा में आचार्य श्री नाथी प्रसाद उनियाल द्वारा सिद्धपीठ प्राचीन श्री शिव मन्दिर धर्मपुर चौक देहरादून में समस्त प्रभु भक्तों को कथा श्रवण कराई जिसमे भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोपियों की भावनाओं को देखते हुए बताया कि- भगवान श्रीकृष्ण गोपिया के संग रास रचना सिर्फ एक सांसारिक नृत्य का भाव बल्कि आत्मा (Aatma) का परमात्मा से मिलन एक अदभुत मिलन है।

krishana

भगवान श्रीकृष्ण गोपिया के संग रास रचना सिर्फ एक सांसारिक नृत्य का भाव बल्कि आत्मा (Aatma) का परमात्मा से मिलन एक अदभुत मिलन है।

वहीं कथा वाचक ने बताया कि अन्य कथाओं में भगवान द्वारा Aatma का उद्वार भी अधर्म का धर्म पर विजय होना है, कथा, विभाग में श्री कृष्ण रुकमणी के विवाह का उत्सव मनाया गया जिसके सुन्दर सुन्दर झांकियों के दर्शन से श्रोतागण भाव से झूम उठे।

prahalad and hiranyakashyap ki kahani

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अतिथि श्री अनिल गोयल, श्रीमती मुनिया पाल प्रेम पेटवाल श्री सचिन नारंग, श्री सिद्वार्थ अग्रवाल, श्रीमती पदमा गुप्ता, सत्या देवी, देवेश्वरी देवी, शान्ता देवी सेमवाल, अशोक कुमार एवं लक्ष्मण जी देवेन्द्र अग्रवाल, रामदास जायसवाल, श्री आत्माराम, दीपक शर्मा, प्रमोद शर्मा एवं सुनील कौशिक सहित क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्वाल उपस्थित रहे। आज के प्रसाद में श्री रमन गुप्ता जी का विशेष सहयोग रहा।

Krishna Janmashtami

कथा में यजमान श्री मा० विधायक खजान दास जी, राजेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, राम कुमार तायल, रमेश हुरला, हरीष हुरला, अशोक सूदी, सिद्वार्थ हुरला, श्रीमती कान्ता देवी शर्मा श्री अनिल शर्मा, रमन गुप्ता एवं अरूण अहुजा आदि रहे। भक्तों ने प्रभु के प्रति अपना प्रेम उठाला।

 

राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र

लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत आज कुल 75 मार्ग अवरूद्ध हुये तथा 140 मार्ग कल के अवरूद्ध थे अर्थात कुल 215 अवरूद्ध मार्गो में से 102 मार्गो को आज खोल दिया गया है। शेष 113 मार्ग अवरूद्ध है, जिसमें से 0 राष्ट्रीय राजमार्ग, 10 राज्य मार्ग, 03 मुख्य जिला मार्ग, 03 अन्य जिला मार्ग एवं 97 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध है। इसके अतिरिक्त पी0एम0जी0एस0वाई0 के अन्तर्गत आज 19 मार्ग अवरूद्ध हुये तथा 178 मार्ग कल अवरूद्ध थे अर्थात कुल 197 अवरूद्ध मार्गो में से आज 50 मार्गो को खोल दिया गया है, शेष 144 अवरूद्ध मार्गो को खोले जाने की कार्यवाही गतिमान है। वर्तमान में राष्ट्रीय राज मार्गों पर 0 मशीने, राज्य राजमार्गो पर 25 मशीने, मुख्य जिला मार्गो पर 11 मशीने, अन्य जिला मार्गो पर 09 मशीने, तथा ग्रामीण मार्गो पर 105 मशीने, कुल 150 मशीने कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त पी0एम0जी0एस0वाई0 के मार्गो पर 27 मशीने लगायी गयी है।

Cloudburst in dehradun Uttarakhand2

ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत राज्य के जनपदों में विद्युत आपूर्ति सुचारू है। जिला चमोली, पौड़ी, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग के क्षेत्रों में वर्षा के कारण कई ग्रामों में विद्युत व्यवस्था बाधित चल रही है। जिला चमोली में गाडतक, द्रोणागिरी ग्रामों में जब तक लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड कार्य नहीं कराया जाता है तब तक उक्त ग्रामों में विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं किया जा सकता हैं। वर्तमान तक राज्य में कुल 428 ग्रामों में विद्युत बाधित थी। जिसमें से 311 ग्रामों की विद्युत आपूर्ति पूर्णरूप से सुचारू कर दी गई हैं। शेष 117 ग्रामों में विद्युत आपूर्ति हेतु कार्य किया जा रहा है।

Cloudburst in dehradun Uttarakhand2

Cloudburst in dehradun Uttarakhand2जल संस्थान के अन्तर्गत आपदा से पेयजल योजनाआें के क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल योजना से सुचारू जलापूर्ति उपलब्ध कराये जाने हेतु शाखाओं के अन्तर्गत कार्यरत प्रशिक्षित फिटर एवं बेलदार तैनात किये गये हैं। आपदा की  स्थिति में, पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु विभिन्न शाखाओं में 71 विभागीय टैंकर उपलब्ध हैं एवं 219 किराये के पेयजल टैंकर चिन्हित हैं। राज्य के अन्तर्गत वर्ष 2022 में दैवीय आपदा/अतिवृष्टि से वर्तमान तक कुल 975 पेयजल योजनायें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिनमें से 950 पेयजल योजनायें अस्थायी व्यवस्था से चालू कर दिया गया हैं।  शेष 25 ( टिहरी कीर्तिनगर-23, देहरादून-1, बागेश्वर-1) योजनाओं को चालू किये जाने की कार्यवाही प्रगति पर हैं। वर्तमान तक प्राप्त सूचनानुसार विगत 03 दिवस के भीतर दैवीय आपदा/अतिवृष्टि से 28 पेयजल योजनायें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनमें से 03 पेयजल योजनाओं को अस्थायी व्यवस्था से चालू कर दिया गया है। शेष 25 योजनाओं को चालू किये जाने की कार्यवाही प्रगति पर हैं।

कृषि विभाग के अन्तर्गत जनपद पौड़ी के विकासखण्ड यमकेश्वर के अन्तर्गत विभिन्न ग्राम में अतिवृष्टि से कुल 21.80 है0 कृषि भूमि प्रभावित हुई है जिसमें 13.90 है0 सिंचित तथा 7.90 है0 असंचित कृषि भूमि शामिल हैं।

उक्त विकासखण्ड में प्रभावित क्षेत्र में 1.50 है0 कृषि भूमि पर फसलों की क्षति 50 प्रतिशत से अधिक तथा 20.30 है0 में 33 प्रतिशत से अधिक क्षति हुई है।
क्षति का कारण अतिवृष्टि के फलस्वरूप बाढ़ से भूमि का कटाव तथा कृषि भूमि पर मलवा आना है।

सिंचाई विभाग के अन्तर्गत 19.08.2022 को मध्य रात्रि में जनपद देहरादून में आयी अतिवृष्टि के कारण सिंचाई विभाग की विभिन्न नहरें एवं बाढ़ कार्य को भारी नुकसान हुआ है। विकासखण्ड राजयपुर एवं डोईवाला के ग्रामीण क्षेत्रों में 4 नहरों के हैड एवं नहरों को भारी क्षति हुई है एवं 8 बाढ़ कार्यो को भी नुकसान हुआ है। बाढ़ का पानी कम होने पर दैवीय आपदा क्षतिग्रस्त नहरों एवं बाढ़ कार्यों को पुनः मरम्मत कर लिया जायेगा।

Cloudburst in Uttarakhand 16

Cloudburst in Uttarakhand 9
Cloudburst in Uttarakhand 2

विगत 24 घंटो मे एसडीआरएफ द्वारा किये गए रेस्क्यू कार्य का विवरण।

  1. जनपद टिहरी पोस्ट घनसाली एसडीआरएफ टीम को बताया गया कि घनसाली नदी मे 06 बैल फंसे हुई है उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम घटनास्थल लिए रवाना हुई व गायों को सकुशल सुरक्षित बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।
  2. जनपद पौड़ी गढ़वाल एसडीआरएफ टीम श्रीनगर को सूचना मिली की गोदी कोठार गाँव मे एक मकान पहाडी से नीचे बह कर दब चुका है व एक महिला मकान के मालबे मे दबा होना बताया गया हे सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई व रेस्क्यू अभियान चलाया गया की व सर्चिंग अब भी जारी है।
  3. जनपद पौड़ी पोस्ट कोटद्वार थाना कोटद्वार द्वारा सूचना प्राप्त हुई की पांचवा मील जगह की खाई मे 1 मोटरसाइकिल वाहन मे सवार 2 व्यक्ति वाहन सहित नीचे खाई मे गिर गए। उक्त सूचना मिलते ही ेकति टीम तत्काल घटनास्थल  पर पहुंची व दोनों व्यक्तिओं तक पंहुचा गया व रोप स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकाला गया व 108 एम्बुलेंस की माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
  4. जनपद पौड़ी पोस्ट ऋषिकेश ढालवाला एसडीआरएफ बटालियन द्वारा सूचना प्राप्त हुई की शिव विला व आरंयम रिसोर्ट मे 30 लोग फंसे हे एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक सचिन रावत के हमराह टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई व बचाव रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया व रोप के माध्यम से रिवर क्रासिंग द्वारा लोगो को सुरक्षित स्थान पर पर ले जाया गया।
  5. जनपद टिहरी एसडीआरएफ बटालियन रिजर्व टीम को सूचना प्राप्त हुई की गवाड़ गाँव मे दो लोगो के शव व पांच लोगो के दबे होने की सुचना मिली है व सर्चिंग अब भी जारी है।
  6. जनपद रुद्रप्रयाग पोस्ट सोनप्रयाग द्वारा थाना सोनप्रयाग द्वारा सूचना समय 9रू55 बजे को प्राप्त हुई की गौरीकुंड के पास एक कंडी वाला लगभग 200 फिट गहरी खाई मे गिर गया उक्त सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई व एसडीआरएफ टीम खाई मे पैदल मार्ग द्वारा व्यक्ति तक पंहुचा गया व घायल व्यक्ति बेहोश व घायल था व घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर के माध्यम से पैदल मग द्वारा खाई से बाहर निकाला गया व 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
  7. 7 जनपद देहरादून पोस्ट ऋषिकेश ढालवाला एसडीआरएफ बटालियन द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सौडा सरुली नामक जगह पुल टूट जाने के कारण तीन लोग नदी मे बह गये थे उक्त सूचना मिलते ही ेकति डीप डाइविंग टीम मोके पर पहुंची व सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया व एक व्यक्ति का शव ढूंढ निकाला जिसका नाम संजय राय पुत्र श्री लाल चन्द, उम्र – 45, निवासी भगत सिंह कालोनी देहरादून।

एनडीआरएफ द्वारा किये गए रेस्क्यू कार्य का विवरण।

  1. जनपद टिहरी के तहसील-धनोल्टी अंतर्गत ग्राम-ग्वाड़ में 18 कि0मी0 पैदल रास्ता तय कर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे एन0डी0आर0एफ0 के बचाव दल।
  2. ग्राम -पी.पी.सी.एल. में एन0डी0आर0एफ0 बचाव दल। खोज का कार्य किया जा रहा है जिसमें वर्तमान समय तक 47 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
  3.  मालदेवता तथा जंगल गदेरा रिजोर्ट में फंसे लोगों को टीम द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। जिस पर फंसे हुये लोगों ने एन0डी0आर0एफ0 की आभार व्यक्त किया।

दून में तबाही का खौफनाक मंजर | Cloudburst maldevta in dehradun uttarakhand buried a live #Cloudburst

 

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद