Agriculture Loan | सहकारी समितियों के माध्यम से कृषि ऋण सुविधाओं का लाभ उठाएं
Agriculture Loan – बैंक द्वारा जनपदों में अपनी शाखाओं में एवं बहुउद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समितियों के माध्यम से प्रदत्त निम्न सुविधाओं का लाभ उठाएं-
दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत बैंक तथा एम्पैक्स द्वारा लघु, सीमान्त, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले एवं सामान्य कृषकों को कृषि कार्य एवं कृषियेत्तर कार्यों यथा पशुपालन, जड़ी-बूटी उत्पादन, सगन्ध पादप, कृषि प्रसंस्करण आय से संबंधित कार्यकलापों हेतु ऋण रु. 3,00,000.00 (तीन लाख रुपया) तक तथा स्वयं सहायता समूह को रु. 5,00,000.00 (पांच लाख रुपया) तक ब्याज रहित ऋण (शून्य प्रतिशत की दर से) की सुविधा मध्यकालीन ऋण वितरण योजना के अन्तर्गत प्रदान की जा रही है।
दुग्ध उत्पादकों, पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों हेतु किसान क्रेडिट कर्ज (kisan credit loan)
दुग्ध उत्पादन, पशुपालन एवं मत्स्य पालन में कार्यशील पूँजी हेतु बैंक द्वारा वित्तमान अनुसार अनुदान ब्याज राशियों के सी.सी. बनाये जा रहे हैं।
दीनदयाल सहकारिता किसान कल्याण योजना अन्तर्गत बैंक द्वारा बहुउद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समिति के माध्यम से
दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत कृषकों की उत्पादन आय दोगुनी करने के उद्देश्य से लघु, सीमान्त, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले एवं सामान्य कृषकों को कृषि हेतु समिति के माध्यम से रु. 1,00,000.00 (एक लाख रुपया) तक का ब्याज रहित (शून्य प्रतिशत की दर से) अल्पकालीन ऋण प्रदान किया जा रहा है।
Khichdi Bhoj | माघ मास में DSB Campus में खिचड़ी भोज का आयोजन
दीनदयाल सहकारिता किसान कल्याण योजना अन्तर्गत बैंक तथा बहुद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समिति के माध्यम से मध्यकालीन ऋण वितरण
मध्यकालीन विविध ऋण वितरण योजना
राज्य सरकार द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सहकारिता विभाग द्वारा मध्यकालीन सामान्य एवं विविधीकरण ऋण योजना लागू की गई, जिसके तहत समितियों के माध्यम से दुधारू पशु क्रय हेतु, ग्रामीण क्षेत्रों में परचून की दुकान हेतु, मेडिकल स्टोर खोलने, मकान मरम्मत एवं सदस्यों के बच्चों की शिक्षा हेतु, बीमारी के उपचार आदि प्रयोजन हेतु ऋण की सुविधा प्रदानकी जा रही है।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अन्तर्गत वित्तपोषण
राज्य सरकार द्वारा उद्यमशील युवाओं एवं कोविड-19 के कारण अन्य राज्यों से आये स्थानीय प्रवासियों को स्वयं के व्यवसाय क्षेत्र में रु. 10,000.00 (दस हजार रुपया) तक तथा विनिर्माण क्षेत्र के उद्यम के लिए रु. 20,00,000.00 (बीस लाख रुपये) तक के अनुदान युक्त ऋण वितरण किये जा रहे हैं।
उपरोक्त योजनाओं के अतिरिक्त बैंक द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं यथा- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (छत्स्ड), वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार, मुख्यमंत्री नैनो, प्रधनमंत्री स्वनिधि, मुख्यमंत्री मोटर साइकिल-टैक्सी योजना आदि योजनाओं के अन्तर्गत ऋण सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त बैंक में डिजटलीकरण की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। Agriculture Loan
रुपे कार्ड एवं ए.टी.एम.
बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को रुपे कार्ड एवं कृषकों हेतु के.सी.सी. कार्ड (ए.टी.एम.) की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिससे किसी भी बैंक के ए.टी.एम. से धनराशि आहरित की जा सकती है।
माइक्रो ए.टी.एम.
बैंक की शाखाओं में ए.टी.एम. एवं अन्य में माइक्रो ए.टी.एम. की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिसके द्वारा किसी भी बैंक के ए.टी.एम. कार्ड से लेन-देन किया जा सकता है।
एस.एम.एस. अलर्ट सुविधा
बैंक के खाताधारकों को किसी भी प्रकार के लेन-देन पर एस.एम.एस. अलर्ट सुविधा दी जा रही है।
प्रधानमंत्री बीमा योजनान्तर्गत जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा बीमा योजना एंव अटल पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। बैंक की मुख्य शाखाओं में लॉकर सुविधा अन्य बैंकों की अपेक्षा कम किराये पर उपलब्ध है। Agriculture Loan